Bihar News: छपरा में बड़ा हादसा, मेले में आर्केस्ट्रा डांस के दौरान एक घर का छज्जा गिरने से 50 लोग घायल; Photos
Bihar News बिहार के सारण जिले में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक महावीरी मेले में एक घर का छज्जा गिरने से कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे में घायल हुए सभी लोगों को इलाज के लिए इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
संवाद सूत्र, इसुआपुर (सारण)। इसुआपुर बाजार पर मंगलवार की देर रात में महावीर झंडा मेला के दौरान सजे एक मंच के समीप करकटनुमा घर का एक छज्जा टूटकर गिर गया। इस हादसे में करीब 10 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, 40 से 50 लोगों को मामूली चोट लगी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को इलाज के लिए इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कई लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इसुआपुर महावीर झंडा मेला में पुरसौली अखाड़ा के सामने बाबा लाल दास मठिया परिसर में बने मंच के समीप टीन का शेड अचानक टूट कर गिर गया। उससे वहां पर मौजूद 40 से 50 लोग घायल हो गए।
सभी घायल लोग का प्राथमिक उपचार इसुआपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है। सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं। इस दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
इस छज्जे के गिरने से घायल हुए कई लोग। हादसे में घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया।
घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने ही घायल हुए लोगों को बचाने में मदद की।
हादसे के दौरान एक घायल युवक।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, महावीर झंडा मेले में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। इस आर्केस्ट्रा को देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी।
इसी वजह से कई लोग घरों की छत और छज्जे पर खड़े हुए थे। भीड़ के अधिक लोड के कारण करकट गिर गया और दुर्घटना हो गई।
तत्काल राहत सेवा उपलब्ध कराई गई
मेले को लेकर काफी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। यहां डॉक्टरों की भी तैनाती थी। इसके कारण तत्काल ही रहता सेवा उपलब्ध करा दी गई और कोई हताहत नहीं हुआ।
एहतियात के तौर पर बिजली को भी शाम से ही काट दिया गया था, क्योंकि महावीर मेले में लोग झंडा लेकर चलते हैं और कच्चे बांस के संपर्क में आने से बिजली का करंट लग सकता था।
इसलिए घटना के वक्त गांव के आसपास अंधेरा भी था। केवल पंडाल एवं आर्केस्ट्रा के संचालन के पास जनरेटर से निजी स्तर पर बिजली सप्लाई की जा रही थी।
यह भी पढ़ें
Bihar Crime: पांच दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हुई थी महिला, ससुराल लौटने पर ग्रामीण बने हैवान; सारी हदें कर दी पार
Patna News: बेउर जेल का कुख्यात कैदी PMCH से फरार, दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार; 8 सस्पेंड