Move to Jagran APP

फर्जी जजमेंट पर शिक्षक बनने में लगे अभ्यर्थियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

छपरा। सारण के एकमा प्रखंड में अपीलीय प्राधिकारी के फर्जी जजमेंट के आधार पर शिक्षक बन

By Edited By: Published: Sat, 17 Sep 2016 02:49 AM (IST)Updated: Sat, 17 Sep 2016 02:49 AM (IST)
फर्जी जजमेंट पर शिक्षक बनने में लगे अभ्यर्थियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी

छपरा। सारण के एकमा प्रखंड में अपीलीय प्राधिकारी के फर्जी जजमेंट के आधार पर शिक्षक बनने के प्रयास में लगे 87 अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। एकमा शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ ने फर्जी ढ़ंग से शिक्षक बनने का दावा करने वाले अभ्यर्थी पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है, जल्द ही नियोजन इकाई शिक्षक अभ्यर्थी के दिये गये शपथ पत्र के आधार पर इनपर नामजद प्राथमिकी दर्ज होगी। फर्जी ढ़ंग से शिक्षक बनने का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिससे शिक्षा विभाग से लेकर अपीलीय प्राधिकार के कार्य पर कई सवाल खड़े हो गये है। यह खुलासा पटना हाई कोर्ट के उस आदेश पर हुआ है, जिसमें हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग से जिला शिक्षक अपीलीय प्राधिकार के वाद संख्या 164/ 11 के जजमेंट पर अग्रेतर कार्रवाई के संबंध में शपथ पत्र की मांग की थी। जिसमें शपथ पत्र देने के बाद एकमा के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करने में जुट गये है।

loksabha election banner

जज ने कहा जजमेंट की कापी फर्जी

एकमा शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा जजमेंट के संबंध में सत्यापित कापी मांगने के बाद अपीलीय प्राधिकार के वर्तमान जज ने अपीलीय पदाधिकारी के तत्कालीन पीठासीन पदाधिकारी ब्रजनंदन प्रसाद से जानकारी मांगी। उन्होंने जवाब में जो कहा इससे भूचाल आ गया। पूर्व पीठासीन पदाधिकारी ने कहा है किच् इसकी सच्चाई मूल अभिलेख के अवलोकन से ही ज्ञात होगी। वैसे में यह स्पष्ट करता हूं कि जब तक मैं अपने कार्यवधि में छपरा में पदस्थापित रहा उस अवधि के अतंर्गत इतनी बड़ी संख्या में नियोजन का आदेश कभी नहीं दिया है। अत: यह आदेश जिसकी छायाप्रति भेजी गयी है पूर्णत: सन्देहास्पद है। मैने आदेश में वर्णित बिन्दुओं को पढ़ा। जिसमें किसी तथ्य को नियोजन प्रक्रियाओं के कागजातों के साथ विस्तृत रूप से उल्लेखित नहीं किया गया है। जो स्पष्ट करता है कि इस छाया प्रति का आदेश मेरे द्वारा लेखापित नहीं कराया गया है। मेरे द्वारा 11 सितंबर 13 का आदेश दर्ज है जो स्पष्ट नहीं करता है कि किस पदाधिकारी को यह प्रतिलिपि भेजी गयी है, अगर किसी पदाधिकारी को भेजी गयी होती तो उनके पदनाम के साथ चि¨न्हत होता, जो नहीं है। जो अलग संदेह उत्पन्न करता है। इसके अलावा हस्ताक्षर को भी मेरे हुबहू बनाने का प्रयास किया गया है जो मेरे हस्ताक्षर जैसा नहीं हुआ है। हस्ताक्षर के नीचे लिखे गये तिथि की हैन्डराइ¨टग मेरी नहीं है।

क्या है मामला

सारण जिले के एकमा प्रखंड में 2008 में 91 शिक्षकों की रिक्ति थी। जिसमें बहाली को ले जिला अपीलीय प्राधिकार के वाद संख्या 164/11 फर्जी जजमेंट की कापी के आधार पर 87 अभ्यर्थियों ने नियोजन के लिये हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। अपीलीय प्राधिकार के वर्ष 2013 के जजमेंट के आधार पर कोर्ट ने अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसकी जांच में यह पूरा मामला सामने आया है। यह बात भी सामने आई है कि अपीलीय प्राधिकार ने इस तरह का कोई आदेश हीं नहीं दिया है। साथ हीं यह भी स्पष्ट हुआ है कि अपीलीय प्राधिकारी व शिक्षा विभाग के लोगों के शामिल हुये बिना फर्जी जजमेंट की कापी नही बन सकती है। हालांकि हाल में ही अपीलीय प्राधिकार के फर्जी जजमेंट पर बनियापुर में बहाल 11 शिक्षकों का वेतन बंद किया गया है। इतना हीं नही जजमेंट में अभ्यर्थी संजू देवी पति संजय कुमार भारती एवं सपना गोस्वामी पति भुवनेश्वर गोस्वामी को बीसी के तहत आरक्षण का भी लाभ दे दिया गया जबकि नियोजन 2008 का है और गिरि जाति को सरकार ने 2013 में बीसी का दर्जा दिया था। उल्लेखनीय हो कि सारण के मांझी, बनियापुर, मशरक व सोनपुर में अपीलीय प्राधिकार के फर्जी जजमेंट पर नियुक्त हुयी है। ये सभी नियुक्ति वर्ष 2008 की है। छपरा सदर प्रखंड में तो 45 अभ्यर्थियों के जजमेंट पर 125 की बहाली कर दी गयी है।

वर्जन :

फर्जी जजमेंट पर शिक्षक बनने का मामला सामने आया है। उन अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। नियोजन ईकाई ने हाईकोर्ट में पूरे तथ्यों को रख दिया है।

चंद्रकिशोर प्रसाद यादव

जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण

इनसेट :

इन 87 अभ्यर्थियों पर होगी प्राथमिकी दर्ज

नाम - पता

प्रियंका कुमारी - धनेश छपरा, बनियापुर सारण

जयश्री देवी - ¨पडरा बनियापुर सारण

पूजा कुमारी - रामगढ़ सिसवन सिवान

पूनम कुमारी - चैनपुर मोबारकपुर सिवान

कुमारी विभा मिश्रा - खानपुर मांझी सारण

कुमारी गुड़िया - भिखपुर चौरासी भगवानपुर सिवान

कुमारी सोनम - पूर्वी सलेमपुर साढ़ा रोड छपरा

पम्मी कुमारी - बेनौत रसुलपुर सारण

कुमारी ¨बदु प्रिया - खानपुर मांझी सारण

मेनिका कुमारी - पिपरा बनियापुर सारण

शिशकांत शशि - आदर्श कॉलोनी श्याम चौक छपरा

हरेराम कुचर - शर्मी बनियापुर सारण

बच्चा प्रसाद - कोल्हुआ बनियापुर सारण

रंजीत महतो - बनियापुर सारण

संतोष कुमार - कन्हौली मनोहर बनियापुर सारण

कमलेश महतो - पिपरपाती बनियापुर सारण

राकेश कुमार - पिपरपाती बनियापुर सारण

समलेश महतो - पिपरपाती बनियापुर सारण

सरिता कुमारी - सहाजितपुर बनियापुर,सारण

नीतू कुमारी - शिनचारा बाजार मांझी सारण

अंजना कुमारी - डुमरसन बंगरा मशरक सारण

¨पकी कुमारी - पिपरहीया भगवानपुर सिवान

मंजू कुमारी - अभूई दरौंदा सिवान

दीपा कुमारी - मोहन बाजार महराजगंज सिवान

कुमारी निर्मला - मजीआ गरौल वैशाली

साहू किरण दीनानाथ - पिपरपाती बनियापुर सारण

संजू कुमारी - जीएस बंगरा जलालपुर सारण

आनंद कुमार - कोपा सारण

राजू कुमार - पिपरपाती बनियापुर सारण

उमेश राय - आनंदपुर बनियापुर सारण

शक्ति कुमार - कन्हौली मनोहर बनियपुर सारण

राजू कुमार - मानोपाली सहाजितपुर सारण

प्रमोद कुमार - मानोपाली सहाजितपुर सारण

शोभा कुमारी - गोह पुर तरवारा सिवान

पूनम कुमारी - कन्होली मनोहर बनियापुर सारण

सपना गोस्वामी - नगडिहा बनियापुर सारण

संजू देवी - मोहब्बत नाथ के मठिया रसुलपुर सारण

खुश्बू कुमारी - शेखपुरा बनियापुर सारण

नीतू कुमारी - मगाहीडीह छपरा, सारण

बिनोद कुमार - जगदीशपुर महाराजगंज सिवान

राज कुमार मांझी - पिपरपाती बनियापुर सारण

राजेश कुमार मांझी - गोविदंपुर भगवानपुर हाट सिवान

मंगल मांझी - नजीबा बनियपुर सारण

रितेश कुमार - नंदलाल टोला, छपरा

विभूति प्रकाश चंद्र - पिपरपाती बनियापुर सारण

मदन मांझी - सहाजितपुर बनियापुर सारण

रिना - मौजेगोवा बनियापुर सारण

रिनावती देवी - पिपरपाती बनियापुर सारण

बसंती देवी - असहनी रसुलपुर सारण

सीमा कुमारी - मोहम्मदपुर मांझी साच्ण

उर्मिला कुमारी - गंजपर एकमा सारण

प्रमोद कुमार मिश्रा - पुच्छी कला सिवान

शशि कुमार ¨सह - मनोपाली सहाजितपुर बनियापुर सारण

प्रणव कुमार - पीपरा बनियापुर सारण

राजेश कुमार - ¨पडरा भगनवापुर हाट बनियापुर सारण

संतोष कुमार ¨सह - बनियापुर सारण

तपलाल कुमार - सर्मी बनियापुर सारण

अर¨वद कुमार राय - धनेश छपरा हाफिजपुर जनता बाजार सारण

श्रीकांत पांडेय - ढ़ारीबारी बनियापुर सारण

संतोष कुमार ¨सह - सलखुआ भेल्दी सारण

राजेश कुमार ¨सह - पहाड़ीचक सोनपुर सारण

कृष्ण शर्मा - बड़की दीवारी शर्मी बनियापुर सारण

बालेश्वर कुमार - सहाजितपुर बनियापुर सारण

राज कुमार शर्मा - माधवपुर चैनवा रसुलपुर सारण

पंकज कुमार राय - बनपुरा रसुलपुर सारण

एकरामूल हक परवाना - मानोपाली बनियापुर

सुनील कुमार पांडेय - सरव रसुलपुर सारण

सन्नी प्रताप ¨सह - पीपरा बनियापुर सारण

गजेंद्र कुमार तिवारी - असहनी रसुलपुर सारण

सुनील ¨सह - सलखुआ अपहर सारण

मलय कुमार मिश्रा - मोहम्मदपुर मांझी सारण

राजू कुमार महतो - जीएस बंगरा जलालपुर सारण

संजीव कुमार - शेखपुरा पीपीरपाती बनियापुर सारण

नीतू कुमारी - मठिया बसंतपुर सिवान

मीना कुमारी - गोपालबाड़ी मशरक सारण

ममता कुमारी सिन्हा - रसुलपुर सारण

मधु कुमारी - रीठ एकमा सारण

अर्पणा कुमारी - माने एकमा सारण

पूजा समदर्शी - पूर्वी मोहच् नगर, छपरा

रामवती देवी - हुस्सेपुर एकमा सारण

गुड्डी कुमारी - गोविदपुर भगवानपुर पुच्छी हाट सिवान

कंचन कुमारी - माधवपुर चैनवा रसुलपुर सारण

विनिता देवी - चैनपुर लालपुर परसा सारण

राजकुमारी - पीपरपाती बनियापुर सारण

स्नेहा कुमारी - पहाड़ीचक सोनुपर सारण

अनिता कुमारी - सहसराव भगवानपुर हाट सिवान

निम्मी कुमारी - नदवा भगवानपुर सिवान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.