Move to Jagran APP

संत रविदास ने समाज में फैलाई जनचेतना

संत रविदास की जयंती जगह-जगह मनाई गई। उनके आदर्शो को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Feb 2020 10:04 PM (IST)Updated: Mon, 10 Feb 2020 06:15 AM (IST)
संत रविदास ने समाज में फैलाई जनचेतना
संत रविदास ने समाज में फैलाई जनचेतना

फोटो 9 सीपीआर 19,20

loksabha election banner

- शहर में समारोह पूर्व मनाई संत रविदास जी की जयंती

जागरण संवाददाता, छपरा : संत शिरोमणि रविदास की जयंती रविवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। थियोसोफिकल सोसाइटी के सभगार में सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जयंती मनी। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने भेदभाव के विरूद्ध जन चेतना लाने का प्रयास किया। उनकी वाणी सामाजिक मुक्ति का संदेश देती हैं। समाज में ऊंच-नीच का भेदभाव भूलकर गरीबों एवं दलितों की सेवा की। इस मौके पर मुरारी शरण शर्मा, अमृत प्रियदर्शी, दिलीप चक्रवती, शशिभूषण गुप्ता, प्रेमचंद्र, साकिब आलम, उपेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार विजय कुमार आदि मौजूद थे।

अम्बेडकर स्मारक भवन में अजा-अजजा कर्मचारी संघ एवं सारण जिला वामसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संत रविदास एवं शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने समतामूलक समाज के निर्माण में संत रविदास के योगदान पर चर्चा की। उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। समारोह की अध्यक्षता भगवान राम ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र राम ने किया।

इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के कोषाघ्यक्ष सुनील कुमार, बहुजन मुक्ति मोर्चा के कर्मवीर भारती, व्यास मांझी, शैलेंद्र, कृष्णकांत दास, नंदकिशोर राम, पूर्व मुखिया अजीत मांझी, रामलाल मांझी, विनोद कुमार चौधरी, डॉ.दीनबंधु मांझी, दीपक बैठा, संदीप बैठा आदि मौजूद थे। संसू, मशरक : थाना के पास महादलित टोले में जयंती मनाई गई। अध्यक्षता छठू राम ने किया। इसमें बिनोद बैठा, सवलिया राम, मुनीलाल राम, दीनानाथ साह, पलटू राम, कामेश्वर राम, उमेश राम, संजय राम, शत्रुघ्न राम, उमाशंकर दास, किशोरलाल दास आदि मौजूद थे।

संसू, अमनौर : मनोरपुर झकडी पंचायत के लखना गांव स्थित संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद डॉ भीमराव आंबेडकर समिति लखना के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा को समाजसेवी सह दलित नेता देवेंद्र राम एवं पूर्व प्राचार्य अंबिका राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा में शामिल विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि संत रविदास समतामूलक समाज एवं समन्वय वादी ²ष्टिकोण के पक्षधर थे। इस मौके पर मुखिया सत्येन्द्र राम, सरपंच विद्यापति निराला, मुखिया प्रतिनिधि बसंत सिंह, सचिव संतोष राम , पंकज कुमार, रमेश आदि मौजूद थे।

संवाद सूत्र अमनौर प्रखंड के अपहर पंचायत के सलखुआ तपसी नगर में नवनिर्मित गौडी शंकर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरों की तैयारी चल रही है।जिसे लेकर दर्जनों तोरणद्वार बनाये जा रहे हैं । संत शिरोमणि श्री 108नारद बाबा के सानिध्य में पारण प्रतिष्ठान विधान चार दिन एवं भागवत महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन होगा ।कुल ग्यारह दिवसीय यज्ञ की तैयारी प्रथम चरण में 11फरवरी को भव्य कलश यात्रा,12फरवरी को मंडप पूजन ,13 फरवरी को महाअभिषेक व नगर परिभ्रमण , एवं 14फरवरी को पारण प्रतिष्ठा की पुनीत कार्य सम्पन्न होगा । उक्त जानकारी यज्ञ समिति आयोजक मंडल के अध्यक्ष पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र पाण्डेय एवं सचिव सुरेन्द्र तिवारी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि 14 फरवरी से 20फरवरी तक भागवत महापुराण कथा यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।यज्ञ में श्ररधालुओ के सुविधा के लिए मनोरंजन के ससधान एवं बुनायादी सुविधा का ख्याल भी रखा गया है। जहां यज्ञ में प्रकांड विद्वान एवं कथावाचक श्री चन्द्रभानु जी महाराज , वृंदावन ,,के एन बाबा आदि संतों शुभ आगमन सुनिश्चित है । वहीं खेल तमाशा, टावर झुला ,बैरक डांस, मौत का कुआं, जादूगर , के भी व्यवस्था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.