Move to Jagran APP

यूआर कॉलेज में एक घंटे विलंब से प्रारंभ हुई परीक्षा, अभिभावकों ने किया हंगामा

रोसड़ा में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन यूआर कॉलेज रोसड़ा स्थित परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय पाली में एक घंटा विलंब से परीक्षा प्रारंभ हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 12:30 AM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 12:30 AM (IST)
यूआर कॉलेज में एक घंटे विलंब से प्रारंभ हुई परीक्षा, अभिभावकों ने किया हंगामा
यूआर कॉलेज में एक घंटे विलंब से प्रारंभ हुई परीक्षा, अभिभावकों ने किया हंगामा

समस्तीपुर । रोसड़ा में मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन यूआर कॉलेज रोसड़ा स्थित परीक्षा केन्द्र पर द्वितीय पाली में एक घंटा विलंब से परीक्षा प्रारंभ हुई। केंद्र पर अव्यवस्था के कारण विलंब से आक्रोशित अभिभावकों ने मुख्य द्वार पर हंगामा किया। अभिभावक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र पर रॉल सीट नहीं लगने के कारण मुख्य रूप से यह समस्या उत्पन्न हुई। अफरा-तफरी के बीच प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों का जमावड़ा मुख्य द्वार पर लग गया । सूचना पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन एवं दंडाधिकारी के साथ-साथ प्रभारी थानाध्यक्ष के के मंडल द्वारा समझाने-बुझाने एवं एसडीओ द्वारा परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय देने पर शांत हुए अभिभावकों ने मुख्य द्वार को खाली किया। हालांकि परीक्षा नियंत्रक डा. विनय कुमार ने केवल आधा घंटा विलंब से परीक्षा प्रारंभ होने का दावा किया। उन्होंने प्रथम पाली के बच्चियों के निकलने में विलंब होना बताते हुए परीक्षा में विलम्ब होना कहा कि आधा घंटा अतिरिक्त समय परीक्षार्थियों को दिया गया है। प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थियों को तिलक लगा किया उत्साहव‌र्द्धन

loksabha election banner

रोसड़ा,संस: अनुमंडल मुख्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केन्द्र एसकेआरएमएन महिला कॉलेज पर शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर उत्साहव‌र्द्धन किया गया। रंग-बिरंगे बैलून एवं होर्डिंग से सजे परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 9 बजे के पूर्व से ही एनसीसी की छात्राएं तिलक व अक्षत सहित थाल लिए मुख्य द्वार पर खड़ी थी और प्रवेश करने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी छात्रा को तिलक लगा रही थी । मौके पर केंद्राधीक्षक अमरनाथ झा, केसी शरण, प्रवीण कुमार झा, राजेश रत्नाकर आदि उपस्थित थे ।

छात्र के परीक्षा केन्द्र पर एक छात्रा दे रही परीक्षा

रोसड़ा,संस: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अजीबोगरीब कारनामों का एक नमूना रोसड़ा के एक केन्द्र पर देखने को मिला । सुन्दरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, बटहा को छात्रों के लिए परीक्षा केन्द्र घोषित किया गया था लेकिन समिति के अनदेखी के कारण सैकड़ों छात्रों के बीच एक छात्रा का परीक्षा केन्द्र उक्त केन्द्र पर ही कर दिया गया। केन्द्र संख्या 6351 पर परीक्षा दे रही छात्रा दुर्गा कुमारी का क्रमांक 1900159 तथा रौल कोड 63007 है। मैट्रिक के प्रथम दिन की परीक्षा में दोनो पाली में कुल 179 छात्र अनुपस्थित पाये गए। दल¨सहसराय में प्रथम पाली में 110 तथा द्वितीय पाली में 69 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

दल¨सहसराय संस.अनुमंडल मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन प्रथम पाली में 6266 और द्वितीय पाली 5762 परीक्षार्थी ने अपनी परीक्षा दी जबकि पहले दिन प्रथम पाली ने 110 और दूसरी पाली में 69 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। एसडीओ विष्णुदेव मंडल ,डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार डीएसपी कुंदन कुमार सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी और पुलिस बल शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा के दौरान आरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली के परीक्षा के दौरान एक छात्रा उल्टी की शिकायत होने पर एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने पहल करते हुए तत्काल उसका प्राथमिक उपचार करवाया। पटोरी में शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन की परीक्षा संपन्न

शाहपुर पटोरी, संस: पटोरी अनुमंडल मुख्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में माध्यमिक परीक्षा 2019 गुरूवार से शुरू हुई। कुल नौ परीक्षा केन्द्रों पर 6610 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 2368 छात्र तथा 4242 छात्राएं थी। कड़ी चौकसी के बीच आयोजित परीक्षा में पहले दिन किसी भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ और न ही किसी अभिभावक की गिरफ्तारी की गयी। परीक्षा के लिए तैनात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, गश्ती दंडाधिकारी के अतिरिक्त एसडीओ, बीडीओ व प्रतिनियुक्त पुलिस बल गश्त लगाते रहे। परीक्षा के दौरान शहर में जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देर शाम तक पटोरी बाजार जाम से कराहता रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.