Move to Jagran APP

आरबी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष बने आलोक

दलसिंहसराय स्थित आरबी कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव की मतगणना हुई। इसके बाद परिणाम की घोषणा की गई। परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद से आलोक कुमार 770 मत पाकर विजयी घोषित किए गए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 12:56 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 06:16 AM (IST)
आरबी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष बने आलोक
आरबी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष बने आलोक

समस्तीपुर । दलसिंहसराय स्थित आरबी कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव की मतगणना हुई। इसके बाद परिणाम की घोषणा की गई। परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद से आलोक कुमार 770 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रत्याशी अमन कुमार को 222 मत प्राप्त हुए, जबकि 59 मत अवैध पाए गए। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद पर मो. तनवीर आजाद 514 मत प्राप्त कर विजयी हुए। उनके निकटतम प्रत्याशी अंकित कुमार को 479 मत मिले। जबकि, 58 मत अवैध घोषित किए गए। महासचिव पद पर धीरज कुमार चुने गए। उन्हें 563 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक कुमार को 438 मत मिले। 50 मत अवैध घोषित हुए। संयुक्त सचिव पद पर रोहण कुमार निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर अंकित कुमार 504 मत प्राप्त हुए। जबकि, शिवानी कुमारी को 476 मत मिले। 71 मत अवैध घोषित किए गए। इसी प्रकार कॉलेज प्रतिनिधि पद के लिए अम‌र्त्य कुमार 492 मत, नवजीत कुमार 481 मत, मिटूस राम 408 मत, नीतेश कुमार 355 मत, राजवंशी कुमार 332 मत, चंदन कुमार 328 मत, सौरभ कुमार 328 मत एवं सूरज कुमार 302 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। वहीं, श्रेष्ठ वर्मा 275 मत, सोहन कुमार चौधरी 284 एवं सुमित राज को 300 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर धरम पाल, दारोगा राजा, महानंद सोरेन, अशोक यादव आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

----------------------

विकास बने एएनडी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष

शाहपुर पटोरी, संस : आचार्य नरेंद्रदेव महाविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव का नतीजा घोषित कर दिया गया है। कड़ी चौकसी के बीच हुए मतगणना में विकास कुमार बगान को महाविद्यालय छात्रसंघ का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है। विकास कुमार बगान ने विकास कुमार को 149 मतों से शिकस्त दी। विकास कुमार बगान को 360 मत हासिल हुए। वहीं, विकास कुमार को 211 मत हासिल हुआ। उपाध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार ने अंकित कुमार को 97 वोट से पराजित किया। दीपक कुमार को कुल 396 मत हासिल हुए, जबकि अंकित को 299 मत हासिल हुए। सचिव पद के लिए कंचन कुमार ने रवींद्र कुमार को 36 मतों से पराजित कर दिया। कोषाध्यक्ष पद के लिए ऋषि कुमार ने जूली कुमारी को 33 मतों से पराजित किया। वहीं, संयुक्त सचिव पद के लिए विष्णु कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। विष्णु कुमार ने आशुतोष कुमार को 138 मतों से पराजित किया। सोमवार को आयोजित इस मतगणना में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। एसडीओ मो. शफीक के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पूरी मतगणना तक डटे रहे और परिसर के बाहर तथा परिसर के भीतर काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। मौके पर बीडीओ नवकंज कुमार, सीओ चंदन कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी मौजूद थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी ने छात्रसंघ के विजयी सदस्यों को प्रमाण-पत्र दिया तथा शपथ दिलाई। इधर, एआइएसएफ के नेताओं ने अपने दल के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है तथा कहा है कि इनके नेतृत्व में महाविद्यालय के अंदर शैक्षणिक माहौल कायम हो सकेगा तथा छात्रों को उनका हक मिल सकेगा। बधाई देने वालों में आइएसएफ के नेता अजय कुमार, अविनाश कुमार, सुधीर कुमार आदि के नाम शामिल हैं।

------------------

अंकित बने एलकेवीडी कॉलेज के अध्यक्ष

ताजपुर, संस : स्थानीय डॉ. एलकेवीडी कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने बाजी मारी। लगभग सभी सीटों पर अभाविप के उम्मीदवार विजयी रहे। अध्यक्ष के रूप में अंकित कुमार, उपाध्यक्ष पद पर मो. इस्तेहाक, कोषाध्यक्ष सपना कुमारी विजयी घोषित की गई। अध्यक्ष अंकित कुमार को कुल 658 वोट मिले। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी मो. जावेद अकरम को 401 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर मो. इस्तेहाक को 572 मिले। वहीं, प्रतिद्वंदी मो. जावेद को 473 वोट मिले। कोषाध्यक्ष पद की उम्मीदवार सपना कुमारी को 623 मत मिले। वहीं, तब्बसुम को 416 वोट मिले। चुनाव का नतीजा घोषित होते ही कॉलेज के बाहर छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। विजयी छात्रों के कॉलेज से बाहर निकलते ही फूलों की माला से लाद दिया गया। नारा लगाते हुए जुलूस निकाला गया जो थाना मोड़, हॉस्पीटल चौक, राजधानी चौक होते हुए अबब्करपुर चली गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ताजपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार एवं बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार पूरे दल-बल के साथ मौजूद थे।

----------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.