Move to Jagran APP

सेकुलर दल का तगमा लगाने वाली पार्टियां अल्पसंख्यक विरोधी

स्थानीय नगर भवन में शनिवार को जिला जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में लोगों ने सेकुलर दल का तमगा फेरने वाली पार्टियों को आड़े हाथों लिया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Nov 2018 06:20 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 06:20 PM (IST)
सेकुलर दल का तगमा लगाने वाली पार्टियां अल्पसंख्यक विरोधी
सेकुलर दल का तगमा लगाने वाली पार्टियां अल्पसंख्यक विरोधी

समस्तीपुर । स्थानीय नगर भवन में शनिवार को जिला जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में लोगों ने सेकुलर दल का तमगा फेरने वाली पार्टियों को आड़े हाथों लिया। सभा का प्रारंभ जदयू नेता शारीक रहमान लवली ने राजनैतिक प्रस्ताव तथा नीतीश कुमार की उपलब्धि पर नज्म पेश कर किया। प्रदेश जदयू से भेजे गए टीम लीडर प्रो. युनुस हकीम, मौलाना उमर नुरानी, पिछड़ा आयोग सदस्य रजिया कामिल अंसारी, शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बबलू मासूमी, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक रामबालक ¨सह, प्रो. शाहिद अहमद, अशोक कुमार मुन्ना, राम लखन महतो, तारिक रहमान लवली, आदि को चादर, माला व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि तथाकथित सेकुलर दल का तमगा फेरने वाली पार्टियां अल्पसंख्यक विरोधी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न केवल न्याय के साथ विकास करने वाला बताया बल्कि शराबबंदी, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के विरुद्ध खड़ा होने वाला समाजसुधारक बताया। विद्यार्थी प्रोत्साहन, कब्रिस्तान की घेराबंदी, बीपीएससी तथा यूपीएससी जैसी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए 50 हजार रुपये तथा एक लाख रुपये की सहायता, मदरसों के आधुनिकीकरण जैसी योजनाएं अल्पसंख्यक के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। मौके पर इफ्तेखार अहमद, प्रो. तकी अख्तर, अनस रिजवान, मो. एबाद, खुर्शीद खैर, शकिला खातून, गिलमान अहमद, मो. तौहिद, कमरुल अंसारी, जाबिर हुसैन, डॉ. मो. इश्तेयाक, मो. रमजानी, मो. फिरदौस, शहादत हुसैन, रेयाज खान, मो. अशरफ अली, दानिश कमाल, मो. आरिफ, मो. सउद, मो. आलमगीर, मो. कुतुबद्दीन, अनवर आलम, अफरोज अहमद पप्पू, सरवरी फातमा, नासरीन परवीण, हाजी बशीर, मो. सेराज, मो. तबरेज, मो. सद्दाम, मो. इम्तेयाज हाफिज मोईनुद्दीन, मो. अलाउद्दीन, मो. इरफान, डॉ. मो. इसराईल, हाफिज मो. तनवीर, अफजाल अहमद उजाले, मो. अफरोज, मो. शब्बू, मो. महमूद आसिफ अली, आदिल अहमद, गौरव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी ने की। संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इजहार अशरफ ने किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.