Move to Jagran APP

सारण में नए साल में मिलेगी कई सुविधाओं की सौगात

जिले में नए साल में लोगों को कई सुविधाओं का लाभ एक साथ मिलने के आसार है। यहां सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के साथ ही गैस पाइप लाइन आधुनिक सुविधा से लैस जिम व योगशाला का निर्माण पूरा हो सकता है। इसके साथ ही प्रीपेड मीटर लगेगा। अमूत पेयजल योजना व हरघर नल का जल योजना हर गावं के प्रत्येक घर में पहुंच जाएगा। राष्ट्रीय राज्य पथ 19 का भी निर्माण पूरा हो जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 27 Dec 2021 10:44 PM (IST)Updated: Mon, 27 Dec 2021 10:44 PM (IST)
सारण में नए साल में मिलेगी कई सुविधाओं की सौगात
सारण में नए साल में मिलेगी कई सुविधाओं की सौगात

सारण । जिले में नए साल में लोगों को कई सुविधाओं का लाभ एक साथ मिलने के आसार है। यहां सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के साथ ही गैस पाइप लाइन, आधुनिक सुविधा से लैस जिम व योगशाला का निर्माण पूरा हो सकता है। इसके साथ ही प्रीपेड मीटर लगेगा। अमूत पेयजल योजना व हरघर नल का जल योजना हर गावं के प्रत्येक घर में पहुंच जाएगा। राष्ट्रीय राज्य पथ 19 का भी निर्माण पूरा हो जाएगा। इसमें जो बाधाएं आ रही थीं। इसे खत्म कर दिया गया है। छपरा के हर घर के किचन तक पहुंचेगी पाइप लाइन से गैस :

loksabha election banner

छपरा के हर घर के किचन तक अब बहुत जल्द ही गैस पाइप लाइन से गैस पहुंचेगा। इसके लिए गैस कंपनी के द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में गैस पाइप लाइन बिछाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। उसके लिए गैस पाइप लाइन बिछाने वाले कर्मचारी सड़कों पर भारी मशीन की मदद से पाइप बिछाने में लगे हुए हैं। गैस पाइप की सुविधा शुरू होंने के कारण उपभोक्ताओं को गैस की किल्लत की समस्या खत्म हो जाएगी। नलजल योजना में 4577 वार्डो में से 4574 वार्डो में नल का जल पहुंचा :

हर घर नल का जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 4577 वार्डो में 4574 वार्डो में योजना को पूर्ण करके 560941 घरों को नल का जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में कुल 162 वार्डो में से 144 वार्डो में कार्य पूर्ण कर 63321 घरों को नल का जल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे नए साल में पूरा कर लिया जाएगा। घर तक पक्की गली, नाली योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के कुल 4577 लक्षित वार्डो में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। शहरी क्षेत्र में घर तक पक्की गली, नाली योजना के शहरी क्षेत्र के कुल लक्षित 12700 घर इस योजना से लाभांवित हो रहे है। शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के तहत लक्षित 360911 घरों को शत-प्रतिशत शौचालय बन गया है। तेजी से लगाए जा रहे है स्मार्ट प्री पेड मीटर :

शहर में तेजी से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। अभी शहरी क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगेगा। नए साल में छपरा शहर के 38 हजार विद्युत उपभोक्ता के यहां मीटर लग जाएगा। शहर में प्रथम चरण में 20 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इसमें अभी तक 600 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है। आने वाले महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। स्मार्ट प्री-पेड मीटर से प्रतिदिन के बिजली खपत की जानकारी बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप पर 24 घंटे सातों दिन मिल सकेगी। 29 करोड़ की लागत से हो रहा है नाला सह सड़क का निर्माण :

राजा टोडरमल के जमाने के निर्मित छपरा शहर के ऐतिहासिक खनुआ नाला का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जो नए साल में पूरा हो जाएगा। इसमें नाला के साथ ही नई सड़क भी मिलेगा। नई सड़कें मिलने से बहुत हदतक जाम की भी समस्या खत्म हो जाएगी। इस नई सड़क पर बाइक एवं पैदल शहरवासी आराम से चल सकेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 का कार्य तेजी से चल रहा है। इनसेट :

कहां से कहां बनेगा खनुआ नाला सह सड़क :

साढ़ा ढ़ाला से तिनकोनिया तक 1450 मीटर लंबा रोड खनुआ नाला ए का निर्माण कार्य एवं उन्नयन का कार्य साढ़ा ढाला से प्रारंभ होकर मौना चौक, भग्गी साह लेन होते हुए तिनकोनिया तक जाएगी। इसकी लंबाई 1450 मीटर है। चौड़ाई तीन से चार मीटर है। इसमें नाला के उपर सड़क बन रहा है। रूपगंज से जगदम कालेज तक 1750 मीटर लंबा :

खनुआ नाला बी का निर्माण रूपगंज से स्लुईस गेट से प्रारंभ होकर तिनकोनिया, पुरानी गुड़हट्टी होते हुए सिविल कोर्ट परिसर, सुधा पार्लर, बी सेमिनरी स्कूल, श्री नंदन पथ होते हुए जगदम कालेज के पास जाकर खत्म होगा। इसकी लंबाई 1750 मीटर होगी। शहर के लिए बीचो-बीच नाला के उपर से सड़क भी बनाया जाएगा। इनसेट

411 करोड़ रूपये की लागत से हा रहा है डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण :

छपरा में उत्तर भारत का सबसे पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनाया जा रहा हैं। यह पूरे भारत का सबसे बड़ा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा, जिसकी लम्बाई करीब 3.5 किमी होगी। इसका निर्माण अगले तीन वर्षों के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य है। सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 411 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लम्बाई करीब 3.5 किलोमीटर और चौड़ाई 5.5 मीटर होगी। बता दें कि देश में अब तक का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर मुंबई में है, जिसकी लम्बाई 1.8 किमी है। इनसेट :

डबल डेकर फ्लाईओवर एक नजर में :

-प्रशासनिक स्वीकृति राशि 41131.33 लाख, पथ निर्माण विभाग द्वारा

-डिजाइन कंसल्टेंट पार्क प्रोजेक्ट कन्सल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड

-वेट्टिंग संस्थान आइआइटी रूड़की

-कार्य पूर्ण करने की अवधि चार वर्ष

-संवेदक का नाम मेसर्स एनसीसी लिमिटेड, हैदराबाद

-नीचला डेक (पटनाकी ओर से) की लंबाई 2500.00 मी.

-रैंप गड़खा की ओर से गांधी चौक पर उपरिगामी 300.00 मी.

-रैंप नगरपालिका चौक से थाना चौक तक (नीचे की ओर) 300.00 मी.

-ऊपरी रैंप (सिवान की ओर से) की लंबाई 3520.00 मी.

-नींव की प्रकार- पाइल (1200

एमएम डाई)

-नींव (पाइल) की गहराई 35.00 मी.

-सब स्ट्रक्चर आरसीसी पोर्टल -वाहनों के लिए स्पष्ट उंचाई 5.50 मी. प्रत्येक तल्ला -कैरेज-वे की चौड़ाई 7.50 मी. -ऊपरी संरचना कंपोजिट टाइप (स्टील ग्राइडर पर आरसीसी डेक) -एनओसी बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.