Move to Jagran APP

कारगिल शहीद के पंचायत बखार चंडीहा में संपर्क सड़क का अभाव

पुरनहिया प्रखंड के पश्चिमोत्तर भाग में बसा बखार चंडीहा पंचायत आज भी विकास की दौर में सबसे पिछले पायदान पर है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 01:11 AM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 01:11 AM (IST)
कारगिल शहीद के पंचायत बखार चंडीहा में संपर्क सड़क का अभाव
कारगिल शहीद के पंचायत बखार चंडीहा में संपर्क सड़क का अभाव

शिवहर। पुरनहिया प्रखंड के पश्चिमोत्तर भाग में बसा बखार चंडीहा पंचायत आज भी विकास की दौर में सबसे पिछले पायदान पर है। करीब 17 वर्ष पूर्व पंचायती राज व्यवस्था शुरू होने बाद भी अपेक्षित विकास नजर नहीं आता। उक्त बातें पंचायतवासियों ने शुक्रवार को दैनिक जागरण के गांव की पाती के लिए आहूत चौपाल में कही। कहा कि अलबत्ता बीते 2016 के पंचायत चुनाव के बाद स्थिति काफी बदली नजर आती है। बता दें कि बखार चंडीहा पंचायत कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि चंडिहा गांव उनकी जन्मभूमि है। इस गांव को छोड़कर पंचायत में शामिल अन्य गांव मसलन चिरैया का एक भाग, गढ़वा टोला , बखार, पिपराढ़ी पुनर्वास, तुरहा टोला, मिश्र टोला एवं कोठियां टोलावासियों को अभी भी विकास का इंतजार है। यहां की सबसे बड़ी समस्या संपर्क पथ की है। जो सड़कें हैं भी वह कच्ची है। जिस होकर गुजरना हमेशा परेशानी भरा है क्योंकि सूखा हो धूल परेशान करती है वहीं बरसात हुआ तो कीचड़। जो शायद पंचायतवासियों की नियति बन गई है। पक्की सड़क पर चलना यहां के टोलावासियों को नसीब नहीं है। शिक्षा व्यवस्था की बाबत ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत क्षेत्र में 3 मध्य विद्यालय एवं 4 प्राथमिक विद्यालय हैं। जबकि एक भी हाईस्कूल नहीं होने से इलाके के बच्चियों को काफी परेशानी होती है। वहीं पंचायत में स्वास्थ सुविधा, शुद्ध पेयजल, ¨सचाई, पशु स्वास्थ सुविधा सहित अन्य समस्याएं आम हैं। संपर्क पथ का हो निर्माण

loksabha election banner

स्थानीय मुखिया प्रेमा देवी के आवास पर लगी चौपाल में लोगों ने अपनी बातें खुलकर रखी। वहीं मुखिया के कामकाज को संतोषजनक बताया। चिरैया टोले गढ़वा निवासी मोहन बैठा कहते हैं कि बागमती बांयें तटबंध से उनके टोले तक सड़क की सुविधा आज तक नहीं है। वहीं रामप्रवेश ठाकुर ने कहा कि जल जमाव से निपटने के लिए नाली और छोटे पुल पुलियों का निर्माण जरुरी है। चौपाल में गांव के स्कूल का भी बात चली जिसमें बताया कि पिपराढी़ जमाल स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है। कहा कि बिजली के लिए तार, पोल एवं ट्रांसफर्मर लगाने का कार्य मानक के अनुसार न होने से विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। चंडीहा निवासी सुशांतशेखर द्विवेदी ने कारगिल शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के स्मारक तक सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण की मांग रखी। वहीं राजीव द्विवेदी ने चंडीहा से बसंत जगजीवन बाजार तक जानेवाली संड़क निर्माण की मांग रखी। गणेश राम ने कहा कि वार्ड 04 से बांध तक सड़क बने ताकि अनुसूचित जाति टोला को सड़क सुविधा मिल सके। संपर्क पथ का हो निर्माण मुखिया प्रतिनिधि रामानंद झा ने पिपराढी़ पुनर्वास से चंडीहा गांव तक जाने वाली मुख्य संपर्क सड़क के निर्माण की मांग रखी ।ताकि पिपराढी़ पुनर्वास, बखार का सर्वागींण विकास हो सके। क्योंकि यह स्थिति 1979 से बनी हुई है सड़क न होने से गांव में बेटे- बेटियों की शादी करने से लोग कतराते हैं। मरीज को समय पर इलाज नहीं होने से असमय चल बसते हैं। अत: पंचायतवासी जन प्रतिनिधि एवं प्रशासन से संपर्क सड़क की समस्या खत्म करने की मांग करते हैं। कहते हैं गांव के युवा दीपेन्द्र कुमार झा ने पिपराढी़ पुनर्वास में स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करने की मांग डीएम एवं सिविल सर्जन के समक्ष चौपाल के माध्यम से रखी। जिसका सर्मथन उप मुखिया अवधेश प्रसाद , भिखारी ठाकुर, मायानंद झा आदि ने किया। अजय पासवान ने पीएम आवास योजना से अनुसूचित जाति को लाभ देने की मांग की ।

पिपराढ़ी पुनर्वास गांव के रमेश प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि पंचायत में कार्य जरूर हुआ है।लेकिन हमारी मांग हैं कि संपर्क सड़क की सुविधा देकर मेजर चंद्र भूषण द्विवेदी को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करे। युवाओं को रोजगार एवं पंचायत से आवागमन की सुविधा सुलभ बनाते हुए अदौरी- खोरी पाकड़ बागमती नदी पुल का निर्माण जल्द कराए ।ताकि युवा एवं श्रमिकों को रोजगार मिल सके ।सकल सहनी बताते हैं कि अभी और काम होना बाकी है। - कहते हैं मुखिया मुखिया प्रेमा देवी का कहना है कि पंचायत में बीते दो वर्षों में कई विकास कार्य हुए हैं। वहीं 130 चापाकल देकर आम लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मुहैया करवाना, पंचायत भवन का सौंदर्यीकरण, चार स्कूलों में मिट्टी भराई, 80 लाभुकों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाना, करीब 500 परिवारों में शौचालय की सुविधा मुहैया करवाना , वार्ड 1, 6, 11, 12, 13 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल का कार्य सहित अन्य विकास कार्य किए हैं।

आंकड़ो में पंचायत

कुल आबादी - 8938

कुल मतदाता - 6261

महिला मतदाता - 2906

पुरूष मतदाता - 3355

¨लग अनुपात - 896

साक्षरता दर - 45.78

महिला - 38.79

पुरूष - 51.95

कुल परिवारों की संख्या - 20


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.