Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: लालू के खास दोस्त के बेटे ने आरजेडी से दिया इस्तीफा, 14 मई को इस पार्टी में होंगे शामिल

    Updated: Sun, 05 May 2024 08:30 AM (IST)

    Bihar News आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के खास दोस्त प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने शनिवार को आरजेडी से इस्तीफा दे दिया। 14 मई को वह नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ज्वॉइन करेंगे। रणधीर सिंह टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। बता दें कि रणधीर सिंह के पिता प्रभुनाथ सिंह फिलहाल जेल में बंद हैं और उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

    Hero Image
    लालू यादव के खास दोस्त के बेटे ने दिया इस्तीफा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar Political News Today: महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से राजद का टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे पूर्व सांसद एवं राजद के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ सिंह के पुत्र एवं पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने आखिरकार लालू यादव (Lalu Yadav) की आरजेडी का दामन छोड़ दिया। वह 14 मई को अपने समर्थकों के साथ जदयू में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजगंज सीट से महागठबंधन ने कांग्रेस को दिया टिकट

     उन्होंने शनिवार को छपरा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। मालूम हो कि गठबंधन में महाराजगंज सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। कांग्रेस ने यहां से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश प्रसाद सिंह को प्रत्याशी बनाया है।  उन्होंने पहले निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन उन्होंने एकाएक अपना निर्णय बदलते हुए जदयू का दामन थामने का निर्णय लिया है।

    रणधीर सिंह ने पिता के योगदान को किया याद

    राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार में जब राजद तीन सीट पर था तब से हमारे पिता प्रभुनाथ सिंह तीन से 23 सीटों पर पहुंचाए थे, लेकिन अब हम 2025 के विधान सभा चुनाव में इसका बदला लेंगे और प्रमंडल में महागठबंधन को जीरो पर ला कर रख देंगे। मालूम हो कि रणधीर सिंह राजद के टिकट पर छपरा से विधायक रह चुके हैं।

    यह भी पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार तो ऐसे न थे! मुस्लिम वोट बैंक पर आरजेडी को खूब सुनाया; सियासत तेज

    Tejashwi Yadav: दर्द से कराह रहे तेजस्वी ने दिया भावुक संदेश, हेल्थ पर दी ताजा जानकारी; क्या आज करेंगे रैली?