Move to Jagran APP

स्कूलों में लटके रहे ताले, शिक्षकों ने बीआरसी पर दिया धरना

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गुरुवार को चौथे दिन भी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। इससे विद्यालयों में ताले लटके रहे। जिससे पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है। नियोजित शिक्षकों ने समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 01:04 AM (IST)Updated: Fri, 21 Feb 2020 01:04 AM (IST)
स्कूलों में लटके रहे ताले, शिक्षकों ने बीआरसी पर दिया धरना
स्कूलों में लटके रहे ताले, शिक्षकों ने बीआरसी पर दिया धरना

समस्तीपुर । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर गुरुवार को चौथे दिन भी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे। इससे विद्यालयों में ताले लटके रहे। जिससे पठन-पाठन पूरी तरह से ठप है। नियोजित शिक्षकों ने समस्तीपुर प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया। संघ के नेता हरि मोहन चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के मान-सम्मान एवं अधिकार के लिए राज्य कर्मी का दर्जा एवं नियमित शिक्षकों की भांति सभी आर्थिक एवं विभागीय लाभ हमारे मौलिक अधिकार है। टीचर्स क्लब के जिला संयोजक सौरव कुमार ने कहा किसी भी आंदोलन की धार को कुंद करने के लिए विरोधी पक्ष तरह-तरह के हथकंडे अपनाती रहती है। मौके पर अरुण कुमार यादव, पवन कुमार शर्मा, राज कुमार, उमेश कुमार चौधरी, अंजनी तिवारी, दिलीप कुमार, राम नरेश राय, विरदेलाल यादव, विपिन बिहारी, मो. नसीम, राजेश कुमार, गंगा प्रसाद यादव, मनोज कुमार, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार राय, सुनीता कुमारी, पूनम कुमारी, अर्पणा कुमारी, श्वेता रानी, कुमारी अनुपम, रेशमी कुमारी, सुधा कुमारी, विमला कुमारी, मो. फरहाद, संजू कुमारी, शिवनाथ चौधरी, राज कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे। ताजपुर, संस : शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। संचालन सचिव अशोक पासवान ने किया। बीपीएनपीएसएस के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव रामचंद्र राय ने कहा कि किसी परिस्थिति में आंदोलन को कमजोर नही होने देना है। चाहे इसके लिए शिक्षकों को जो भी कुर्बानी देनी पड़े। मोरवा प्रखंड सचिव अनिल कुमार, अनुज कुमार ने ओजस्वी गायन से शिक्षकों का उत्साहव‌र्द्धन किया। अध्यक्ष मंडल के सदस्य मो. शब्बीर आलम, अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार के अहंकारी मुख्यमंत्री को अपना अहंकार त्याग कर शिक्षकों को उनका वाजिव हक देना चाहिए। मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष राम कुमार, इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष एजाज अहमद ने भी शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिलने तक आंदोलन को समर्थन देने की बात कही। सभा को दिनेश कुमार दिनकर, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार चौधरी, मनोरंजन कुमार, शंभु नारायण, विद्यानंद सिंह, जुनैद अहमद, शिवशंकर प्रसाद राय, अखिलेश कुमार, सालेहीन अहमद, रेजा अहमद, आदि ने संबोधित किया।

prime article banner

बीआरसी पर धरना पर बैठे शिक्षक, स्कूलों में लटके रहे ताले

उजियारपुर, संस : चाहे कुछ भी कर ले सरकार, लेकिन सहायक शिक्षक का दर्जा एवं पूर्ण वेतनमान लिए बिना शिक्षक दम लेनेवाले नहीं हैं। यह घोषणा बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति उजियारपुर के संयोजक जयंत कुमार पंकज एवं सचिव मंडल सदस्य राम बालक राय ने संयुक्त रूप से की। शिक्षकों ने अपने हड़ताल के चौथे दिन भी बीआरसी पर आकर अपना धरना जारी रखा। अध्यक्षता अजीत कुमार ने की। मौके पर अजय कुमार झा, अवनीश कुमार, प्रमोद कुमार, अभिनीत कुमार, मो. नबी अख्तर, रामानुज कुमार, पिकी कुमारी, सूरज कुमार, मो अनीश, रमेश कुमार राम, शंभू कुमार राय, शुभंकर सिंह, रामबाबू सिंह, राम उद्देश्य सिंह यादव दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। दूसरी ओर संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय अंगारघाट में संकुलाधीन सभी नियोजित शिक्षकों की बैठक हुई। राजीव रंजन ने अध्यक्षता की। तनवीर आलम ने संचालन किया। संकुल समन्वयक सुधाकर महतो ने कहा कि पूर्ण राज्य कर्मी का दर्जा हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसे हम हर कीमत पर लेकर रहेंगे । मौके पर जावेद साबरी, जमशेद खान, मनोज कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार, कुणाल किशोर, श्यामबाबू सहनी, जुबैर साबरी, कृष्ण कुमार शर्मा, उर्मिला कुमारी, कंचन कुमारी, विनीता कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

कल्याणपुर, संस : बीआरसी पर शिक्षक हड़ताल के चौथे दिन कई पंचायतों के मुखिया हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में उनके साथ कदम से कदम मिलाते रहे। शिक्षक नेता जयकिशोर राय, नेत्री फरीदा खातून, अजीत कुमार देव ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक प्रखंड क्षेत्र के 187 विद्यालयों में पठन-पाठन बाधित रहेगा। मौके पर पुरुषोत्तमपुर पंचायत की मुखिया कविता देवी, कल्याणपुर की मुखिया गंगा देवी, तीरा की मुखिया मीरा चौधरी, खरसंड पश्चिमी की मुखिया रेखा देवी, पूर्व मुखिया उपेंद्र राय, रविशंकर सिंह, पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार, कांग्रेस प्रखंड नेत्री देवरानी देवी, अध्यक्ष रणधीर कुमार राय आदि ने शिक्षकों की मांग को जायज ठहराया। धरना प्रदर्शन में नवल कुमार गुप्ता, दीपक कर्ण, जुगेश्वर राय, सुरेंद्र ठाकुर, रानी कुमारी, शंभू शरण शर्मा, बृज राजकुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, रोशन जहां, रागिनी कुमारी, सैयद फिरोज अनवर, चंद्रभूषण ठाकुर, नीरज कुमार सहित 200 से अधिक शिक्षक वहां मौजूद थे। इसको लेकर बीआरसी का कार्य भी बाधित रहा।

नियोजित शिक्षकों ने की सभा

मोहिउद्दीननगर,संस : हम लेकर रहेंगे वेतमान के उद्घोष के बीच नियोजित शिक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। गुरुवार को बीआरसी परिसर में हुई सभा की अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह ने की। राकेश कुमार सिंह के संचालन में हुई सभा को माकपा नेता मनोज कुमार सुनील ने संबोधित किया। शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि यह मांग नहीं उनके हक की लड़ाई है। हर कदम पर पार्टी शिक्षकों की समस्या के साथ है। मौके पर सरोज सहनी, उपेंद्र राय, सुजीत भगत, भाई रणधीर, श्रवण देव, मीना कुमारी, राकेश कुमार, अब्दुल्ला, मीना कुमारी, खालिद अंसारी, जयशंकर प्रसाद, पंकज कुमार, प्रेम नाथ, विनय कुमार, अरुण कुमार, लगनदेव राय आदि मौजूद रहे। मोहनपुर, संस : स्थानीय बीआरसी के मुख्य द्वार पर बैठे नियोजित शिक्षकों ने गाना बजाना भी शुरु कर दिया। गुरुवार को अमित कुमार के गाए गीत ' हम लेके रहेंगे वेतनमान' की खूब सराहना की गई। सड़क किनारे बीआरसी होने के कारण राहगीरों की भी भीड़ लग गई। शिक्षक दरी पर दिनभर बैठे रहे और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। शिवाजीनगर, संस : समान वेतन समान सेवा शर्त सहित सात सूत्री मांगों को लेकर जारी आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। स्थानीय बीआरसी परिसर स्थित मध्य विद्यालय शिवाजीनगर के परिसर में धरना दिया। धरनास्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता बीआरपी पवन कुमार सिंह ने की। संचालन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के (मूल) अध्यक्ष विकेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर एसटीईटी संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कुंवर कन्हैया सिंह, धर्मेंद्र कुमार राय, शशिकांत सिंह, मनोज कुमार सहनी, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, दिवाकर पासवान, श्याम पासवान, नंदन राम, कृष्ण नंदन पासवान, राजीव कुमार, विनोद कुमार सिंह, अमलेश कुमार चौधरी, उमेश प्रसाद राय, अशोक कुमार, प्रमिला कुमारी, रीता भारती, रामपुकार सिंह, विनय कुमार, पारसनाथ महाराज, हीरालाल साह, कमल देव पासवान, रामगो विद, कैसर जहां, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल, रंजीत कुमार, प्रभु नारायण सिंह, संदीप कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने भाग लिया। पूसा, संस : स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र पर गुरुवार को तीसरे दिन शिक्षकों का हड़ताल जारी रहा। अध्यक्षता अभय कुमार ने की। संचालन प्रवीण कुमार सिन्हा ने किया। मौके पर प्रदेश महासचिव रामचंद्र ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को जब तक सरकार पूरी नहीं करती है हड़ताल जारी रहेगी। शिक्षकों के धरना को को स्थानीय मुखिया श्री राम सिंह ने भी समर्थन दिया। मौके पर जिला संयुक्त सचिव अभय आजाद, राम किशोर सिंह, नागेंद्र कुमार, संजय कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अमृता प्रीतम, कंचनमाला, धर्मेंद्र कुमार आदि ने भी सभा को संबोधित किया। बिथान,संस : नियोजित शिक्षकों का चौथे दिन भी हड़ताल जारी रहा। आंदोलनकारी शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में धरना दिया। अध्यक्षता संयोजक रामनारायण राही ने की। इसे अशोक कुमार विमल, रंजीत कुमार रमन, विश्वनाथ यादव,गोपाल राय,बाल विजय कुमार,तेज नारायण कुमार, प्रभात कुमार,प्रेमचंद पटेल,अनिल कुमार प्रभाकर, मनीष कुमार सिंह,प्रवीण कुमार, पंकज,संतोष कुमार,कुंदन कुमार, नलिन कुमार राय,मनोज कुमार, शशि भूषण प्रसाद,राजेश कुमार यादव,प्रमोद कुमार पासवान, प्रह्लाद कुमार,संतोष ठाकुर, मनोज कुमार रजक,राम पदारथ रमन आदि ने संबोधित किया। सरायरंजन,संस : शिक्षकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सभी मांगें जायज हैं। राज्य सरकार को सहानुभूतिपूर्वक विचार कर उनकी मांगों को मान लेनी चाहिए। वहीं अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि सरकार बार-बार शिक्षकों को डराने का काम कर रही है। सरकार की धमकियों से हम डरने वाले नहीं है। अध्यक्षता मोहन जी ने की। संचालन संजीव कुमार ने किया। मौके पर मदन कुमार ठाकुर,दयानंद दास, निरंजन कुमार कंठ, शिव नारायण साह, विनोद कुमार झा, मुकेश पासवान ,राम सगुन पासवान ,आदित्य कुमार झा, भुवनेश्वर प्रसाद, ललित पासवान ,संजय कुमार सिन्हा, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद फैसल आलम, गुलनाज खातून, कैसर जावेद ,श्यामानंद आर्य, ममता सुमन, कुमारी नीलिमा सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। रोसड़ा,संस: शिक्षकों की हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही। हड़ताल के कारण अधिकांश प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य ठप रहा। नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक साहु के नेतृत्व में स्थानीय बीआरसी भवन पर धरना दिया। मौके पर मो. अनसार आलम, अमित कुमार, मो. अजमत, वीरेंद्र कुमार राय, कुमार शिवम, सुधीर सिंह, अरविंद कुमार, उमर फारूक, शांति मोहन, खलील अहमद, दशरथ पासवान, इंदिरा कुमारी, ललिता कुमारी, शोभा कुमारी, फूल बेगम आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.