Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव को लेकर पांच कोषांगों का गठन

समस्तीपुर। रोसड़ा लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का गठन कर पदाधिकारी एवं कर्मियों की नियुक्ति कर दी है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Mar 2019 11:13 PM (IST)Updated: Wed, 13 Mar 2019 11:13 PM (IST)
लोकसभा चुनाव को लेकर पांच कोषांगों का गठन
लोकसभा चुनाव को लेकर पांच कोषांगों का गठन

समस्तीपुर। रोसड़ा, लोकसभा चुनाव को लेकर अनुमंडलाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का गठन कर पदाधिकारी एवं कर्मियों की नियुक्ति कर दी है। पांच कोषांगों में कार्मिक कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता जयचन्द्र यादव के साथ-साथ कार्यालय के सहायक हरिशंकर वर्मा, शिक्षक अरूण कुमार भगत, रंजन कुमार एवं चंदन कुमार और चंद्रेश्वर राय को प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था एवं मीडिया कोषांग के प्रभारी कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथ गुप्ता को बनाया गया है। सहयोगी में प्रधान लिपिक नीलकमल सिंह के अलावा हिमांशु कुमार, प्रेम कुमार, शकील अहमद, शहबाज निजामी, जितेन्द्र कुमार सिंह एवं तपेश्वर सिंह को शामिल किया गया है। जबकि आवासन वाहन एवं व्यय काषांग के प्रभारी पदाधिकारी एडीएसओ धीरेन्द्र कुमार एवं एमओ संजीव कुमार को संयुक्त रूप से बनाया गया है। सहयोगी कर्मी के रूप में कमलेश कुमार, दीपक सिंह, सुनील कुमार पाण्डेय की प्रतिनियुक्ति की गई है। हेल्पलाइन कोषांग का प्रभार सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा गया है। सहयोगी कर्मी के रूप में राजकुमार, कृष्ण कुमार राय, अबु बसर एवं रामाशीष महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है। मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण कोषांग का प्रभारी कार्यपालक दंडाधिकारी अमरनाथि गुप्ता को बनाया गया है और कर्मियों के रूप में सुरेष राम, मो. अजमत, ठाकुर राजकुमार तथा रामाशीष महतो को प्रतिनियुक्त किया गया है। अनुमंडलाधिकारी ने सभी कोषांगों को उनसे संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए ससमय कार्य निष्पादन करने का आदेश दिया है। मतदान केंदों का किया भौतिक सत्यापन

loksabha election banner

मोहिउद्दीननगर,संस: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई है। निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों ने सरकारी भवनों और सड़क किनारे लगे निजी बैनर पोस्टरों को हटाया। वहीं विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया। इसके अलावा अ‌र्द्धसैनिक बलों के ठहराव स्थल को चिन्हित किया गया। वहीं वाहनों की भी सघन चेकिग शुरू की गई है। बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अ‌र्द्धसैनिक बलों के आवासन के लिए कई जगहों को चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा जा रहा है। पेयजल, लाइट के आलावा आवश्यक मुलभूत सुविधाएं उपल्बध कराई जा सके। बीडीओ के साथ थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण भी साथ में थे। मतदान केंद्रों पर नियुक्त किए गए सेक्टर पदाधिकारी

वारिसनगर,संस: प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष के सभागार में बीडीओ, थानाध्यक्ष और सेक्टर पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज ने की। बैठक में नियुक्त सभी 12 सेक्टर पदाधिकारियों को उनके मतदान केंद्रों की जानकारी दी गई गई। इसमें जेई अजीत कुमार दिवाकर को कुसैया व रामपुर विशुन पंचायत, मनरेगा पीओ मुनेश कुमार को रायपुर व लखनपट्टी, बीसीओ मधुकांत शर्मा को धुरलख-धनहर, अजय कुमार को रोहुआ पश्चिमी व मनियारपुर, बीएओ उपेन्द्र कुंवर को डरसुर, रोहुआ पूर्वी, प्रभात मणि को रोहुआ पूर्वी व गोही, जेई जनार्दन सिंह को शेखोपुर व मथुरापुर, कुमार चेतन को सारी व हांसा, अरविद कुमार चौधरी को मोहिउद्दीपुर व छतनेश्वर, दीपक कुमार को छतनेश्वर व सतमलपुर, राजेश कुमार को सतमलपुर, पुरनाही व रायपुर, रतेन्द्र कुमार सिंह को बसंतपुर रमणी पंचायत का सेक्टर पदाधिकारी बनाया गया है। सभी लोगों को हर बुथ पर भ्रमण कर शौचालय, रैम्प, बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य सभी सुविधाओं की जांच कर पांच दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कक्ष में रंजीत कुमार के पास जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सभी सेक्टर पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे। मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाएं रहे उपलब्ध

वारिसनगर,संस: प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। उक्त बातें पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार को आयोजित प्रधानाध्यापक की बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अजमल परवेज ने कही। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं में शौचालय, रैम्प, बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आप लोगों को राशि भेज दी गई है। इसकी जांच सेक्टर पदाधिकारीयों द्वारा कराया जाएगा। अगर इस कमियां को दूर करने मे अगर कोई कठिनाई होती है तो इसकी सुचना तुरंत कार्यालय में देंगे। साथ हीं दो दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कक्ष में रंजीत कुमार के यहां जमा करें। अगर कोई भी एचएम इस कार्य में कोताही बरते पाए गए तो उनपर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर एचएम पवन कुमार साफी, संजय कुमार, देवेन्द्र पासवान, जकी अहमद रजा, सुबोध कुमार कर्ण सहित अन्य एचएम उपस्थित थे। सार्वजनिक स्थानों से हटाए गए बैनर और पोस्टर

बिथान,संस: लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पोस्टर एवं बैनर हटाने का काम स्थानीय प्रशासन ने शुरू कर दिया है। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन को लेकर स्थानीय प्रशासन सक्रिय है। प्रखंड परिसर, थाना चौक, बिथान बाजार, गाजा- बाजा कटौसी, सखवा तथा बेलसंडी के विभिन्न जगहों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों के बैनर एवं पोस्टर हटाए गए। इस दौरान बीडीओ कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष संतोष कुमार,सअनि अवधेश सिंह पुलिस बल के साथ बैनर, पोस्टर, हॉर्डिंग को हटाते देखे गए। बैनर एवं पोस्टर हटाए जाने को लेकर दिन भर चहल-पहल रही। मौके पर बीडीओ श्री सौरभ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराई जाएगी। इसका उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जानकारी भी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.