Move to Jagran APP

नियमित पोषाहार व स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी

मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिए गए गांव चिमनी टोला में पोषण माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस इकाई के 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर पोषण के पांच सूत्रों को समझाया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Sep 2019 12:55 AM (IST)Updated: Fri, 27 Sep 2019 12:55 AM (IST)
नियमित पोषाहार व स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी
नियमित पोषाहार व स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी

समस्तीपुर । मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा गोद लिए गए गांव चिमनी टोला में पोषण माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस इकाई के 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के घर-घर जाकर पोषण के पांच सूत्रों को समझाया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण यादव ने स्वयंसेवकों के साथ घर-घर जाकर महिलाओं व बच्चों में पोषण के पांच सूत्र जैसे जीवन के प्रथम एक हजार दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण की देखभाल, नियत समय तक स्तनपान का महत्व,सही समय पर आहार एवं इसकी निरंतरता आदि के विषय में उन्हें बताया। एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए आयरन सेवन एवं खाद्य पदार्थों के बारे में भी जानकारी दी गई। वरीय शिक्षक प्रो रामागर प्रसाद ने बताया कि इस अभियान के तहत बच्चों में कमजोरी कुपोषण एवं रक्तहीनता व कम वजन की समस्या को भी मेडिकल कैंप लगाकर दूर करने के लिए महाविद्यालय द्वारा ससमय प्रयास होगा। महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय ने इस कार्यक्रम के लिए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मण यादव एवं स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं। मौके पर स्वयंसेवक उदय कुमार झा, अजय कुमार, प्रवीण कुमार, यशवंत कुमार, साजन कुमार सिंह, लालू कुमार, सुजाता कुमारी, बिदु कुमारी, पूजा कुमारी मौजूद रहे।

loksabha election banner

उजियारपुर, संस: समेकित बाल विकास सेवा द्वारा कुपोषण मिटाने की दिशा में चल रही योजनाओं को बेहतर बनाने के लिए मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन परिसर में गुरुवार को आयोजित मेला का उद्घाटन बीडीओ विजय कुमार ठाकुर एवं सीडीपीओ अर्पणा अमृता ने किया। इसमें कुपोषण दूर करने में पोषक तत्वों से युक्त भोजन रसियाव, पुलाव, खिचड़ी, हलुआ आदि व्यंजनों का प्रदर्शनी लगाकर गर्भवती एवं धात्री माताओं को खिलाने के तरीके बताए गए। वहीं भिडी, दाल, चावल, चना और मूंगफली द्वारा निर्मित रंगोली मेले में आकर्षण का केंद्र बना रहा। सीडीपीओ ने कुपोषण के खिलाफ चल रही जंग में आंगनबाड़ी सेविकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए इसे मिशन की तरह पोषक क्षेत्र में चलाने की अपील की। वहीं बीडीओ श्री ठाकुर ने कुपोषण मिटाने में सेविका दीदी को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय या पेयजल कि कोई समस्या है तो उसे सीएम सात निश्चय योजना से दूर किया जाएगा। इस अवसर पर गोद भराई तथा अन्नप्राशन के रस्म भी पूरे किए गए। मौके पर महिला पर्यवेक्षक उषा कुमारी, माला कुमारी, शीला कुमारी, प्रियंका कुमारी, सविता कुमारी, नमिता कुमारी, मंजुला कुमारी सेविका वीणा कुमारी, रानी सुनैना कुमारी, संगीता कुमारी, कामनी कुमारी, रिकू कुमारी, गीता कुमारी, बबिता कुमारी, नीलम कुमारी सहित दर्जनों सेविका मौजूद थे।

हसनपुर,संस : गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में समेकित बाल विकास सेवाएं के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी दुनियालाल यादव, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष रामनारायण मंडल ने संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा सुधा, अरुणा कुमारी,रेखा कुमारी के अलावे सेविका अनिता कुमारी, पूनम देवी, शोभा देवी, जयमाला देवी, उषा देवी, प्रियंका कुमारी, अभिलाषा कुमारी, चंदा देवी, कुमकुम देवी आदि मौजूद थे।

खानपुर,संस :प्रखंड परिसर में सीडीपीओ शारदा सहनी की अध्यक्षता में पोषण मेला का आयोजन किया गया। इसमें पांच सूत्रों की जानकारी दी गई। पहले हजार दिन, पोष्टिक आहार, एनीमिया, डायरिया, स्वछता एवं साफ- सफाई पर विशेष रूप से जानकारी दी गई। मौके पर स्वास्थ विभाग से बीएचम एनामुल हक, सांख्यकी सहायक लाल बाबू महतो, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी ज्योति, हेमलता, श्वेता कुमारी, मधु कुमारी, अन्नू कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.