Move to Jagran APP

चौथे चरण में मांझी, एकमा, नगरा व जलालपुर के 64 पैक्सों में आज पड़ेंगे वोट

छपरा। चौथे चरण पैक्स चुनाव में रविवार को जिले के चार प्रखंडों मांझी एकमा नगरा और जलालपुर के 64 पैक्सों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए इन प्रखंडों में 188 बूथ बनाए गए हैं जहां कुल 1 लाख 12 हजार 192 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चारों प्रखंड के बूथों पर तैनात मतदानकर्मी एवं पुलिस बलों को शनिवार की शाम मतदान सामग्रियों के साथ रवाना कर दिया गया। यहां सभी बूथों के लिए कुल 564 मतपेटी लगाया गया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 07:09 PM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 07:09 PM (IST)
चौथे चरण में मांझी, एकमा, नगरा व जलालपुर के 64 पैक्सों में आज पड़ेंगे वोट
चौथे चरण में मांझी, एकमा, नगरा व जलालपुर के 64 पैक्सों में आज पड़ेंगे वोट

छपरा। चौथे चरण पैक्स चुनाव में रविवार को जिले के चार प्रखंडों मांझी, एकमा, नगरा और जलालपुर के 64 पैक्सों में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए इन प्रखंडों में 188 बूथ बनाए गए हैं, जहां कुल 1 लाख 12 हजार 192 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चारों प्रखंड के बूथों पर तैनात मतदानकर्मी एवं पुलिस बलों को शनिवार की शाम मतदान सामग्रियों के साथ रवाना कर दिया गया। यहां सभी बूथों के लिए कुल 564 मतपेटी लगाया गया है।

loksabha election banner

सूत्रों ने बताया कि रविवार को होने वाले चौथे चरण मतदान के दौरान मांझी प्रखंड के 24 पैक्सों में 73 बूथों पर 43 हजार 347, जलालपुर प्रखंड के 15 पैक्सों में 53 बूथों पर 32 हजार 980, एकमा प्रखंड के 15 पैक्सों में 38 बूथों पर 21 हजार 265 तथा नगरा प्रखंड के 10 पैक्सों में 24 बूथों पर 14 हजार 600 मतदाता वोट करेंगे। इसके लिए मांझी में 222, जलालपुर में 156, एकमा में 114 तथा नगरा में 72 मतपेटिका लगाया जा रहा है।

मांझी प्रखंड के डुमरी, बंगरा, महम्मदपुर, लेजुआर, गोबरही एवं नसीरा पैक्स में 4-4, भलुआ बुजुर्ग, कौरू-धौरू, मटियार, मुबारकपुर, दाउदपुर, सोनवर्षा, भजौना नचाप, घोरहट, मांझी पूर्वी, चेफुल, ताजपुर, शीतलपुर एवं बरेजा में 3-3 तथा बलेसरी, मांझी पश्चिमी, इनायतपुर एवं मरहा में 2-2 बूथ बने हैं। जलालपुर प्रखंड के विशुनपुर पैक्स में 5, अनवल, अशोक नगर, रामपुर नुरनगर, सगडीह, संवरी एवं कुमना में 4-4, भटकेश्वरी, देवरिया, किशुनपुर, कोपा, माधोपुर, नवादा एवं सम्हौता में 3-3 तथा रेवाड़ी में 2 बूथ निर्धारित हैं।

एकमा प्रखंड के रसुलपुर, रामपुर बिदालाल, एकसार, आमढ़ाड़ी, फुचटीला, परसा दक्षिणी, असहनी एवं परसा पूर्वी में 3-3 तथा चनचौरा, बनपुरा, हुस्सेपुर, नवादा, परसा उत्तरी एवं पचुआ में 2-2 बूथ बनाए गए हैं। नगरा प्रखंड के नगरा, अफौर, खैरा एवं तकिया पैक्स में 3-3 तथा जगदीशपुर, कोरेयां, तुजारपुर, कादीपुर, धुपनगर धोबवल एवं डुमरी में 2-2 बूथ बने हैं। इन बूथों पर रविवार की सुबह 7 बजे से दिन 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.