Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर के विद्यार्थी अब 18 नवंबर तक भर सकेंगे परीक्षा फार्म, इस वजह से हुई यह व्यवस्था

    By Prakash Kumar Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 12 Nov 2025 08:02 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 नवंबर तक बढ़ा दी है। मान्यता प्राप्त संस्थानों के छात्र विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय प्रधानों को छात्रों से शुल्क लेकर जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है, अन्यथा छात्र वंचित रह जाएंगे। पोर्टल पर दो प्रकार के आवेदन पत्र उपलब्ध हैं, जिनमें खंड ए में विद्यार्थी विवरण पहले से भरा हुआ है।

    Hero Image

    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर! बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। विलंब शुल्क के साथ अब 18 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी ही आनलाइन आवेदन समिति की वेबसाइट पर कर सकते हैं। परीक्षा समिति ने छात्र-छात्राओं के हित में तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिन विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म शुल्क पूर्व से जमा है, लेकिन परीक्षा आवेदन नहीं भरा जा सका है, उनका आवेदन भी इस विस्तारित तिथि से किया जा सकता है।

    विद्यालय प्रधान ही विद्यार्थी से शुल्क लेकर जमा करेंगे। ऐसा नहीं करने वाले फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे। सत्र 2024-26 में इंटर के वैसे छात्र-छात्रा जिनका हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं है, उनको इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड

    परीक्षा समिति ने स्पष्ट किया है कि हस्ताक्षरित घोषणा युक्त डमी सूचीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। सिर्फ उन विद्यार्थियों का ही मूल सूचीकरण प्रमाण पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

    इसके साथ ही उक्त वेबसाइट पर इंटर परीक्षा आवेदन पत्र भी अपलोड कर दिया गया है। दो प्रकार के आवेदन पत्र का प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया गया है। सत्र 2024-26 के लिए सूची नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह प्रपत्र दो खंडों यथा खंड ए एवं खंड बी में है।

    खंड ए में क्रमांक एक से 17 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है, जो विद्यार्थी के सूचीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमें विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़छाड़ परिवर्तन नहीं किया जाना है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है, केवल मान्यता प्राप्त प्लस टू विद्यालयों के प्रधान द्वारा वैध छात्र-छात्राओं का ही परीक्षा आवेदन भरा जाएगा एवं शुल्क जाम किया जाएगा।