Move to Jagran APP

Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेले में शाम ढलते ही रंगीन हो जाता नजारा, थिएटर से लेकर चिड़‍िया बाजार तक दिखती रौनक

Sonpur Mela 2022 सोनपुर मेला में शाम ढलते ही रंगीन हो जाता नजारा। तस्‍वीरें देखकर आप भी नहीं छोड़ पाएंगे यहां आने का लालच। थिएटर गर्म कपड़े की दुकानें और मेले में कला संस्‍कृति विभाग का मंच बन रहा आकर्षण का केंद्र

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Wed, 16 Nov 2022 02:20 PM (IST)Updated: Wed, 16 Nov 2022 05:04 PM (IST)
Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेले में शाम ढलते ही रंगीन हो जाता नजारा, थिएटर से लेकर चिड़‍िया बाजार तक दिखती रौनक
Sonpur Mela 2022: सोनपुर मेले में खूब उमड़ रहे लोग। जागरण

संवाद सहयोगी, सोनपुर (सारण)। Sonpur Mela 2022: विश्वविख्यात हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का सरकारी तौर पर उद्घाटन तो गत छह नवंबर को ही हो गया था, लेकिन मेला अब परवान चढ़ रहा है। मेले में अब लगभग सारे स्‍टाल सज गए हैं। थिएटर शुरू हो गए हैं, जहां डांसरों को देखने के लिए खूब लोग उमड़ रहे हैं। शाम ढलते ही रंगीन रोशनी से पूरा मेला परिसर जगमग हो जाता है। मेला में कई साल के अंतर पर इस बार चिड़‍िया बाजार भी लगा है।

loksabha election banner

फिल्‍मी गानों पर देर तक झूमे लोग

मेले के मुख्य मंच से पर्यटन विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने अपनी बेहतरी प्रस्तुति से समा बांध दिया। इस दौरान बिहार की सुप्रसिद्ध गायिका शिखा सिंह राजपूत एवं सूर्य प्रताप सावन ने अपनी मधुर आवाज में कई फिल्मी गानों की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

पनिया के जहाज से पलटनिया...

गायिका ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत फिल्म साजन के गीत बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम से की। इसके बाद उन्होंने सईयां ले गई जिया तेरी पहली नजर, सूफी गीत मेरे रस्के कमर तूने पहली नज़र जब नजर से मिलाई मजा आ गया के अलावा भोजपुरी लोकगीत पनिया के जहाज से पलटनिया बनी अईह पिया, फिल्म नदिया के पार का युगल गीत कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया गाकर खूब तालियां बटोरीं।

भोजपुरी फिल्‍मों के गाने गाए

इसके बाद उन्‍होंने अपने जमाने के मशहूर भोजपुरी गीत लाली लाली होंठवा से बरसे ललईया हो कि रस चुएला जइसे अमवा के मोजरा से रस चुएला, भोजपुरी फिल्म प्रतिज्ञा का युगल गीत मन के संवरिया बन गइल तू चुपके से इ का कइल तू, नस नस में तू गईल समाई डाल देल परेशानी में, अजब के रोग लगा दिहलअ ए राजा हमके जवानी में... आदि गाने प्रस्‍तुत किए। 

हिंदी गीतों पर भी झूमे श्रोता

इस तरह आशिकी का असर छोड़ जाऊंगा एवं नीले नीले अंबर पे चांद जब आए आदि गानों की प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इनेके अलावा लोक गायिका विभा सिन्हा सहित अन्य कलाकारों ने अपनी गायिकी से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर पर्यटन विभाग एवं सारण जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.