Move to Jagran APP

आम हड़ताल का मिलाजुला असर, सड़कों पर उतरे समर्थक

केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर ट्रेड यूनियन से जुड़े विभिन्न संगठनों के आम हड़ताल का जिले में मिला-जुला असर देखा गया। दिन के बारह बजे के बाद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Nov 2020 12:34 AM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2020 12:34 AM (IST)
आम हड़ताल का मिलाजुला असर, सड़कों पर उतरे समर्थक
आम हड़ताल का मिलाजुला असर, सड़कों पर उतरे समर्थक

समस्तीपुर । केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर ट्रेड यूनियन से जुड़े विभिन्न संगठनों के आम हड़ताल का जिले में मिला-जुला असर देखा गया। दिन के बारह बजे के बाद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूरे दिन शहर में यातायात प्रभावित रहा। सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

loksabha election banner

मांगों के समर्थन में ट्रेड यूनियन से जुड़े वामदल कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मार्च मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय से निकलकर स्टेशन रोड, मगदरहीघाट, चीनी मिल चौक से होते हुए अनुमंडल कार्यालय के निकट आकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अनुमंडल कार्यालय के निकट समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग को करीब दो घंटें तक जाम रखा। वे सभी हाथों में मांगों से संबंधित बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत सीटू जिलाध्यक्ष रधुनाथ राय की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने किसान व श्रमिकों की समस्या पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। माकपा के रामाश्रय महतो ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीति किसान व श्रमिक विरोधी है। सरकारी प्रतिष्ठानों को निजीकरण किया जा रहा है। सरकार से बेरोजगारी व मंहगाई दूर करने की मांग की। साथ ही समान काम के बदले समान वेतन देने, स्कीम वर्करों को श्रमिक का दर्जा देने, कृषि कानून को वापस लेने, निर्माण मजदूरों का निबंधन करने, लॉकडाउन भत्ता देने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कर्ज माफ करने, फुटपाथी दुकानदारों के लिए सरकारी दुकान की व्यवस्था करने, श्रमिकों को 8 घंटे काम की गारंटी करने, निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन, जुटमिल कामगार यूनियन, ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट व‌र्क्स फेडरेशन, बीड़ी मजदूर यूनियन, खेग्रामस, एटक, एक्टू व सीटू जिला कमेटी संगठन के काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता रधुनाथ राय, जीबछ पासवान, सुधीर देव ने की। इसे माकपा के रामाश्रय महतो, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, रामसागर पासवान, रामसागर पासवान, उपेंद्र राय, एसएमए ईमाम, रामप्रकाश यादव, पुनम कुमारी, कुंवर प्रसाद सहनी, भाकपा के सुरेन्द्र कुमार मुन्ना, प्रयाग चंद मुखिया, रामविलास शर्मा, शत्रुओं पंजी, महेश कुमार, भाकपा माले के प्रो0 उमेश कुमार, बंदना सिंह, उपेंद्र राय, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, फूल बाबू सिंह, अमित कुमार, सुनील कुमार, महेश कुमार, मनीषा कुमारी, अमित कुमार, राम कुमार, रामचंद्र पासवान, खुर्शीद खैर, रंजीत राम आदि ने सभा को संबोधित किया.

-----------------------------------------------------

श्रम कानून में संशोधन को वापस लेने की मांग

ट्रेड यूनियन के आह्वान पर श्रम कानून में संशोधन वापस लेने समेत सात सूत्री मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारियों ने प्रतिरोध मार्च निकाला और सरकार के विरोध प्रदर्शन किया। मार्च महासंघ कार्यालय के निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए अनुमंडल कार्यालय के निकट आकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके उपरांत महासंघ स्थल पर जिलाध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सरकार से मंहगाई पर रोक लगाने, पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, रिक्त पदों पर स्थायी बहाली करने, ठेका संविदा पर कार्यरत कर्मियों को वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी 21 हजार करने, श्रम कानून में किए गए संसोधन को वापस लेने की मांग की। जिला मंत्री रामकुमार झा ने केन्द्र सरकार से कर्मचारियों को दिए जा रहे मंहगाई भत्ते पर रोक को अविलंब हटाने तथा महिला पर्यवेक्षिका, आवास सहायक, डाटा इंट्री आपरेटर, कार्यपालक सहायक, आशा कार्यकर्ता, रोजगार सेवक, विकास मित्र की सेवा स्थायी करने की मांग की। मौके पर लक्ष्मीकांत झा, बिदु कुमारी, कृष्ण कुमार राय, संजीव ठाकुर, राजीव रंजन, महेन्द्र पंडित, दिनेश झा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में कन्फेडरेशन आफ फ्री ट्रेड यूनियन्स आफ इंडिया जिला कमेटी कार्यकर्ताओं ने भी पतिरोध मार्च निकालकर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

--------------------------------------

12 सूत्री मांगों को लेकर चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने निकाला प्रतिरोध मार्च

ट्रेड यूनियन एवं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला कमेटी कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मार्च महासंघ स्थल से निकलकर अनुमंडल कार्यालय के निकट आकर समाप्त हुई। इसके उपरांत प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री राजीव रंजन स्वास्थ्य कर्मचारियों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति करने, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी संविदा कर्मी, आउटसोर्सिंग के कर्मी, पोषण पुनर्वास केन्द्र के एएनएम तथा स्कीम वर्कर की सेवा नियमित करने, छंटनीग्रस्त पोषण पुनर्वास केन्द्र के एएनएम, जीएनएम, एफडी, सीबीसीई, संजीवनी के तहत कार्यरत डाटा इंट्री आपरेटर्स की सेवा अविलंब समायोजित करने समेत अन्य 12 सूत्री मांगों को अविलंब पूरा किया जाए।

---------------------------------------------

सातवें वेतन आयोग की विसंगति दूर करने पर डाक सेवकों ने दिया बल

केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ व एनएफपीई के आह्वान पर अपने मांगों के समर्थन में डाक कर्मचारी व डाक सेवकों ने प्रधान डाकघर के समक्ष एक दिनी सांकेतिक हड़ताल किया। इस दौरान धरनार्थियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद कुंवर ने डाक कर्मचारियों की समस्या को लेकर 22 सूत्री मांगों पर विस्तार से चर्चा की। सरकार से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों काोदूर करने, सभी विभागों में रिक्त पदों पर बहाली, ग्रामीण डाक सेवकों को केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह सुविधा देने की मांग की। वहीं दूसरी ओर डाक सेवकों ने सरकार से समयबद्ध पोन्नती, डाक सेवकों के विभागीयकरण, जीडीएस को 180 दिनों की छुटटी जमा कर अवकाश प्राप्ति पर भुगतान देने, मंहगाई भत्ता पर लगाई गई रोक को समाप्त करने समेत 9 सूत्री मांगें से पूरी करने की बात कही। मौके पर वैद्यनाथ पासवान, संजीत कुमार झा, अशोक कुमार, शत्रुध्न पासवान, रजनीकांत गिरी, मधुसुदन, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, वासुदेव प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।

--------------------------

राजद कार्यकर्ताओं ने भी बंद में दी हिस्सेदारी

स्टेडियम गोलम्बर के पास राजद कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर धरना दिया। नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी ने किया। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, नगर परिषद सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , रोशन यादव , नन्द किशोर महतो, उमेश प्रसाद यादव, सत्यविद पासवान, रामविनोद पासवान, दिनेश्वर राय, हरिश्चंद्र राय, राजेश्वर महतो , मनोज कुमार राय, राकेश कुमार राय, शत्रुध्न यादव , गुंजन देवी, मो. जाबिर, मो. अकबर अली, जगदीश राय, राजेन्द्र राम, रविन्द्र कुमार रवि, ज्योतिष महतो, विजय कुशवाहा , जयलाल राय, परमानन्द राय, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।

बीएसएसआर यूनियन ने निकाली बाइक रैली

बीएसएसआर. यूनियन ने भोला टॉकिज चौक से मोटरसाइकिल रैली निकाली। इसमें बीएसएसआर यूनियन के राज्य सचिव संजय कुमार तथा जिला सचिव श्यामसुंदर कुमार, मिहिर गुप्ता, पार्थो सिन्हा, शशिकांत, अविनाश राय , मनीष कुमार , बलबीर सिंह यादव, राम निरंजन राय, विश्वनाथ राय, निशांत कुमार , विजय कुमार , अनिल कुमार , पंकज कुमार मिश्रा, अंकज कुमार, प्रकाश कुमार, अभिषेक कुमार , राहुल सरकार, अजय कुमार झा, संजय कुमार नवाब, अजय कुमार , चंदन कुमार नंदन समेत काफी संख्या में दवा विक्रय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते रहे लोग

ट्रेड यूनियन हड़ताल के कारण पूरे दिन लोग जाम की समस्या से जूझते रहे। शहर के मगदहीघाट से लेकर ओवरब्रीज और मोहनपुर रोड के बीच सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। फुट ओवरब्रीज, कचहरी रोड, ताजपुर रोड, गोला बाजार आदि प्रमुख मार्गों में भी जाम की समस्या देखेने को मिली। लोगों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.