Sonpur News: सोनपुर में दिल दहलाने वाली घटना..., मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेलकर्मी की हत्या; दफ्तर के पार्क में मिला शव
Sonpur News सोनपुर डीआरएम कार्यालय परिसर में स्थित पार्क के अंदर इंजीनियरिंग डिस्पैच कार्यालय के लिपिक 56 वर्षीय निभाई चंद मंडल का शव शुक्रवार की देर रात मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आननफानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा दिया। मृत लिपिक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।
जागरण संवाददाता, छपरा। Sonpur News: सोनपुर डीआरएम कार्यालय परिसर में स्थित पार्क के अंदर इंजीनियरिंग डिस्पैच कार्यालय के लिपिक 56 वर्षीय निभाई चंद मंडल का शव शुक्रवार की देर रात मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आननफानन में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा दिया। मृत लिपिक के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था।
मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या
इससे प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनकी हत्या की गई है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। शव को लेकर हरिहरपुर थाने के साथ आये मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस के पास बताया कि शुक्रवार की दोपहर दो बजे उनकी बात अपने पिता से हुई थी, लेकिन तीन बजे के बाद मोबाइल पर रिंग होने के बावजूद काल रिसीव नहीं हो रहा था। इस वजह से सभी सशंकित हो गए और उनकी खोज शुरू कर दी।
परिसर पार्क में स्टीम इंजन के समीप अचेत अवस्था में देखा गया
रात करीब 10 बजे डीआरएम सोनपुर के कार्यालय परिसर में स्थित पार्क में स्टीम इंजन के समीप उन्हें अचेत अवस्था में देखा गया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और हरिहरनाथ थाने के सहयोग से रेल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उन्हें जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया। राहुल ने बताया कि उनके पिता के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और चेहरा और गले पर जख्म के निशान थे, जिससे प्रतीत होता है कि उनकी हत्या कर शव को वहां फेंका गया था।
ये भी पढ़ें