Move to Jagran APP

सकारात्मक उर्जा के साथ मानव श्रृंखला में हों शामिल: डीएम

शिवहर। जल- जीवन- हरियाली नशामुक्ति बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण बिहार को वैश्विक पहचान मिलने जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 18 Jan 2020 12:03 AM (IST)Updated: Sat, 18 Jan 2020 06:15 AM (IST)
सकारात्मक उर्जा के साथ मानव श्रृंखला में हों शामिल: डीएम
सकारात्मक उर्जा के साथ मानव श्रृंखला में हों शामिल: डीएम

शिवहर। जल- जीवन- हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण बिहार को वैश्विक पहचान मिलने जा रही है। उक्त बातें डीएम अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में आहूत प्रेसवार्ता में कही। वहीं जिलावासियों का आह्वान किया कि सकारात्मक उर्जा के साथ मानव श्रृंखला का हिस्सा बनें और अपने लोगों को भी इसके मायने समझाएं। प्रस्तुत प्रेस वार्ता में आयोजन की तैयारी की जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रशासन अपने स्तर से हरसंभव तैयारी को मूर्त रुप दे रहा है लेकिन इसमें जन भागीदारी स्वत:स्फूर्त हो तो जिला शिवहर के लिए गौरव की बात होगी। बताया कि रविवार छुट्टी का दिन है लेकिन इस दिन एक इतिहास रचने का जज्बा होना आवश्यक है। बताया कि 19 जनवरी 20 को जिले में 113 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का लक्ष्य है। जिले के पड़ोसी मातृजिला सीतामढ़ी से धनकौल में अपनी श्रृंखला जुड़ेंगी। वहीं दूसरा सिरा उत्तरी भाग अशोगी बाजार के समीप सुप्पी प्रखंड से संबद्ध होगा। इधर मुजफ्फरपुर जिले का जुड़ाव दक्षिणी छोर नरवारा में होगा जबकि पश्चिम की ओर पड़ोसी जिला पूर्वी चंपारण से हम बेलवा घाट के समीप जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त एनएच 104 होकर लालगढ़ की तरफ भी उपमार्ग में मानव श्रृंखला बनाकर जिला वासी इस मुहिम को अपना समर्थन देंगे।

prime article banner

मुख्यालय स्थित जीरो माइल चौक पर मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री सह सूबे के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह होंगे। आयोजन सफल हो इसके लिए हर एंगल से तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। सुरक्षा को ले पुलिस प्रशासन पूरी चौकस रहेगी। सभी पीएचसी/ एपीएचसी न सिर्फ खुले होंगे वरन वहां आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की मुस्तैदी रहेगी। एसपी संतोष कुमार ने कहा कि यह मानव श्रृंखला जाति, धर्म एवं संप्रदाय से परे संपूर्ण मानवता के हित के लिए आयोजित है। इसलिए इसमें सबकी सहभागिता होगी वहीं भरोसा जताया कि आयोजन ऐतिहासिक होगा। कहा कि तय समयावधि 11.30 से 12.00 बजे के बीच बड़े वाहनों का परिचालन अमूमन बंद रहेगा। अनिवार्य सेवाएं मसलन एंबुलेंस या मरीज को ले जाने वाले निजी वाहनों को वैकल्पिक पास देते हुए गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। मौके पर डीएम, एसपी के अलावा प्रिट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी प्रतिनिधि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.