Move to Jagran APP

समस्तीपुर में 4.22 लाख लोग कोरोनारोधी टीका से वंचित, लाभुकों को तलाश रहा महकमा

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। प्रशासनिक स्तर पर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। टीकाकरण से सभी लोगों को जल्द से जल्द आच्छादित करने की कोशिश जारी है। बावजूद कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब तक उदासीन बने हैं। यह उदासीनता परिवार और समाज पर भारी पड़ सकती है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 01:02 AM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 01:02 AM (IST)
समस्तीपुर में 4.22 लाख लोग कोरोनारोधी टीका से वंचित, लाभुकों को तलाश रहा महकमा
समस्तीपुर में 4.22 लाख लोग कोरोनारोधी टीका से वंचित, लाभुकों को तलाश रहा महकमा

समस्तीपुर । कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। प्रशासनिक स्तर पर एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। टीकाकरण से सभी लोगों को जल्द से जल्द आच्छादित करने की कोशिश जारी है। बावजूद कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अब तक उदासीन बने हैं। यह उदासीनता परिवार और समाज पर भारी पड़ सकती है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सोमवार तक चार लाख 22 हजार 27 लाभुकों ने कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज नहीं ली है। दूसरी डोज की निर्धारित तिथि समाप्त हो रही है, लेकिन लोग टीका लगवाने आगे नहीं आ रहे हैं। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग लाभुकों को ढूंढ़ने की कवायद में भी लगा है। स्वास्थ्य विभाग के अपडेट के मुताबिक जिले में अब तक कुल 32 लाख 73 हजार 56 डोज वैक्सीन की खपत हुई है। इसमें 21 लाख 86 हजार 299 लोगों ने प्रथम डोज की वैक्सीन ली। इसमें से अब तक 10 लाख 86 हजार 757 ने दूसरी डोज की वैक्सीन ली। सदर प्रखंड में सबसे अधिक ड्यू लाभार्थी

सदर प्रखंड में दूसरा टीका लेने वाले लाभार्थियों की ड्यू संख्या सबसे अधिक है। दूसरा नंबर उजियारपुर का आता है। समस्तीपुर सदर में 49 हजार 931 तथा उजियारपुर में 28 हजार 555 लाभार्थियों की दूसरी डोज ड्यू है।

------------------

निर्धारित अवधि में दूसरी डोज लेने पर लकी ड्रा शुरू

दूसरी डोज के लाभुकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फोन कर सेंटर पर बुलाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही निर्धारित अवधि में वैक्सीन लेने वालों को लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कृत करने की भी योजना बनी है, कितु समस्या यह है कि फोन करने वाले कर्मियों की संख्या कैसे पूरी की जाए। अगर सौ फोन काल प्रति कर्मी की गणना करें तो 22 सौ कर्मियों की आवश्यकता होगी। 100 कर्मी हर दिन सौ काल करे तब भी 22 दिन लगेंगे। इसके अलावा फोन बंद आने की भी शिकायत मिल रही है।

-----------------------

दूसरी डोज के ड्यू लाभार्थी प्रखंडवार प्रखंड संख्या

विभूतिपुर 25009

बिथान 12647

दलसिंहसराय 24007

हसनपुर 18808

कल्याणपुर 23733

खानपुर 13813

मोहनपुर 14929

मोहिउद्दीननगर 21781

मोरवा 21110

पटोरी 19830

पूसा 18308

रोसड़ा 22743

समस्तीपुर 49931

सरायरंजन 17565

शिवाजीनगर 13026

सिघिया 22126

ताजपुर 18165

उजियारपुर 28555

विद्यापतिनगर 14123

वारिसनगर 21818


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.