Move to Jagran APP

पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ बुधवार को भी आक्रोश जारी रहा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 11:29 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 11:29 PM (IST)
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

समस्तीपुर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय जवानों पर आतंकियों द्वारा किए गए हमले के खिलाफ बुधवार को भी आक्रोश जारी रहा। मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ गांव में सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान एक सभा भी हुई। सभा के दौरान पाकिस्तान के प्रति कर्मियों ने आक्रोश व्यक्त किया। शहीद जवानों के सम्मान एवं अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। अध्यक्षीय संबोधन में अधिवक्ता सत्य नारायण आजाद ने हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए कहा कि भारत देश के वीर जवानों की शहादत को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हमारा देश इन आतंकवादियों को सबक और आतंकवाद को जड़ से मिटाने का यह सरकार संकल्प ले चुकी है। मौके पर राम उदगार राय, बैजनाथ राय, अशर्फी राय, सत्यनारायण ¨सह, दुर्गेश्वर ठाकुर, तूफानी भगत, शिवजी राय, अशोक भगत, अजय कुमार, राज कुमार साह आदि उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर भाजपा ग्रामीण मंडल पूर्वी ने प्रखंड के धुरलख पंचायत के आशिनपुर गांव से बुधवार की संध्या कैंडल मार्च निकाला। मार्च राजखंड, भूईधारा, सोनवर्षा होते हुए आदर्शनगर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर नथुनी पासवान, राम कुमार पासवान, अशोक पासवान, धर्मवीर पासवान, राहुल कुमार, रौशन कुमार आदि उपस्थित रहे। वहीं ग्रामीण मंडल पूर्वी द्वारा धुरलख पंचायत में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें शहीदों की याद में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर नितेश कुमार, सत्येद्र कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, जय राम पासवान, धीरेंद्र पासवान, अमरनाथ गुप्ता, संजय यादव, प्रेम पासवान, गिरिधर ¨सह, गोलू झा, संजय यादव, प्रेम पासवान आदि उपस्थित रहे। ग्राम रक्षा दल ने निकाला कैंडल मार्च

loksabha election banner

ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने बुधवार की संध्या कैंडल मार्च निकाला। मार्च मुफस्सिल थाना गेट से निकलकर पटेल मैदान गोलंबर पहुंच कर सभा में तब्दील हुई। मौके पर मनोज कुमार, इंद्रजीत कुमार, नितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार, राम बाबू ठाकुर, विजय कुमार, महेश दास, अरुण कुमार, मो. बसीर, राजेश सहनी, राकेश कुमार, गोपाल कुमार, रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, रमेश सहनी, बिरजू कुमार, अशोक कुमार, गौतम कुमार, विशाल कुमार, राजनंदन कुमार, रौनक कुमार, पप्पू पासवान, बबलू कुमार पासवान, अर्जुन कुमार, प्रमोद पांडेय, अविनाश कुमार, जनक पासवान, मो. अंजारुल, अर¨वद कुमार, लालो महतो, सत्य नारायण कुमार आदि उपस्थित रहे।

कैंडल मार्च में शामिल हुए कई लोग

शिवाजीनगर, संस: योगाचार्य डॉ.रामाकांत ¨सह की अध्यक्षता में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च परवान्ना गांव से निकलकर प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंची। यहां पर सभा भी हुई। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी के द्वारा कायराना हमले में 40 सैनिकों के शहीद होने की घटना ¨नदनीय है। इसका मुंहतोड़ जबाव मिलना चाहिए। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विरूद्ध आक्रोश व्यक्त किया गया। इसमें शामिल आतंकवादी को शीघ्र गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की गई। मौके पर ऋषभ चौधरी, अभी चौधरी, शिवम चौधरी, प्रशांत चौधरी, गो¨वद चौधरी, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, जितेश कुमार, अजीत कुमार ¨सह, सत्यम कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

सरायरंजन, संस : प्रखंड के खजुरी चौक पर क्षत्रिय चेतना मंच की बैठक हुई। इसमें जिले के 22 गांव के क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रुप से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले की ¨नदा की गई। बैठक के बाद एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च गांव के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए पुन: खजुरी चौक पर जाकर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इसका नेतृत्व शिक्षाविद राम लगन ¨सह ने किया। मौके पर डॉ. रामानुज ¨सह, राम नगीना ¨सह, कुशेश्वर ¨सह, सुबोध ¨सह, केदार ¨सह, गोपाल ¨सह, अर्जुन ¨सह, जय जयराम ¨सह, राम बालक ¨सह, रमेश ¨सह, जवाहर ¨सह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मोहनपुर, संस : पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। क्षेत्र में लगातार शहीद सैनिकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की जा रही है। बुधवार को जदयू नेता मनोज कुमार ¨सह ने अपने समर्थकों के साथ कैंडल मार्च किया गया। जीएमआरडी कॉलेज के छात्र नेता सरोज कुमार के नेतृत्व में महेश प्रसाद ¨सह, संतोष पोद्दार, अभय कुमार के नेतृत्व में भी जौनापुर के युवकों ने कैंडल मार्च निकाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.