Move to Jagran APP

आशीष बने समस्तीपुर कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को मतगणना हुई। जिले के 12 में से 11 कॉलेजों में रविवार को मतदान कराया गया था। इसमें शहर के भी चार कॉलेज शामिल हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 12:42 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 12:42 AM (IST)
आशीष बने समस्तीपुर कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष
आशीष बने समस्तीपुर कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष

समस्तीपुर । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर सोमवार को मतगणना हुई। जिले के 12 में से 11 कॉलेजों में रविवार को मतदान कराया गया था। इसमें शहर के भी चार कॉलेज शामिल हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर, आरएनएआर कॉलेज, वीमेंस कॉलेज एवं बीआरबी कॉलेज में मतों की गिनती हुई। सुरक्षा कारणों से सिर्फ प्रत्याशियों को ही मतगणना के दौरान कॉलेज के अंदर जाने की इजाजत दी गई थी। बाकी छात्र कॉलेज के बाहर प्रतीक्षा करते रहे। विभिन्न छात्र संगठनों ने भी अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चत करने को लेकर हर संभव कोशिश की थी। इस वजह से विभिन्न छात्र संगठनों के नेता भी कॉलेज पर जमे हुए थे।

loksabha election banner

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में छात्र संघ चुनाव की हुई मतगणना में आशीष कुमार अध्यक्ष पद पर विजयी हुए। उन्हें 420 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आरती कुमारी को 376 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर सामा कुमारी विजयी रही। उसे 480 मत मिले जबकि उनके निकटत प्रतिद्वंदी शरद कुमार यादव को 431 मत मिले। महासचिव पद पर अभिषेक कुमार जीते। उन्हें 440 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बंधु कुमार को 363 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर दिव्या कुमारी विजयी रही। उसे 521 मत मिले जबकि उसकी प्रतिद्वंदी हेमंत कुमार को 385 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर लल्लू कुमार जीते। उन्हें 430 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी निभा कुमारी को 386 मत प्राप्त हुए। काउंसिल मेंबर के पद पर रंजीत कुमार यादव, सत्यम कुमार, अरुण आदित्य रमण जी, अविनाश कुमार बीएससी- पार्ट वन, आशिफ इकबाल, चंदन कुमार, राजीव कुमार झा एवं आनंद कुमार विजयी रहे। जबकि अविनाश कुमार पार्ट-2, सुमनदेव कुमार, कृष्ण कुमार, प्रभात कुमार पासवान, सुबोध कुमार राय, अमरेश कुमार एवं भरत कुमार पराजित हो गए। मौके पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीना प्रसाद, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रभात कुमार, अध्यक्ष डॉ.एसएन तिवारी, डॉ. मो. आलमगीर, डॉ. अभय कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

---------------------

प्रिस बने आरएनएआर कॉलेज के अध्यक्ष

आरएनएआर कॉलेज में हुई मतगणना में छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर प्रिस कुमार निर्वाचित हुए। उन्हें 202 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 154 मत। उपाध्यक्ष पद पर आदित्य कुमार जीते। उन्हें 187 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 157 मत। महासचिव पद पर आदित्य राज जीते। उन्हे 212 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 137 मिले। संयुक्त सचिव पद पर शिवम कुमार निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर रौशन आनंद चुने गए। उन्हें 192 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी को 163 मत मिले। काउंसिल मेम्बर पद पर अभिषेक कुमार पार्ट-1, अभिषेक कुमार पार्ट-2, कौशल झा, केशव कुमार एवं नेहा कुमारी विजयी हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भोला चौरसिया ने यह जानकारी दी। जूली महिला कॉलेज की अध्यक्ष, अर्चना उपाध्यक्ष

महिला महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई मतगणना में जूली कुमारी अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई। उसे 156 मत मिले। जबकि उसकी प्रतिद्वंदी अनीषा राज को 74 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर अर्चना कुमारी निर्विरोध चुनी गई। महासचिव पद पर रूपा मिश्रा विजयी रहीं। उसे 161 मत मिले जबकि उसकी प्रतिद्वंदी पल्लवी कुमारी को 121 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर चंदा रानी विजयी हुई। उसे 187 मत मिले। जबकि, उसकी प्रतिद्वंद्वी प्रियम कुमारी को 100 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर निवेदिता कुमारी विजयी रही। उसे 132 मत मिले जबकि उसके प्रतिद्वंदी नगमा खातून को 89 मत मिले। काउंसिल मेंबर पद पर आरुषि कुमारी, नेमत परवीन, पूनम कुमारी एवं सुचित्रा कुमारी विजयी रही। जबकि सरस्वती कुमारी, पल्लवी जोशी, संध्या राज, शिखा एवं श्वेता कुमारी पराजित हो गई। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शंभू प्रसाद यादव ने दी।

------------------------

रोशन बने बीआरबी कॉलेज के अध्यक्ष, विवेक सिन्हा महासचिव

बीआरबी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में रोशन कुमार अध्यक्ष चुने गए। वहीं आदर्श आनंद उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। महासचिव पद पर विवेक सिन्हा निर्वाचित हुए। जबकि संयुक्त सचिव पद पर सोनाली कुमारी एवं कोषाध्यक्ष पद पर पिटू कुमार चुने गए। कांउसिल मेंबर पद के लिए अंशु कुमार, धीरज कुमार, प्रशांत झा, रानी प्रियदर्शिनी, नीतीश कुमार सिंह, मनीष कुमार, बाजीराव सिघम, रंधीर कुमार, राहुल कुमार सिंह एवं सुप्रिया रंजन चुनी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.