Move to Jagran APP

कमीशनखोर जाएंगे सीधे जेल : सुमो

एनडीए की सरकार में मोदी के नेतृत्व में देश हरपल विकास की ओर अग्रसर है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Oct 2018 01:01 AM (IST)Updated: Sun, 07 Oct 2018 01:01 AM (IST)
कमीशनखोर जाएंगे सीधे जेल : सुमो
कमीशनखोर जाएंगे सीधे जेल : सुमो

शिवहर। एनडीए की सरकार में मोदी के नेतृत्व में देश हरपल विकास की ओर अग्रसर है। सरकार अंतिम व्यक्ति तक की समस्याओं के निदान को प्रयासरत है। वहीं विकास में बाधा उपस्थित करनेवाले हरगिज बख्शे नहीं जाएंगे। उक्त बातें सूबे के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शनिवार की शाम मुख्यालय स्थित गांधीनगर भवन के मंच से कही। युवा संकल्प सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने कहा कि फिजां बदलने की ताकत युवाओं में है। अगर युवा ठान लें तो देश दुनिया की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जन धन योजना, उज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, घर घर बिजली, जैसी तमाम विकासपरक योजनाओं से देश का परि²श्य बदल गया है।हमारी ओर विकसित राष्ट्र भी सम्मान के साथ देखते हैं। भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम का भी बखान किया। कहा कि मोदी राज में सैनिकों के हआथ बंधे नहीं हैं दुश्मन को सबक सिखाने की खुली छूट है। इस दौरान सुशील मोदी ने सर्जिकल स्ट्राईक की भी चर्चा की। सम्मेलन में मौजूद लोगों को सावधान किया कि सरकार प्रायोजित योजनाओं के लाभुकों से अगर कोई कमीशन मांगता है तो खुलकर शिकायत करें कमीशनखोर को सीधे जेल भेजा जाएगा। किसी तरह के कमीशन देने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई ऐसी हिमाकत करता है। जिला शिवहर के ओडीएफ होने पर प्रसन्नता जताई वहीं कहा कि सरकार की योजना हर घर शौचालय की है अगर किसी की लापरवाही से शौचालय नहीं बन पआया है तो यथाशीघ्र बनवाकर सरकार प्रदत्त प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें। इसमें कहीं अड़चन आए तो सीधे जिलाधिकारी से शिकायत करें। बिजली को लेकर लोगों से रायशुमारी की और कहा कि शायद ही कोई गांव या टोला बचा है जहां बिजली नहीं पहुंची है। कहा कि विकास के तीन मुख्य आयाम हैं जिसे दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं एनएच 104 की निर्माण गति धीमी होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस संबंध में पथनिर्माण मंत्री से बात करूंगा वहीं अगर समय सीमा के भीतर सड़क निर्माण कार्य संपन्न नहीं हुआ तो संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पीएम मोदी ने गरीबी देखी है,वे गरीबों की पीड़ा समझते हैं। कहा कि जनधन खाता खाताधारी की आकस्मिक मौत हो जाने पर आश्रित को सरकार दो लाख रुपये की सहायता राशि देगी। अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला शिवहर भले ही छोटा पिछड़े जिला में शुमार है लेकिन यहां का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। उन्होने स्वाधीनता संग्राम में तरियानी छपरा के शहीदों को याद कर नमन किया। कहा कि यहाँ की धरती देश की अस्मिता की परख एवं सुरक्षा करना जाधती है। बताया कि 2019 का चुनाव भारत की तकदीर तय करेगा। अब फैसला आपको करना है कि आप कैसा भारत चाहते हैं। मौके पर सुबे के सहकारिता मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री राणा रणधीर ¨सह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के सफल नेतृत्व में हमारा भारत विकसित देशों के समकक्ष खड़ा होने की स्थिति में है। हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसमें करीब 11 करोड़ कार्यकर्ता समाज के अंतिम व्यक्ति तक की खबर रखते हैं। विरोधी नहीं चाहते कि देश आगे बढ़े जबकि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देश निरंतर आगे बढ़ता रहे। युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हौसला बुलंद हो तो सफलता चलकर आती है। आगामी चुनाव में युवाओं को अपनी शक्ति देशहित में लगाने का संकल्प कराया। सांसद रमादेवी ने कहा कि बीते साढ़े 4 वर्षों में देश हर रोज विकास की ओर एक कदम आगे बढ़ रहा है। यह क्रम निरंतर जारी रहनेवाला है। इस दौरान सांसद ने अपने कार्यकाल में हुए विकासपरक कार्यों का उल्लेख किया। कहा कि अगर देश को आगे ले जाना चाहते हैं तो देश की कमान विकास के अग्रदूत पीएम मोदी को देनी होगी। मौके पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने युवाओं को सकारात्मक राजनीति में अपनी भूमिका निभाने पर बल दिया। इस दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुनील कुमार ¨पटू ढाका के पूर्व विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, रीगा के पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक पवन जायसवाल, लालबाबू प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, रामनरेश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय सहित जिला भाजपा की पूरी टीम व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.