Move to Jagran APP

ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने से मिलती है सफलता

अगर आप यूपीएससी और बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होकर अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 12:19 AM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 12:19 AM (IST)
ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने से मिलती है सफलता
ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने से मिलती है सफलता

समस्तीपुर । अगर आप यूपीएससी और बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होकर अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने की जरूरत है। उक्त बातें गुरुवार को दैनिक जागरण की ओर से आयोजित प्रश्न पहर के दौरान एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहीं। वे फोन पर लोगों के पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर कहा कि पुलिसकर्मी भी आम लोगों के बीच के ही इंसान हैं। पुलिस का जितना सहयोग आप करेंगे, उससे दोगुना आपके सहयोग में वह तत्पर रहेगी। आपसी तालमेल से समाज को अपराध मुक्त बनाया जा सकता है। जिससे एक सुंदर समाज का निर्माण होगा। उन्होंने इस दौरान कई विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के प्रश्नों के भी उत्तर दिए।

loksabha election banner

प्रश्न : मैं मास कम्युनिकेशन कर रहा हूं। पत्रकारिता के क्षेत्र कितना बेहतर है?

- चंदन कुमार राय, मोख्तियारपुर सलखनी।

उत्तर : पत्रकारिता के क्षेत्र में भी रोजगार के व्यापक अवसर हैं। बस ईमानदारी पूर्वक मेहनत कर पहले अपनी पढ़ाई पूरी करें। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिट मीडिया दोनों क्षेत्र में आप जा सकते हैं। प्रश्न : एनएच 28 के सरदारगंज चौक पर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। इसके साथ ही पुल से लेकर बस स्टैंड के दोनों ओर वाहन सड़क पर ही लगे रहते हैं। इसके लिए पुलिस क्यों नही कुछ कदम उठाती ?

- कन्हैया कुमार, बड़ी नवादा, दलसिंहसराय उत्तर : एनएच 28 सड़क पर बने गड्ढों को लेकर संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेजकर उसे दुरुस्त करा दिया जाएगा। वही एनएच के दोनों ओर कल से वाहन नही दिखेंगे। प्रश्न : मैं अर्थशास्त्र से स्नातक कर रहा हूं। बीपीएससी की तैयारी के लिए क्या करूं?

- सूरज कुमार, काली चौक दलसिंहसराय उत्तर : बीपीएससी की तैयारी के लिए कोई जरूरी नही है कि आपने स्नातक किस विषय में किया है। आपको बीपीएससी की तैयारी के लिए पहले तो दो ऑप्शनल विषय का चयन करना होगा। मेंस 900 अंकों का होता है, जिसमें 600 अंकों का जीएस होगा। 300 अंक ऑप्शनल विषय के होते हैं। हिदी अतरिक्त विषय है। जिसमें आप को पास करना जरूरी है। उसके बाद 120 अंक इंटरव्यू के होंगे। आप स्वाध्याय के साथ बाजार में मिलने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकें खरीदकर अध्ययन कर सकते हैं। नियमित अध्ययन करने के साथ ही सभी विषयों पर ध्यान दें। आपको निश्चित सफलता मिलेगी। प्रश्न : डीएसपी बनने के लिए क्या करना होगा? कितना समय लगेगा?

सुजाता कुमारी, समस्तीपुर उत्तर : बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास कर आप अपने मेरिट के हिसाब से डीएसपी बन सकती हैं। आप चाहें तो यूपीएसी की परीक्षा देकर इंडियन पुलिस सेवा में भी जा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि सबसे पहले आप अच्छे से स्नातक की पढ़ाई करें। उसके बाद बीपीएससी या यूपीएसी परीक्षा की तैयारी करें। प्रश्न : बीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

सत्यम कुमार, दलसिंहसराय उत्तर : बीपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहले पीटी और फिर मेंस की परीक्षा होती है। उसके बाद इंटरव्यू होता है। 150 अंकों की पीटी की परीक्षा होती है। वही मेंस 600 अंकों का होता है। जिसमें जीएस की तैयारी महत्वपूर्ण है। 300 अंकों का ऑप्शनल पेपर होता है। ऑप्शनल में आप एलएसडब्लू ले सकते है। इसके अलावा उत्कर्ष कानू, शिव शंकर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने अपने-अपने प्रश्न डीएसपी से पूछे। उन्होंने सभी का जबाव भी दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.