Move to Jagran APP

पशुओं को संक्रामक रोग से बचाव को लगेंगे टीके

पशुओं को पेस्टडेस पेट्टिस रूमीनेंट्स से (पीपीआर) रोग से बचाने के लिए जिला पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 12:35 AM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 12:35 AM (IST)
पशुओं को संक्रामक रोग से बचाव को लगेंगे टीके
पशुओं को संक्रामक रोग से बचाव को लगेंगे टीके

समस्तीपुर । पशुओं को पेस्टडेस पेट्टिस रूमीनेंट्स से (पीपीआर) रोग से बचाने के लिए जिला पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर जिला पशुपालन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत रोग के विरुद्ध टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला नियंत्रण कोषांग गठित की गई है। कोषांग के प्रभारी कल्याणपुर प्रखंड के पशुपालन पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को नामित किया गया है। नियंत्रण कोषांग में डाटा इंट्री ऑपरेटर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मनीष कुमार और कार्यालय परिचारी मीर हसन को लगाया गया है। पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा के तहत जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर पशुओं का पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवाड़ा के तहत पीपीआर रोग के विरुद्ध निशुल्क टीकाकरण 14 से 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। सभी प्रखंडों में नोडल पदाधिकारी की टीम के साथ हुई तैनाती

loksabha election banner

समस्तीपुर प्रखंड में नोडल पदाधिकारी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.संजीव कुमार, डॉ. लतेश कुमार, विपिन कुमार लाल, नरेश कामती, कामरान, सरायरंजन प्रखंड भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधकिारी डॉ. पंकज कुमार, पशुपालन दूत सतीश चंद्र मिश्र, लड्डू दास, विद्याभूषण प्रसाद, ताजपुर में डॉ. सत्येन्द्र कुमार, पंकज कुमार, कल्याणपुर में डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अमरेश कुमार, लक्ष्मेश्वरी सहनी, प्रमोद कुमार, मोहिउद्दीनगर में डॉ. राम लोचन कुमार, डॉ. मो. समीर आलम, राजेश कुमार, विद्यापतिनगर में डॉ. सुब्रतो सरकार, रामदेव महतो, राम लखन महतो, श्याम बिारी सिन्हा, हसनपुर में डॉ. अनिल कुमार ¨सह, राम वदन यादव, कुंभी देवी, शिवाजीनगर में डॉ. शंभु शरण गुप्ता, रविन्द्र मुखिया, सीताराम मंडल, पटोरी में डॉ. प्रकाश चंद्र हिमांशु, मुद्रिका ठाकुर, मोहनपुर में डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय, सुनील कुमार, उजिायरपुर में डॉ. मो. शाहवाजूल हक, अजय कुमार, रंधीर कुमार, महेन्द्र झा, ¨सघिया में डॉ. संजीव कुमार, राम पदार्थ ¨सह, पवन कुमार साह, बिथान में डॉ. अर¨वद कुमार, गुरु चरण ¨सह, वारिसनगर में डॉ. पवन कुमार, अजय कुमार मंडल, विभूतिपुर में डॉ. ललन कुमार, विजय कुमार कंठ, जनार्दन लाल, सुधीर कुमार, खानपुर में डॉ. शुभचंद्र झा, सुरेश प्रसाद, रोसड़ा में डॉ. शंभु प्रसाद, शंकर यादव, राम विनोद पंडित, पूसा में डॉ. मनीष कुमार, राम खेलावन साह, सुनील प्रसाद, मोरवा में डॉ. निलेंदु विमल, डॉ. दिनेश शर्मा, रतनलाल, कृष्णा ¨सह, दल¨सहसराय में डॉ. राजेश कुमार, सत्येंद्र कुमार मिश्र, अशोक कुमार को लगाया गया है। कार्यक्रम की सफलता को ले दिया टास्क

- प्रत्येक प्रखंड के एक या एक से अधिक निकटवर्ती पंचायतों में टीकाकरण का कार्य चलाने।

- टीकाकरण कार्यक्रम वाले प्रत्येक गांव में जाकर पशुओं का निश्शुल्क टीकाकरण करने।

- कार्यक्रम शुरु करने से दो दिन पूर्व प्रखंड के जनप्रतिनिधियों यथा प्रमुख, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं सरकारी कार्यालय के प्रधानों को पंचायतवार तिथि की सूचना देनी है।

- टीका औषधि का उपयोग निर्धारित अवधि में ही करने को कहा गया है। अभियान के एक माह के उपरांत वैक्सीन के खाली वायल को क्षेत्रीय निदेशक द्वारा भौतिक जांच के उपरांत नष्ट करने को कहा गया है।

- वैक्सीन का कोल्ड चेन अवश्य संधारित करने का भी निर्देश दिया गया है।

पशुओं को पीपीआर रोग से बचाने के लिए जिला पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य रक्षा पखवारा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 14 से 28 फरवरी तक सभी प्रखंडों में टीम को तैनात किया गया है। टीम द्वारा पशुओं को संक्रामक रोग से बचाने के लिए टीका दिया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला पशुपालन कार्यालय में नियंत्रण कोषांग गठित की गई है।

डॉ. संजय कुमार,

भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी (चलंत),

जिला पशुपालन विभाग, समस्तीपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.