Move to Jagran APP

उजियापुर, ताजपुर और शिवाजीनगर में कोरोना से तीन की मौत

कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित होने लगी है। जिले में कोरोना से तीन लोगों के मौत होने की सूचना है। इसमें उजियारपुर में जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं ताजपुर में किसान सलाहकार की मौत हो गई है। शिवाजीनगर में भी एक व्यक्ति के कोरोना से मौत होने की सूचना मिली है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 11:50 PM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 11:50 PM (IST)
उजियापुर, ताजपुर और शिवाजीनगर में कोरोना से तीन की मौत
उजियापुर, ताजपुर और शिवाजीनगर में कोरोना से तीन की मौत

समस्तीपुर । कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक साबित होने लगी है। जिले में कोरोना से तीन लोगों के मौत होने की सूचना है। इसमें उजियारपुर में जहां एक महिला की मौत हो गई, वहीं ताजपुर में किसान सलाहकार की मौत हो गई है। शिवाजीनगर में भी एक व्यक्ति के कोरोना से मौत होने की सूचना मिली है। एक दिन में तीन-तीन लोगों की मौत से कोरोना का दूसरा लहर कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

loksabha election banner

नाजिरपुर में हुई एक महिला की मौत

उजियारपुर, संस : प्रखंड की नाजिरपुर पंचायत की एक महिला की मौत मंगलवार को कोरोना की चपेट में आने से हो गई। महिला की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने उसके शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर स्थित बूढ़ी गंडक के तट पर मुक्ति धाम में ले जाकर दाह संस्कार करवाया। दाह संस्कार में कोरोना प्रॉटोकाल का ख्याल रखा गया। बताया गया है कि महिला अपने परिजनों के साथ पटना में रहती थी। इसी बीच 12 अप्रैल को जांच में वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी। बीमार होने पर पटना में ही एक निजी अस्पताल में वह इलाजरत थी। जहां से दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल रेफर होकर मंगलवार को आई थी। अस्पताल पहुंचने के पहले ही महिला की मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने उसके शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका नाजिरपुर निवासी अवधेश सिंह की पत्नी सुषमा देवी बताई गई है। प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह एवं बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि मृतका अपने परिजनों के साथ गायघाट पटना में रहती थी। वहीं निजी अस्पताल में इलाजरत थी। महिला की मौत के बाद परिजन एम्बुलेंस से शव लेकर दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आ रहे थे। जिसकी जानकारी मिलते ही उनका अंतिम संस्कार प्रशासन की निगरानी में करा दिया गया।

ताजपुर, संस : प्रखंड के कोठिया पंचायत निवासी दीप नारायण सिंह के युवा पुत्र सह कृषि सलाहकार सुरेन्द्र प्रसाद रौशन (45) की मौत कोरोना से हो गई। मंगलवार को पारस अस्पताल दरभंगा में करीब ढाई बजे उसने अंतिम सांस ली। बताया जाता है कि तबीयत बिगड़ने पर पांच दिन पहले ही ताजपुर से समस्तीपुर और पुन: दरभंगा रेफर किया गया था। दरभंगा में ही उनका इलाज चल रहा था। मृदुभाषी स्वभाव के सुरेन्द्र की आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

शिवाजीनगर में वृद्ध की हुई मौत

शिवाजीनगर,संस : थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी 60 वर्षीय गौरीशंकर उर्फ शिवजी मंडल की मौत सोमवार की रात कोरोना से हो गई। बताया जाता है कि दरभंगा जिला के बहेड़ी पीएचसी में कोरोना की जांच की गई थी। जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद वहीं भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार की रात मौत हो गई। शिवाजीनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गणेश पंजियार ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से मृतक का दाह संस्कार करा दिया गया है। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी मिथलेश कुमार सिंह उम्र 48 एक सप्ताह से बीमार थे। बीमारी से पूर्व शादी का सामान खरीदने मुजफ्फरपुर गए हुए थे। उसी दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। उसके बाद बीमार हुए और इलाज के दौरान पटना के पीएमसीएच में सोमवार संध्या में उन्होंने दम तोड़ दिया। मिथिले कुमार मूल रूप से कल्याणपुर थाना के अकबरपुर (गजपति)में रहते थे। वह किसान थे। हसनपुर में मिले 17 नए संक्रमित, प्रशासन ने संक्रमित मरीज के घर को किया सील

हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना विस्फोट की स्थिति रही। एक साथ 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इससे आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर संक्रमित लोगों के घरों के आसपास बांस-बल्ला लगाकर उसके घर जाने वाले रास्ते को सील कर दिया है। साथ ही कोविड- 19 का नोटिस भी चिपका दिया है। कोरोना जांच टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. डीडी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को लगाए गए शिविर में बड़गांव, चीनी मिल, स्थानीय बाजार, रेलवे स्टेशन सहित अन्य गांवों के 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज का आंकड़ा अन्य दिनों से सर्वाधिक रहा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव ने बताया कि इससे पूर्व प्रखंड क्षेत्र में 20 कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। पटसा गांव के वार्ड नं-05 के लोगों द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाने के क्रम में विरोध किया गया। मगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी एवं अंचलाधिकारी आनंदचंद्र झा द्वारा समझाने बुझाने के बाद बांस बल्ला लगाया जा सका। मंगलवार को आए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पर जिला प्रशासन का आदेश मिलते ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.