समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड के शंकर चौक स्थित विद्यालय परिसर में गुरुवार को रालोसपा ने किसान चौपाल का आयोजन किया। इसमें केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए किसानों को एकजुट होकर इस कानून के खिलाफ आंदोलन करने की अपील की। किसानों को संबोधित करते हुए युवा रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार पंकज ने कहा कि वर्तमान में पंजाब और हरियाणा के किसान रोड पर निकल आए हैं। लेकिन जरूरत इस बात की है कि देश के तमाम किसानों को इस बिल के खिलाफ रोड पर आना होगा। क्योंकि केंद्र सरकार के द्वारा बार-बार बोला जा रहा है कि हम एमएसपी नहीं हटा रहे हैं और यह जारी रहेगा। परंतु इस कानून में लिखित रूप में कुछ भी ऐसा नहीं किया जा रहा है। यह किसानों के साथ भारी छलावा है। इस कानून में मंडियों को समाप्त करने का रास्ता बनाया गया है। किसानों को सबसे ज्यादा इस बात का विरोध है कि एक बार कांटेक्ट फार्मिंग जिस कंपनी के द्वारा किसानों के साथ हो जाएगा, अगर कुछ विवाद होता है तो मिलने वाला हक कंपनी के हवाले चला जाएगा। मौके पर जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा, रामसकल महतो, आदित्य ठाकुर, राम नारायण राय, कमलेश कुशवाहा, दिलीप कुमार, लालबाबू सिंह, अरुण सिंह, विजय सिंह, रामप्रसाद सिंह, रीना कुशवाहा, रामनंदन सिंह, मो आजाद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय किसान मौजूद थे।

मुखिया ने नल-जल योजना को पूरा कराने के लिए डीएम से मांगी राशि

कल्याणपुर प्रखंड की मधुरापुर पंचायत की मुखिया राजकुमारी देवी ने जिलाधिकारी सहित जिला पंचायती राज पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शिकायत की है कि पंचायत के 17 वार्डो में 4 वार्डो का नल-जल कार्य पूरा हो चुका है। वहीं 13 वार्ड में राशि के अभाव में कार्य अधूरा पड़ा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल नल जल के माध्यम से आपूर्ति करनी है। राशि प्राक्कलन के अनुसार नहीं मिलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया है। नल जल कार्य में 93,45,200 रुपए और लगनी है। साथ ही पंचायत के गली-नाली योजना भी राशि के अभाव में अधूरी है। मुखिया ने कहा कि कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी का भी ध्यान आकृष्ट कराया कितु राशि नहीं मिली है। उन्होंने अविलंब बकाया राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।

Edited By: Jagran