Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Dates 2026: अब डेढ़ माह तक नहीं सुनाई देगी शहनाई की गूंज, नए साल में 5 फरवरी से फिर शुरू होगी शादियां

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 03:56 PM (IST)

    अब अगले डेढ़ महीने तक विवाह समारोह नहीं होंगे, जिससे शहनाई की गूंज शांत रहेगी। शुभ मुहूर्त न होने के कारण मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। विवाह 5 फरवरी ...और पढ़ें

    Hero Image

    हिंदू पंचागों में शादी के मुहूर्त। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, दिघवारा। शनिवार से सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए शुक्रास्त और खरमास दोनों के एक साथ प्रभावी रहने के कारण मांगलिक कार्यों पर लगभग डेढ़ माह का विराम लग गया। हालांकि मुस्लिम समाज में लग्न का दौर शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, पिपरा गांव निवासी आचार्य पंडित राकेश मिश्रा ने बताया कि शुक्र अस्त व खरमास लगने के कारण शादी विवाह नहीं हो सकेंगे। दो फरवरी को शुक्र उदय के बाद ही शहनाई सुनाई देगी।

    हिंदू पंचागों में शादी के मुहूर्त छह दिसंबर तक हैं। बताया कि 11 दिसंबर को शुक्रास्त व 16 दिसंबर को खरमास लगने के कारण शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। शादी-विवाह के लिए गुरु और शुक्र ग्रह का उदित होना आवश्यक है।

    खरमास के कारण 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक शुभ कार्य नहीं होंगे। नए साल में शादी का योग जनवरी के बजाए फरवरी से शुरू हो रहा है। 15 जनवरी को खरमास समाप्त होने के बावजूद शादियों की शहनाइयां नए साल में 5 फरवरी से ही गूंजेंगी। पंडित राकेश मिश्रा के अनुसार वर्ष 2026 में ज्येष्ठ अधिकमास पड़ रहा है।

    इस दौरान दो माह ज्येष्ठ रहेगा। ऐसे में शादी-विवाह जैसे शुभकार्य नहीं होंगे। 17 मई से 15 जून और 16 जून से 14 जुलाई के बीच ज्येष्ठ माह रहेगा। इसके बाद 25 जुलाई से 20 नवंबर के बीच चातुर्मास में भगवान श्री हरि चार महीने के योग निंद्रा में चले जाएंगे।

    भगवान विष्णु के जाग्रत नहीं होने की स्थिति में भी लग्न आदि कार्य नहीं होते है। चातुर्मास, देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी के बीच होती है।

    शादियों की तिथियां (Wedding Dates 2026)

    फरवरी : 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26 :

    मार्च : 1, 3, 4, 7, 8, 9, 11, 12

    अप्रैल : 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28, 29

    मई : 1, 3, 5, 6, 7, 8, 13, 14

    जून : 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29

    जुलाई : 1, 6, 7, 11

    नवंबर : 21, 24, 25, 26

    दिसंबर : 2, 3, 4, 5, 6, 11, 12