Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: दसवीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या, भटकेसरी और चाईपाली गांव में तनाव; पुलिस बल तैनात

    By rajeev kumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 02:12 AM (IST)

    जलालपुर में हाई स्कूल के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इससे भटकेसरी और चाईपाली गांव में तनाव है। आरोपित किशोर चाइपाली गांव के रहने वाले हैं ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    दसवीं के छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।

    सारण, जेएनएन। जलालपुर हाई स्कूल में दसवीं के छात्र आदित्य कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दिए जाने के बाद भटकेसरी एवं चाईपाली गांव में तनाव व्याप्त हो गया। आरोपित किशोर चाइपाली गांव के रहने वाले हैं जबकि मृत छात्र भटकेसरी गांव का रहने वाला है। घटना से आक्रोशित लोगों ने शाम में आरोपित छात्र के घर पर पहुंचकर हंगामा किया। दोनों गांव के बीच में तनाव को देखते हुए सभी वरीय अधिकारी गांव में पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम राजेश मीणा और एसपी धूरत सायली सांवलाराम हत्या के बाद उत्पन्न हालात को जानने के लिए भटकेसरी गांव में पहुंचे। गांव में काफी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है। दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृत छात्र जदयू नेता और माधोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार मिश्र का भांजा है।

    कोचिंग में हुआ था विवाद

    जानकारी के मुताबिक भटकेसरी गांव के रहने वाले टुनटुन तिवारी के 15 वर्षीय पुत्र आदित्य की चाकू गोदकर स्कूल के छात्रों ने कोचिंग के विवाद को लेकर हत्या कर दी। स्कूल कैंपस में हुई घटना के बाद शिक्षक फरार हो गए। लोगों द्वारा एनएच को जाम कर हंगामा किया गया और स्कूल में तोड़फोड़ की। शाम में दोनों गांव के बीच काफी तनाव व्याप्त हो गया।

    गांव में पुलिस बल तैनात

    तनाव को देखते हुए कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद एवं सदर एसडीओ अरुण कुमार पुलिस बल के साथ गांव में तैनात हैं। इसके बाद डीएम राजेश मीणा एवं एसपी धूरत सायली सांवलाराम गांव में पहुंची और हालात का जायजा लिया। गांव में स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।

    इस संबंध में एसपी ने बताया कि छात्र की हत्या के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और स्कूल में तोड़फोड़ किया। सड़क जाम भी किया गया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल कैंप कर रही है। दो छात्र को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। दोनों छात्र नाबालिग हैं। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का उद्भेदन कर लिया जाएगा। कोचिंग में किस बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हुआ था, इसकी भी जानकारी ली जा रही है।