Move to Jagran APP

आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ विकास में बनें भागीदार : मंत्री

73 वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं देश की रक्षा का संकल्प भी लिया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 12:19 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 12:19 AM (IST)
आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ विकास में बनें भागीदार : मंत्री
आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ विकास में बनें भागीदार : मंत्री

समस्तीपुर । 73 वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। शहर के विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। वहीं देश की रक्षा का संकल्प भी लिया गया। मुख्य समारोह पटेल मैदान में आयोजित किया गया। जिले की प्रभारी सह गन्ना उद्योग मंत्री बीमा भारती ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम लोगों को उठाने की अपील की। वहीं जिले में आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखते हुए विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने जल, जीवन हरियाली के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने का भी आह्वान किया। संचालन अनंत कुमार राय ने किया। इससे पूर्व मंत्री ने पटेल मैदान में सैप, जिला पुलिस बल, महिला पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, होमगार्ड आदि की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन, जिप अध्यक्ष प्रेमलता समेत काफी संख्या में अधिकारी व गण्यमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी गंगेश नारायण के साथ-साथ रग्बी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतने वाली रिया कुमारी, जलसंरक्षण और जल निकासी के लिए बेहतर काम करने के लिए हरपुर बोचहा के मुखिया प्रेमशंकर सिंह, पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले रोसड़ा के राजेश कुमार सुमन एवं पटोरी के सुजीत भगत तथा शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने वाले भादोघाट के शंकर चौधरी को पुरस्कृत किया। जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों के साथ-साथ जिले में दसवीं एवं बारहवीं में टॉप थ्री रहे छात्र-छात्राओं को भी मंत्री ने अपने हाथों पुरस्कृत किया। जबकि बेहतर प्रदर्शन के लिए डीएपी के प्लाटून प्रभारी रिजर्व सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इधर, समाहरणालय पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, विकास भवन पर डीडीसी वरुण कुमार मिश्रा, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ अशोक कुमार मंडल, जिला कोषागार पर टीओ सुभाष कुमार, जिला परिषद कार्यालय अध्यक्ष प्रेमलता, नगर परिषद पर सभापति तारकेश्वर नाथ गुप्ता, शिक्षा भवन पर डीईओ विरेंद्र नारायण, कॉपेरटिव बैंक पर अध्यक्ष विनोद राय, नगर थाना पर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, मुफस्सिल थाना पर विक्रम आचार्या, महिला थाना पर थानाध्यक्ष नीलिमा कुमारी, जिला पुलिस ऐसोसिएशन कार्यालय पर विरेंद्र सिंह, मेंस एसोसिएशन पर मुकेश यादव, प्रेस क्लब पर जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने, जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय पर अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने झंडोत्तोलन किया।

loksabha election banner

जिला जज ने व्यवहार न्यायालय पर लहराया तिरंगा

समस्तीपुर, संस : स्थानीय व्यवहार न्यायालय प्रांगण और लोक अदालत परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने ध्वजारोहण किया। वहीं दूसरी ओर जिला वकील संघ के प्रांगण में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश प्रसार सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के प्रांगण में अधिवक्ता सह पीपी हेमेंद्र प्रसाद यादव, जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्य उर्मिला कुमारी गुप्ता, मुंशीखाना में जिला लिपिक संघ के अध्यक्ष रामनंदन सिंह ने झंडोत्तोलन किया। सतत विकास व मुस्कान के साथ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की प्रतिबद्धता

जासं, समस्तीपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने झंडोत्तोलन किया। समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि हमें गर्व है कि हम भारत की जीवन रेखा, भारतीय रेल के सदस्य हैं। जो देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। सतत विकास एवं मुस्कान के साथ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की प्रतिबद्धता का समस्तीपुर मंडल बिना किसी अवरोध के निर्वहन करते हुए इस वित्तीय वर्ष में कई महत्वपूर्ण एवं लोक कल्याणकारी उपलब्धियां हासिल की है। डीआरएम ने रेलवे बोर्ड द्वारा प्रकाशित इंडियन रेलवेज पत्रिका का लोकार्पण किया। मौके पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बिरेंद्र कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त अंशुमान राम त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) अनिल प्रकाश आदि उपस्थित रहे। रेलवे चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल का वितरण

महिला कल्याण संगठन कार्यालय, स्काउट डेन कार्यालय, ज्ञानोदय विद्या मंदिर में ध्वजारोहण महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा कल्पना माहेश्वरी ने किया। साथ ही रेलवे चिकित्सालय में रोगियों के बीच फल का वितरण किया गया। ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसिएशन कार्यालय में मंडल मंत्री लाल बाबू राम ने ध्वजारोहण किया। रेल डीएसपी कार्यालय पर स्मिता जैन, जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. सियाराम झा ने झंडोत्तोलन किया।

पार्टी कार्यालयों पर भी हुआ झंडोत्तोलन

लोहिया आश्रम स्थित जदयू कार्यालय पर संस्थापक डॉ. दुर्गेश राय, भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामसुमरन सिंह, राजद कार्यालय पर विनोद राय, कांग्रेस कार्यालय पर अबू तमीम, युवा कांग्रेस कार्यालय पर अकलाकुर रहमान सिद्दिकी, ऑल इंडिया ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन कार्यालय में मंडल सचिव सुमन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। शहर के गोला चौक स्थित कार्यालय में भाजपा अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी सह पार्षद प्रदीप साह शिवे ने, अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा ने सोनवर्षा चौक स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह ने, एसएमआरसीके कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. विनय कुमार ने झंडोत्तोलन किया। जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.