Move to Jagran APP

विधायक ने मकेर प्रखंड के गांवों में चलाया विशेष सदस्यता अभियान

मरीज देखने के बाद अस्वस्थ हुए पहले थी घबराहट मै 1996 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। जिसके बाद माझा गढ़ स्वास्थ्य केन्द्र में योगदान दिया। वही प्रथम महिला का उपचार करने का मौका मिला। जिस महिला के उपचार से पूर्व कुछ घबराहट तो हुई। लेकिन मरीज को देखने के बाद मैं उपचार के लिए अस्वस्थ हो गया। तथा महिला के उपचार के बाद महिला स्वास्थ्य हो गई। कारण था कि एमबीबीएस के डीग्री मिलने के बाद सिवान जिला के भगवान पुर में प्रेक्टीस किया था। जिससे पूर्व का कुछ अनुभव था। तथा 2002 में सीतामढी से अवकाश प्राप्त कर बनियापुर में लोगों के बीच सेवा कर रहा हूँ। डॉ हाजी एच अंसारी (बनियापुर)

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Oct 2018 07:48 PM (IST)Updated: Tue, 30 Oct 2018 07:48 PM (IST)
विधायक ने मकेर प्रखंड के गांवों में चलाया विशेष सदस्यता अभियान
विधायक ने मकेर प्रखंड के गांवों में चलाया विशेष सदस्यता अभियान

संसू, अमनौर: अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने मकेर प्रखंड के महदलित बस्ती सहित कई गांवों में भाजपा की सदस्यता अभियान चलाया । मंगलवार को कस्बा मकेर महादलित बस्ती में भाजपा की सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ों महिला व पुरूषों को सदस्यता दिलाई गई । वहीं भाजपा के तरफ आम मतदाताओं के रूझान व सहर्ष सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई। स्थानीय विधायक की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण से मतदाता गौरवान्वित महसूस कर रहे थे । विधायक चोकर बाबा ने बताया कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में हजारो -हजार की संख्या में लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर मन बना चुके है । भाजपा व जदयू गठबंधन की सरकार में बिहार तरक्की की राह पर रोज अग्रसर है । जहां आम लोगों की हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है । बिहार में भाजपा - जदयू गठबंधन आगामी लोक सभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी । पार्टी के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य कर रहे है । इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा, मंडल भाजपा अध्यक्ष सुचिन्द्र साह , रामदयाल शर्मा,अशोक महतो,मोनाका सहनी राकेश ¨सह बिपुल भारद्वाज व महेश मिश्र आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

इनसेट करें:

गड़खा पूर्वी मंडल ने चलाया विशेष सदस्यता अभियान

संसू, गड़खा: गड़खा पूर्वी मंडल भाजपा की ओर से मंगलवार को प्रखंड के वाजिदपुर एवं कुदरबाधा पंचायत क्षेत्र में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें वाजिदपुर पंचायत के बूथ संख्या 115, 116, 117 एवं 118 पर आयोजित शिविर में दर्जन नए सदस्य बनाए गए। उधर कुदरबाधा शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 180 ,181, 187 एवं 188 पर भाजपा के नए सदस्य बनाए गए । इस अभियान मे पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, मंडल अध्यक्ष संजय ¨सह, लोकसभा के विस्तारक लखवीर ¨सह यादव, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार ¨सह, मंडल महामंत्री प्रो. विश्वमोहन मंटू, सत्येंद्र ¨सह, अमरनाथ कुमार, आदि शामिल थे । पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि इस कैंप के माध्यम से भाजपा की सदस्यता लेने वाले नए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की नीतियों व नियमों से अवगत कराया जाएगा। कैंप में वरीय नेताओं ने पार्टी के सिद्धांतों व केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.