Move to Jagran APP

मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 6735 परीक्षार्थी हुए शामिल

शिवहर। मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को निर्धारित छह परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Feb 2019 11:05 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 11:05 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 6735 परीक्षार्थी हुए शामिल
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 6735 परीक्षार्थी हुए शामिल

शिवहर। मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शनिवार को निर्धारित छह परीक्षा केंद्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा ली गई। इस दौरान कुल 6735 परीक्षार्थी उपस्थित पाए गए जबकि 120 गैरहाजिर रहे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा की चाक- चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। वहीं डीएम अरशद अजीज का काफिला निरीक्षण करता देखा गया। मुख्यालय से 5 किलोमीटर पूरब स्थित रामखेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डीएम श्री अजीज ने कक्षों, वीक्षकों एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं केंद्राधीक्षक मो. अबू जफर को आवश्यक एहतियात बरतने सहित अन्य निर्देश दिए। मौके पर एसपी संतोष कुमार, एसडीओ आफाक अहमद भी मौजूद थे। परीक्षा केंद्रों की स्थिति आज निम्नवत रही। नबाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर पहली पाली में 971 में 19 परीक्षार्थी शामिल हुए वहीं दूसरी पाली में कुल 922 में 18 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले। वहीं रामखेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुशहर केंद्र पर पहली पाली में पंजीकृत 673 में 7 तो दूसरी पाली में 657 में 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केंद्राधीक्षक दीपक ¨सह के अनुसार पहली पाली में 444 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 8 अनुपस्थित पाए गए जबकि दूसरी पाली में 419 परीक्षार्थियों में 11 परीक्षार्थी केंद्र तक नहीं पहुंचे। इसी तरह आदर्श मध्य विद्यालय केंद्र में प्रथम पाली में 478 में 9 अनुपस्थित पाए गए। जबकि दूसरी में भी 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे जबकि 499 ने परीक्षा दी। इधर चमनपुर मध्य विद्यालय केंद्राधीक्षक फ•ाले आलम के अनुसार पहली पाली में 385 एवं दूसरी पाली में 391 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दोनों पालियों में मिलाकर आज 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इधर पिपराही रोड स्थित ज्ञानालोक पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 463 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाएगए। वहीं दूसरी पाली में 433 उपस्थित एवं 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। - परीक्षा के दौरान छात्रा की तबीयत बिगड़ी आज तीसरे दिन मध्य विद्यालय चमनपुर परीक्षा केंद्र पर कक्ष संख्या 4 की एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। केंद्राधीक्षक फ•ाले आलम ने तत्क्षण इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। मामले की जानकारी डीएम अरशद अजीज को दी गई। उन्होंने अविलंब सीएस को एंबुलेंस एवं दवा सहित चिकित्सक भेजने का निर्देश दिया। महज 10 मिनट में डॉ. कौशिक उक्त परीक्षा केंद्र पहुंचे वहीं छात्रा को आवश्यक दवाईयां दी। कुछ अंतराल के बाद उक्त छात्रा की स्थिति सामान्य हो गई। वहीं शेष समय में उसने अपनी परीक्षा भी दी। - शहर में जाम की स्थिति परीक्षा के दौरान शहर में अतिरिक्त दबाव देखा जा रहा है। पाली की समाप्ति के पश्चात हर चौराहे पर वाहनों खासकर बाइक की रेलमपेल दिखाई दे रही है। जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। - शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालति मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित है। सुखद बात यह भी है आज परीक्षा का तीसरा दिन गुजर गया कहीं से किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है। हालांकि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं। वीक्षकों को चेतावनी दी गई है कि अगर कदाचार की शिकायत मिली तो पहली गाज संबंधित वीक्षक पर ही गिरेग

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.