Move to Jagran APP

ट्रेन दुर्घटना के कारण शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी

12487 अप जोगबनी से आनंद विहार तक जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पटोरी में भी अफरा-तफरी मच गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Feb 2019 11:56 PM (IST)Updated: Sun, 03 Feb 2019 11:56 PM (IST)
ट्रेन दुर्घटना के कारण शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी
ट्रेन दुर्घटना के कारण शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी

समस्तीपुर । 12487 अप जोगबनी से आनंद विहार तक जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पटोरी में भी अफरा-तफरी मच गई। यह ट्रेन बरौनी से चली और इसे सीधे पाटलिपुत्र जंक्शन पर इसे रुकना था। यह ट्रेन शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन से 3:47 बजे सुबह गुजरी महनार स्टेशन पर 3:52 बजे पहुंची और 3:58 में सहदेई बुजुर्ग से क्रॉस करते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ट्रेन की दो बोगी पलट गई और सात बोगी पटरी से उतर गई। रविवार की सुबह बरौनी से आई दुर्घटना सहायता यान को पटोरी में ही रोक दिया गया है। दोनों ओर लाइन जाम रहने के कारण आवागमन पूर्णत: बाधित रहा। यहां से दुर्घटना सहायता यान से आए सदस्यों को सड़क मार्ग से सहदेई बुजुर्ग के लिए जाना पड़ा। महनार में मालगाड़ी को रोक दिया गया था। दुर्घटना के बाद बरौनी-हाजीपुर वाया शाहपुर पटोरी से चलनेवाली चार जोड़ी सवारी गाड़ियां रद्द कर दी गई और तीन दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। दोपहर एटीआर की पहली ट्रेन राहत के पश्चात शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन होते हुए बरौनी वापस चली गई। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक मणिभूषण ¨सह से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने का अनुमान है। जिन सवारी गाड़ियों को रद्द किया गया उनमें 63285, 63287, 55539, 55540 पैसेंजर गाड़ी भी शामिल है। इसके अतिरिक्त जनहित एक्सप्रेस, बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, पूरबिया एक्सप्रेस आदि का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। शाहपुर पटोरी स्टेशन पर लोग ट्रेन परिचालन ठप रहने के कारण आकर लौट गए। टिकट काउंटर पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। एक्सप्रेस गाड़ियां बरौनी से समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए हाजीपुर और पटना के लिए प्रस्थान कर रही है। सीमांचल एक्सप्रेस का चूंकि ठहराव शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन पर नहीं है इसलिए यहां के यात्री ट्रेन में सवार नहीं थे। पटोरी से भी घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। घटनास्थल पर एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम के अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में अपना योगदान दिया। उद्घोषणा कर स्थानीय डाक्टरों को दी गई सूचना

loksabha election banner

रविवार की सुबह जैसे ही शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन को सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली वैसे ही स्टेशन अधीक्षक के निर्देश पर उद्घोषणा के माध्यम से उपलब्ध सभी नर्सिंग होम तथा डाक्टरों से एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचने का निवेदन किया गया। कुछ ही समय बाद एटीआर यान पटोरी आयी किन्तु रेल परिचालन ठप होने के कारण ऑटो के द्वारा राहत टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ी ट्रेन यात्रियों को

रविवार की सुबह में प्रतिदिन की तरह यात्री रेलवे स्टेशन पर गंतव्य तक जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आए किन्तु सभी ट्रेनें रद्द रहने के कारण उन्हें जंदाहा, हाजीपुर, दल¨सहसराय, मोहीउद्दीननगर, बछवाड़ा तथा बरौनी की यात्रा सड़क मार्ग से करनी पड़ी। ऐसे कई यात्री थे जिनका पूरबिया तथा बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में आरक्षण था किन्तु दर्जनों यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया। जबकि कई यात्री हाजीपुर, समस्तीपुर या बरौनी जाकर अपनी यात्रा प्रारंभ की। दुर्घटना के पश्चात छायी रही वीरानगी

रविवार को ट्रेन परिचालन बंद रहने से स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा। यात्री ट्रेन पकड़ने आये किन्तु सूचना मिलने के बाद वे वापस लौट गये। टिकट काउंटर सूना पड़ा रहा। वेंडर के द्वारा सामान भी नहीं बेचे गये। कुछ यात्रियों को बेहद परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। कुछ यात्री देर शाम तक स्टेशन परिसर में इसलिए बैठे रहे कि शायद कहीं परिचालन प्रारंभ हो तो उनकी यात्रा शुरू होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.