Move to Jagran APP

होटल व्यवसायी गोलीकांड के विरोध में आज बंद रहेगा दलसिंहसराय बाजार

दलसिंहसराय स्थित आइबी रोड में चाय दुकानदार सुमित के घर डबल मर्डर और होटल व्यवसायी पर रविवार को चली गोली के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर होटल व्यवसायियों के आह्वान पर दलसिंहसराय बंद रहेगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 04 Jan 2021 11:25 PM (IST)Updated: Mon, 04 Jan 2021 11:25 PM (IST)
होटल व्यवसायी गोलीकांड के विरोध में आज बंद रहेगा दलसिंहसराय बाजार
होटल व्यवसायी गोलीकांड के विरोध में आज बंद रहेगा दलसिंहसराय बाजार

समस्तीपुर । दलसिंहसराय स्थित आइबी रोड में चाय दुकानदार सुमित के घर डबल मर्डर और होटल व्यवसायी पर रविवार को चली गोली के विरोध में मंगलवार को व्यवसायियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर होटल व्यवसायियों के आह्वान पर दलसिंहसराय बंद रहेगा। एएसपी सह थानाध्यक्ष हिमांशु ने बताया कि बाजार बंद की सूचना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। होटल व्यवसायी के स्वजनों से मिले विधायक

loksabha election banner

दलसिंहसराय : शहर के बहुप्रतीक्षित होटल कांक्षा स्वीट्स, कोजी स्वीट्स और आस्था स्वीट्स के मालिक होटल व्यवसाई आईबी रोड निवासी स्व.महेंद्र साह के पुत्र कौशिक कमल उर्फ कुशो (44) को रविवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने नवादा पुराने पेट्रोल पम्प के पास गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना के 24 घंटे बाद भी इस गोली कांड में पुलिस के हाथ खाली हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों मे आक्रोश बना हुआ है। वही सोमवार को उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता और मोरवा विधायक रणविजय साहू ने गोली कांड में जख्मी हुए व्यवसायी के घर पहुंचकर परिजनों और स्थानीय व्यवसायियों से बात की। संजय साह, विसुन साह, सूरज साह, मोहन साह सहित दर्जनों लोगों के साथ बैठक कर घटना की कड़ी निदा की। व्यवसाइयों ने अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं व्यवसाई वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की। श्री मेहता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही निदनीय है। दलसिंहसराय की जनता एकजुट है। सभी विधायक इनके साथ खड़े है। हमसभी मुकाबला करेंगे और ऐसे आपराधिक तत्वों को खदेड़ कर दलसिंहसराय से बाहर करेंगे। इसको लेकर अभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के पास अल्टीमेटम लेकर जा रहे है। उसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन की जो रूपरेखा तैयार होगी उसपर अमल किया जाएगा। मौके पर महागठबंधन के चन्दन प्रसाद, राज दीपक,मो. जाबिर, विधानचन्द, नीलम देवी, नन्द किशोर महतो, महेंद्र कुमार, सत्यनारायण सिंह, कुंजय कुमार, संजय कुमार, शुभकरण राय, शोले राय, अर्जुन राय, डॉ.खुर्शीद आलम, प्रमोद राय, अरविद राय, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आलोक गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.