Move to Jagran APP

ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

छपरा। त्याग व बलिदान के त्योहार मोहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था व सामाजिक सछ्वाव बनाए रखने को ले रविवार को जलालपुर, इसुआपुर, मढ़ौरा, तथा रिविलगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 11:49 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 11:49 PM (IST)
ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य
ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

छपरा। त्याग व बलिदान के त्योहार मोहर्रम के मौके पर शांति व्यवस्था व सामाजिक सछ्वाव बनाए रखने को ले रविवार को जलालपुर, इसुआपुर, मढ़ौरा, तथा रिविलगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें जिला प्रशासन के दिशा निर्देश से मौजूद लोगों को अवगत कराया गया। जिसमें अफवाह से बचने, शराब का सेवन वर्जित होने तथा माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। बताया गया कि ताजिया निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए अपने थानाध्यक्ष के पास आवेदन जमा करना होगा। हर ताजिया के साथ लालसेंस होल्डर चलेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जुलूस निकालने वाली समिति के दस वॉलेंटियर के नाम पता व मोबाइल फोन नंबर थाना पुलिस के जमा कराना होगा।

loksabha election banner

संसू, जलालपुर के अनुसार जलालपुर थाना परिसर में मोहर्रम के अवसर पर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अमिता ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी जनप्रतिनिधियो ,मस्जिद के मौलाना ,समाजसेवी व गणमान्य लोग शामिल हुए। इस मौक पर मुखिया अशोक कुमार सिह, रमन ¨सह, मनोज मिश्र आदि मौजूद थे।

संसू, इसुआपुर के अनुसार मोहर्रम के मद्देन•ार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रखंड के गण्यमान लोगों के अलावा सभी लाइसेंस धारी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अर¨वद पासवान ने की। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ अजय कुमार ठाकुर ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही वही थाना थानाध्यक्ष ने लोगो से शांति पूर्ण मुहर्रम मनाने की अपील की। बैठक में बीडीओ कुमुद कुमार,जिला परिषद सदस्य गीतासागर राम, पूर्व मुखिया राजकिशोर ¨सह, विजय ¨सह, श्रीभगवान बैठा, लु़कमान अली,उमेश्वर ¨सह,छविनाथ ¨सह, अजमल रहमानी,अरशद रहमानी,सूफी विजय राय,गोला अंसारी, दीदार अंसारी,संजय प्रसाद,रामबाबू राय,गुड़ु अंसारी,श्यामजी, चंचल प्रसाद,रियाजुद्दीन अंसारी,रेयाज खान आदि शामिल थे।

संसू, मढौरा के अनुसार , गौरा ओपी परिसर में मुहर्रम तथा विश्वकर्मा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी म अकबर की अध्यक्षता में की गई। इस मौके पर दोनों समुदाय के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। जिसमें लालबाबू सिह, मुखिया प्रतिनिधि बबलु ¨सह, धीरज ¨सह, सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुमार, कल्याणजी, प्रवीण कुमार ¨सह, फैज अब्दुल्ललाह, कयामुद्दीन आदि शामिल थे,संसू, रिविलगंज के अनुसार, मोहर्रम (ताजिया) के मद्देनजर रिविलगंज थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक ने की। बैठक में ताजिया के प्रत्येक अनुज्ञप्ति धारकों से ताजिया निकालने का रूटचार्ट तथा दस-दस वॉलेंटियर के नाम एवं मोबाइल नंबर की मांग की गई। निर्णय लिया गया कि ताजिया का जुलूस एवं अखाड़ा शान्तियुक्त तथा नशामुक्त होना चाहिए तथा थाना को दिए गए अपने रुट चार्ट के अनुसार ही ताजिया निकलना चाहिए। बैठक में उपस्थित लोगों को यह भी निर्देश दिया गया कि ताजिया के दरम्यान शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा, सौहार्द-सहिष्णुता बनाए रखना होगा । साथ ही संवेदनशील जगहों एवं शरारती तत्वों पर पैनी नजर भी रखनी होगी। बैठक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार,संजय कुमार ,मायाशंकर ¨सह, मुख पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, विजय शंकर ¨सह, परमात्मा ¨सह, जिला पार्षद लियाकत अली, नजमा खातुन,शंभू पाण्डेय, चांदकिशोरी ¨सह, अभय ¨सह, सरोज शर्मा, मेंहदी आलम,रहमत अली,मुख्तार अली,नसीम,शब्बीर खां आदि शामिल हुए।

हमारे बनियापुर संसू के अनुसार सहजितपुर तथा बनियापुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार तथा राम विनय पासवान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुहर्रम पर्व को शांति एवं सछ्वावपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने को थानाध्यक्ष ने अपील किया। इस बैठक में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य सहित गणमान्य लोगो ने भाग लिया। बैठक में अली मिया, नसबुल हक, रणजीत राय, सरोज राय; शहीद हुसैन, रामनाथ राय, अहमद हुसैन सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

मकेर संसू के अनुसार मोहर्रम को ले थाना परिसर मकेर के प्रांगण में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष शम्भू नाथ ¨सह की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में आगामी 21सितम्बर को होने वाली मोहर्रम का त्योहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने को ले चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मकेर में कुल 15 लाइसेंस धारी अखाड़ा हैं जिनके प्रमुख को दो दिनों के अंदर अपना लाइसेंस रिन्यूअल कराने हेतु थाना में आवेदन दें। बैठक में पूर्व मुखिया शैलेश शर्मा, मो अरमान,निरंजन शर्मा,सु¨चद्र साह, मो. जफर, सोहैल रिजवी, मो. मुस्ताक,संजय ¨सह सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

पानापुर संसू के अनुसार थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इलाके के दर्जनों गणमान्य लोगों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मोहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों सम्प्रदाय के लोग ऐसा कोई काम न करे जिससे एकदूसरे की धार्मिक भावना आहत हो।थाना क्षेत्र में कही भी शांति भंग होने की आशंका हो इसकी सूचना अविलम्ब स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें। बैठक में मशरक इंस्पेक्टर उमेश कुमार ,अंचल निरीक्षक महेंद्र राम पूर्व मुखिया राजनारायण ¨सह ,महम्मद कासिम धनश्याम राय,रामचंद्र राय सहित दोनों समुदाय के दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.