Move to Jagran APP

परीक्षा केंद्रों पर दिखा सख्त पहरा, 1603 परीक्षार्थी अनुपस्थित

मैट्रिक परीक्षा में गुरुवार को चौथे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दोनों पालियों को मिलाकर जिले में कुल 1603 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा छोड़ दी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 12:59 AM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 12:59 AM (IST)
परीक्षा केंद्रों पर दिखा सख्त पहरा, 1603 परीक्षार्थी अनुपस्थित
परीक्षा केंद्रों पर दिखा सख्त पहरा, 1603 परीक्षार्थी अनुपस्थित

समस्तीपुर । मैट्रिक परीक्षा में गुरुवार को चौथे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दोनों पालियों को मिलाकर जिले में कुल 1603 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों ने उन्हें परीक्षा से अनुपस्थित घोषित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। पहली पाली में 778 और दूसरी में 825 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन परीक्षार्थियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी। पहली पाली में कुल 34,609 परीक्षार्थियों में 33,831 ही उपस्थित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 33,263 में 32,438 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जा रहा था। इस बार जिला प्रशासन ने परीक्षा शुरू होने से दस मिनट पहले तक ही केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दे रखी है। सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा अभिभावकों को केंद्र के पास फटकने भी नहीं दिया जा रह था। दोनों पालियों की परीक्षा संपन्न होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संचालित की जा रही है।

loksabha election banner

-------------------

परीक्षा केंद्रों पर 66,269 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में समस्तीपुर अनुमंडल में 17,154 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इसमें 16,777 उपस्थित व 377 अनुपस्थित रहे। दलसिंहसराय अनुमंडल के 10 परीक्षा केंद्रों पर 6128 में 6000 उपस्थित व 128 अनुपस्थित रहे। पटोरी अनुमंडल के नौ परीक्षा केंद्रों पर 3569 में 3511 परीक्षार्थी उपस्थित व 58 अनुपस्थित रहे। रोसड़ा अनुमंडल के 13 परीक्षा केंद्र पर 7758 में 7543 उपस्थित हुए जबकि 215 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में समस्तीपुर में 16,456 में 16,064 उपस्थित और 392 अनुपस्थित रहे। दलसिंहसराय में 5649 में 5510 उपस्थित व 139 अनुपस्थित रहे। पटोरी में 3479 में 3401 उपस्थित व 78 अनुपस्थित रहे। रोसड़ा में 7679 में 7463 उपस्थित एवं 216 अनुपस्थित रहे।

-----------------

जूती खोल कर खाली पांव परीक्षा कक्ष में पहुंचीं छात्राएं

मैट्रिक की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर केंद्र के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी रही। जूता-मोजा पहनकर केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी को मुख्य द्वार पर ही खोलना पड़ना। परीक्षार्थियों को जूता-मोजा खोलकर ही अपने निर्धारित कमरे में जाना पड़ा। छात्राओं को भी जूती खोलकर खाली पांव जाने की मजबूरी बनी रही। सिर्फ कलम और अपना प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।

चौथे दिन 15437 परीक्षार्थी में 429 रहे अनुपस्थित

रोसड़ा,संस: अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभी 13 परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चौथे दिन गुरुवार को भी मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। दोनों पाली की परीक्षा में कुल 15437 परीक्षार्थी में 15008 उपस्थित हुए। 429 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। अनुमंडल कार्यालय स्थित परीक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 7758 परीक्षार्थी में 7543 सम्मलित हुए। 215 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 7679 परीक्षार्थी में 7465 शामिल हुए । 214 अनु पस्थित रहे। स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन काफी तत्पर और सचेष्ट रहा। इस सिलसिले में एसडीओ अमन कुमार सुमन, एसडीपीओ सहरियार अख्तर, थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा जोनल मजिस्ट्रेट सह डीसीएलआर, पीजीआरओ शिव शंकर पासवान व गश्ती दल बारी-बारी से सभी केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.