Move to Jagran APP

अधिकाधिक मतदान का लक्ष्य रख चलेगा अभियान

समस्तीपुर। लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह वोटिग सिस्टम पर ही आधारित है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से लेकर संसदीय प्रणाली तक की व्यवस्था इसी पर टिकी है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Mar 2019 10:50 PM (IST)Updated: Mon, 25 Mar 2019 10:50 PM (IST)
अधिकाधिक मतदान का लक्ष्य रख चलेगा अभियान
अधिकाधिक मतदान का लक्ष्य रख चलेगा अभियान

समस्तीपुर। लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह वोटिग सिस्टम पर ही आधारित है। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था से लेकर संसदीय प्रणाली तक की व्यवस्था इसी पर टिकी है। संविधान में देशवासियों को दिए गए अहम अधिकारों में से एक मताधिकार के प्रयोग का है। जो 18 वर्ष पूरा होते ही मिल जाता है। लेकिन आज भी हम सभी इस अधिकार के प्रति सजग नहीं हैं। अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति उदासीनता देश व व्यवस्था के हित में नहीं है। चुनाव आयोग भी मतदान के निम्न प्रतिशत को लेकर चितित है। चुनाव आयोग के द्वारा इसके लिए मतदान के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। 2014 में हुए मतदान के आंकड़े को देखते हुए जिले के 278 बूथों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर विशेष तैयारी भी की गई है। इन चिह्नित बूथों पर नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में जिले में मात्र 44 प्रतिशत मतदान हुआ। इस बार जिले में कम से कम 66 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखकर टॉप टू बॉटम स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 2014 के मतदान के आंकड़े बताते हैं कि शहरी क्षेत्र के मतदाता वोट के प्रति उदासीन रहे। वहीं प्रखंडो में कई बूथो पर वोटिग प्रतिशत आज भी 18 से 19 प्रतिशत पर अटका हुआ है। हालांकि 2010 के चुनाव में भी स्थिति बहुत ज्यादा उत्साव‌र्द्धक नहीं थी।

prime article banner

मतदान केंद्रों पर मतदान की स्थिति

2010 व 2014 के चुनाव में शहर के कई बूथों पर वोटिग का प्रतिशत काफी कम रहा। जिले में जहां मतदान का औसत प्रतिशत 44 रहा वहीं शहर के कई बूथों पर 21, 22 व 23 प्रतिशत ही मत पड़े। मतों का यह प्रतिशत निश्चित ही लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है। पिछले चुनाव में शहर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय मगरदही बूथ संख्या 128 पर मात्र 21.18 प्रतिशत, आदर्शनगर भूईधारा बूथ संख्या 62 पर 22.12, बूथ संख्या 106 तिरहुत एकेडमी पर 23.20, रेलवे गोल्फ फिल्ड हाईस्कूल बायां बूथ संख्या 141 पर 23.62 प्रतिशत। इसी स्कूल के दांया बूथ संख्या 142 पर 28.57, रेलवे गोल्फ फिल्ड मध्यविद्यालय पर 23.97, उर्दू मध्य विद्यालय धरमपुर बूथ संख्या 103 पर 24.68, आएसबी इंटर कॉलेज मध्य भाग बूथ संख्या 109 पर 31.09, इसी स्कूल के बांया भाग बूथ संख्या 110 पर 28.47 प्रतिशत माध्यमिक शिक्षक संघ भवन बूथ संख्या 112 पर 30.49, बीआरबी कॉलेज दांया भाग बूथ संख्या 97 पर 30.62, उच्च विद्यालय धरमपुर दांया भाग बूथ संख्या 55 पर 33.50 प्रतिशत, बीएड कॉलेज बूथ संख्या 105 पर 36.52 प्रतिशत मतदान रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.