Move to Jagran APP

महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रखंडों में असरदार रहा भारत बंद

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस की आसमान छू रही कीमतों व राफेल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस, राजद के साथ ही वामदलों के भारत बंद का सोमवार को व्यापक असर देखा गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 10:42 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 10:42 PM (IST)
महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रखंडों में असरदार रहा भारत बंद
महंगाई व पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में वृद्धि के खिलाफ प्रखंडों में असरदार रहा भारत बंद

जागरण टीम, छपरा : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस की आसमान छू रही कीमतों व राफेल घोटाले के खिलाफ कांग्रेस, राजद के साथ ही वामदलों के भारत बंद का सोमवार को व्यापक असर देखा गया। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक में दुकानें बंद रहीं। सरकारी व निजी विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित रहा। सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहा। बंद समर्थकों ने रोड पर आगजनी कर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एंबुलेंस तथा मरीजों को ले जा रहे निजी वाहनों को भी रियायत दी। मशरक में एसएच 73 एवं एसएच 90 जाम

loksabha election banner

संसू, मशरक : बंद समर्थकों का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष रवींद्र कुमार ¨सह, जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ¨सह, राजद के युवा नेता रंजन यादव एवं राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इम्तेयाज खान उर्फ चुनू बाबू कर रहे थे। एसएच- 73 एवं 90 पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। मौके पर कांग्रेस नेता नंदलाल तिवारी, लालबाबू ¨सह, प्रमोद ठाकुर रविकांत यादव, बिटू यादव, चंदन यादव, मिथिलेश यादव, मंतोष यादव शामिल थे। रोको महंगी बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम ..

संसू, गड़खा : महागठबंधन के नेताओं ने गड़खा बाजार बंद कराया तथा वाहनों का परिचालन रोक दिया। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष वृजानंद पाठक, राजद के प्रखंड अध्यक्ष डा. सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद नेता महेश्वर चौधरी, चंदन प्रसाद, अजय महतो, पूर्णेदु ¨सह, देवीलाल राय, हरिश कुमार ¨सह, सुरेश मांझी, अमरजीत मांझी, मो इलियास, लड्डू मंसूरी, नूर हसन, रामराज शर्मा, पूर्व मुखिया राजू ¨सह, मिथिलेश कुमार, अखिलेश पटेल, विजय ¨सह, निर्मल राय, रमेश ठाकुर, विजेंद्र राय, रमेश राय, बच्चा राय, वैद्यनाथ, राय, संजय शर्मा, ओमप्रकाश मांझी, धर्मेंद्र राय आदि के साथ गड़खा शहीद चौक को जाम कर आवागमन रोक दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विरोध में जमकर नारेबाजी की। रोको महंगी बांधो दाम नहीं तो होगा चक्का जाम, डीजल पेट्रोल गैस का दाम कम करो जैसे नारे बंद समर्थक लगा रहे थे।

दरियापुर में प्रखंड कार्यालय बैंक व अस्पताल भी रहे बंद

संसू,दरियापुर : कांग्रेस के साथ ही राजद एवं वामदलों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखंड के परसा-शीतलपुर मुख्य मार्ग व डेरनी -दिधवारा मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन रोक दिया। दरियापुर में राजद के वरिष्ठ नेता राम अयोध्या राय ने कहा कि सरकार जब तक पेट्रोलियम की कीमतें कम नहीं करेगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। बंद को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अस्पताल भी बंद रहे। डेरनी बाजार, सुतिहार, सामनचक, दरिहारा सरैया, मानपुर, शीतलपुर रहिमापुर, फतेहपुर चैन मे बंद का असर रहा। बंद में अनिल राय, झमन राय, वीरेंद्र राय, सूपन राय, रामजी राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष तरुण तिवारी, राम परीक्षण शर्मा, गिरीजा राय, उदय शंकर मिश्र आदि शामिल थे। दिघवारा में रहा बंद का व्यापक असर

संसू, दिघवारा : प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश ¨सह व राजद प्रखंड अध्यक्ष ¨बदेश्वरी पासवान के नेतृत्व में जितेन्द्र भूषण मिश्रा , ममता देबी , एजाज खां , राजू ¨सह , जितेन्द्र शर्मा , राजद नेता कामेश्वर राय , मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र राम, बलराम प्रसाद, धर्मलाल पासवान , शब्बीर अजहरी आदि ने बंद को सफल बनाने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र में जुलूस निकाल केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दुकानों को बंद कराया। निजी शिक्षण संस्थान बंद रहे वहीं सरकारी विद्यालयों व कार्यालयों में शिक्षकों व कर्मियों की उपस्थिति नगण्य देखी गयी । बस्तीजलाल में एनएच 19 पर लकड़ी का बोटा रख सड़क को जाम कर दिया गया । शीतलपुर में भी बंद का असर दिखा । जनता बजार में नहीं दिखा बंद का असर

लहलादपुर: भारत बंद का असर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में नहीं दिखा। हालांकि बंदी के वजह से पंजाब नेशनल बैंक जनता बाजार के बंद रहने से लोगों को परेशानी हुई। राजद महिला मोर्चा के सदस्यों ने राज्य परिषद की सदस्य प्रतिमा कुशवाहा के नेतृत्व में गैस सिलेंडर, थाली आदि लेकर जनता बाजार में आक्रोश मार्च निकाला। इस मौके पर बसंती कुशवाहा, राजकुमारी देवी, कलावती देवी, शाभ्या कुमारी और राजद प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा आदि थे।

मकेर में भारत बंद का असर

संसू, मकेर: सुबह से ही बंद समर्थकों ने महावीर चौक मकेर पर आवागमन ठप कर दिया। सड़क जाम के बाद मकेर बाजार में प्रदर्शन कर दुकानों को बंद करवाया। बंद का नेतृत्व राजद अध्यक्ष दारोगा प्रसाद राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मेहंदी हसन, कम्युनिस्ट पार्टी के शिव पूजन साह एवं प्रखंड प्रमुख अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, मनोज वाजपेयी, आरजेडी के अजय राय, सुनील राय, मो सरफराज उ़र्फ बिगु मियां,जीतेन्द्र राय,संजय राय, साधु दास, हरेन्द्र पासवान,मो जाफर,दिनेश मांझी सहित आदि मौजूद थे । इधर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष सु¨चद्र साह ने बंद को असफल करार दिया।

परसा में दुकानें रही बंद, यातायात बाधित

संसू परसा: कांग्रेस, राजद, सीपीआइएम के कार्यकर्ताओं ने परसा चौक व हाई स्कूल चौक पर बांस बल्ला लगा कर यातायात बाधित कर दिया। केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में सीपीएम नेता शिवशंकर प्रसाद, राजेंद्र राय, अमरेंद्र ¨सह, नागेश्वर राय, उमेश राय, दरोगा राय, मनीष कुमार, राकेश राय, रविन्द्र राय, मुखिया संजय कुमार साह, राज किशोर राय, अवधेश राय, शैलेन्द्र राय, कंचन कुमार, संजय कुमार राय, अरुण राय, पूर्व जिला पार्षद नन्द किशोर राय एवं काग्रेस के शशि चौबे लाल बहादुर राय आदि शामिल थे। इधर परसा चौक व हाई स्कूल चौक बारवे ढाला परसौना बाजार कोन्हवा बांध पर जाम लगने से परसा सिवान स्टेट हाई मार्ग 73 पर सड़क के दोनों और गाडियों की लंबी कतारे लग गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने परसा में सरकारी व् गैर सरकारी संस्थाओ के अलावे परसा की सभी दुकानों को बंद कराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.