Move to Jagran APP

संविधान की प्रस्तावना में ही देश की आत्मा

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार मंगलवार को दलसिंहसराय न्यायालय परिसर में एडीजे राजकिशोर पांडेय के नेतृत्व मे संविधान दिवस मनाया गया। प्रस्तावना का पाठ सभी मौजूद न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता न्यायालयकर्मी व आमलोगों ने किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Nov 2019 12:39 AM (IST)Updated: Wed, 27 Nov 2019 12:39 AM (IST)
संविधान की प्रस्तावना में ही देश की आत्मा
संविधान की प्रस्तावना में ही देश की आत्मा

समस्तीपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार मंगलवार को दलसिंहसराय न्यायालय परिसर में एडीजे राजकिशोर पांडेय के नेतृत्व मे संविधान दिवस मनाया गया। प्रस्तावना का पाठ सभी मौजूद न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, न्यायालयकर्मी व आमलोगों ने किया।

loksabha election banner

इस अवसर पर एडीजे राजकिशोर झा, सब जज प्रथम आनंद अभिषेक, एसडीजेएम विवेक विशाल, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विनीत कुमार सिंह, मुंसिफ अभिषेक कुमार, श्रीराम सिंह, मकेश्वर प्रसाद, रामानंद चौधरी, विशाल दीप प्रकाश, चंदन ठाकुर, प्रतीक कुमार, अधिवक्ता प्रभात चौधरी, पृथ्वी राज गिरि, पीएलओ महेश पासवान, जितेंद्र पासवान, अनुराधा कुमारी गिरि व अन्य लोग मौजूद थे।

------------------

संविधान दिवस पर प्रखंड कर्मियों ने ली शपथ

उजियारपुर, संस : संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड कर्मियों तथा जन प्रतिनिधियों ने संविधान की सुरक्षा का संकल्प लेते हुए शपथ ली। बीडीओ विजय कुमार ठाकुर ने नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के सामने कतार में खड़े होकर संविधान का प्रस्तावना को पढ़ा। बीडीओ ने कहा कि भारतीय संविधान में निहित अनेकता में एकता, वैचारिक, शैक्षणिक, समाजिक, साम्प्रदायिक तथा आर्थिक समानता का पालन करके ही देश और समाज मजबूत होगा। मौके पर जीपीएस सुरेश पासवान, महिला प्रसार पदाधिकारी डॉ. उमा कुमारी, बीसीओ रवींद्र प्रसाद, नाजिर प्रवींद कुमार ईश्वर, कार्यालय सहायक आफताब आलम, तकी अहमद, मिटू कुमार पासवान, अंजनी कुमार पांडेय, पंस सदस्य रामबाबू राय, अनवर सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

---------------------

पटोरी व्यवहार न्यायालय में भी पढ़ी गई संविधान की प्रस्तावना

शाहपुर पटोरी, संस : पटोरी के व्यवहार न्यायालय में सामूहिक रूप से न्यायाधीश तथा सभी अधिवक्ताओं ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया। सब जज अभिषेक कुणाल ने इसका सामूहिक पाठ मंगलवार को न्यायालय परिसर में कराया। इस अवसर पर न्यायालय कर्मी अहमद हुसैन, ठाकुर ओंकार नाथ सिंह, मनीष कुमार, कृष्णकांत पासवान, राजेश सिंह, विजय कुमार, गौरव कुमार, मुन्ना सिंह, विशाल कुमार, मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार पांडे, विजय प्रकाश पांडेय, राम कुमार पांडेय, जितेंद्र कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, ओम प्रकाश चौधरी, रामसेवक महतो, अनिमेष कुमार, सदानंद राय, वीरेंद्र कुमार भगत, मनीष कुमार, रमेश पंडित, अखिलेश कुमार सिंह, राम विनय कुमार आदि मौजूद थे। इस अवसर पर सब जज अभिषेक कुणाल ने कहा कि भारतीय संविधान हमारे देश की आत्मा है और हमें इस के प्रति समर्पित होना चाहिए।

------------------------

संविधान दिवस जीएमआरडी कॉलेज में संगोष्ठी मोहनपुर, संस : संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय जीएमआरडी कालेज के गोल्डेन जुबली सभागार में मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने की। संचालन डॉ. लक्ष्मण यादव ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो हरिनारायण सिंह ने संविधान-निर्माण, उसके महत्व और विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में विस्तार से चर्चा की। डॉ सूर्यप्रताप, छात्र रवीन्द्र कुमार, उदय कुमार,अजय कुमार, बिन्दु कुमारी, दिव्यानी ने भी अपने उद्गार प्रकट किए। डॉ संतोष कुमार, प्रो दिनेश प्रसाद, रामदयाल राय, युगल किशोर राय, रत्नेश कुमार, मंजू देवी समेत एनएसएस के स्वयंसेवक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इसके पूर्व एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाली गई, जो महाविद्यालय के प्रांगण से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सभागार तक पहुंचा। संगोष्ठी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

--------------------

संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक पाठ रोसड़ा, संस: देश के 70वें संविधान दिवस के अवसर पर स्थानीय व्यवहार न्यायालय में संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक पाठ किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिंह की अगुवाई में सामूहिक रूप 26 नवम्बर 1949 में बने संविधान के पूरे प्रस्तावना को पढ़ा गया। मौके पर सब जज प्रथम दिवेश कुमार, तृतीय अंजनी कुमार गोण्ड, पंचम द्विजेन्द्र कुमार, एसडीजेएम दीपचन्द पांडेय तथा न्यायिक दंडाधिकारी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एवं कुलदीप श्रीवास्तव के अलावा अधिवक्ता संजय कुमार, दीपक शर्मा, कुमारी रानी, मनोज कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव, सीताराम यादव तथा पारा विधिक स्वयं सेवकों में प्रवीण कुमार, नवनीत कुमार, सुभाषचन्द्र सिंह, संगीता कुमारी, मनोज कुमार कुंवर, इन्द्रदेव यादव, अभिषेक कुमार अनल एवं कुमोद कुमार तथा विधिक सेवा कर्मी राजेश कुमार, विष्णुदेव मंडल, आलोक कुमार, सूरज कुमार, गणेश प्रसाद एवं उमेश पासवान आदि शामिल थे। दूसरी ओर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भी संविधान दिवस मनाया गया। जगह-जगह प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रोसड़ा उवि के सभागार में एचएम विजय प्रताप के अध्यक्षता में समारोह का संचालन देवेन्द्र महतो ने किया। मौके पर संजय कुमार, गीता प्रसाद राय, रामकुमार महतो, दिलीप कुमार राय समेत सभी बच्चे शामिल थे। वहीं, उउवि कलवाड़ा में भी सिकंदर राम की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित की गई। इसमें सभी शिक्षक व छात्र शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.