Move to Jagran APP

रोसड़ा प्रखंड में सभी पैक्सों का चुनाव परिणाम घोषित

रोसड़ा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Dec 2019 01:21 AM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 01:21 AM (IST)
रोसड़ा प्रखंड में सभी पैक्सों का चुनाव परिणाम घोषित
रोसड़ा प्रखंड में सभी पैक्सों का चुनाव परिणाम घोषित

समस्तीपुर । रोसड़ा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को पैक्स चुनाव का मतगणना कार्य संपन्न हुआ। पूरे दिन चली मतगणना के बीच जगह-जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं, एसडीपीओ शहरयार अख्तर तथा थानाध्यक्ष अमित कुमार भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। प्राधिकार द्वारा प्रतिनियुक्त चुनाव प्रेक्षक धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में 14 टेबल पर संपन्न हुए 40 मतदान केंद्रों के मतगणना के पश्चात निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ महताब अंसारी द्वारा सभी विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र सौंपा गया। मौके पर दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार दल बल के साथ पूरे दिन चौकस रहे।

loksabha election banner

पैक्स अध्यक्ष के घोषित परिणाम पर नजर डालें तो चकताथ पश्चिम पंचायत में अध्यक्ष पद पर विनय कुमार सिंह को 526 आनंद कुमार सिंह को 136 तथा सुंदरम सूर्यवंशी को 55 मत प्राप्त हुए। वहीं, चकथात पूरब में विजय कुमार महतो को 355 तथा मोहम्मद सलमान सिद्दीकी को 274 मत मिले। ठाहर बसढ़ीया में मुकेश कुमार को 354 उपक चौधरी को 177 मत, मोतीपुर में महताब खान को 195, प्रभात कुमार को 154, शहजाद खान को 87 तथा ललित दास को 74 मत प्राप्त हुए। जहांगीरपुर दक्षिण पंचायत में निरंजना देवी को 305 तथा विनोद सिंह को 208 मत मिले। भिरहा पश्चिम पंचायत में मीरा देवी को 448 तथा विभाकर राय को 258 मत मिले। मो. नगर पश्चिम में शंकर महतो को 448 एवं सुनील कुमार को 136 मत तथा मोनगर पूरब में वंशीधर को 668 एवं ललन कुमार यादव को 110 मत प्राप्त हुए। रहुआ पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दीपक कुमार सहनी को 412 तथा अनीता देवी को 275 मत मिले। इसी प्रकार भरवारी पंचायत में पवन कुमार यादव को 783 तथा रवींद्र कुमार झा को 227 मत मिले। सोनूपुर उत्तर में रामबाबू यादव को 420 तथा राम स्वार्थ यादव को 352 मत मिले। वहीं, सोनपुर दक्षिण में सुरेश कुमार यादव को 648 तथा बिदेश्वरी साहनी को 171 मत प्राप्त हुए, जबकि भिरहा पूरब में विजय कुमार भूषण को 371 और अमित कुमार को 287 मत मिले। जहांगीरपुर दक्षिण में संजय कुमार सिंह को 340 एवं तेज नारायण सिंह को 189 मत प्राप्त हुआ। भिरहा दक्षिणी पंचायत में भीष्म कुमार राय को 1044 तथा रामाधार महतो को 625 मत मिले। इन विजयी उम्मीदवारों में कई निवर्तमान अध्यक्ष शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.