Move to Jagran APP

इंटर की परीक्षा में 1058 परीक्षार्थी अनुपस्थित

इंटरमीडिएट परीक्षा शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल 22852 परीक्षार्थियों में 22408 ही उपस्थित हुए। जबकि 444 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 30663 परीक्षार्थियों में 30049 उपस्थित हुए। इसमें मात्र 614 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 07 Feb 2020 10:58 PM (IST)Updated: Fri, 07 Feb 2020 10:58 PM (IST)
इंटर की परीक्षा में 1058 परीक्षार्थी अनुपस्थित
इंटर की परीक्षा में 1058 परीक्षार्थी अनुपस्थित

समस्तीपुर । इंटरमीडिएट परीक्षा शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल 22,852 परीक्षार्थियों में 22,408 ही उपस्थित हुए। जबकि, 444 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 30,663 परीक्षार्थियों में 30,049 उपस्थित हुए। इसमें मात्र 614 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रथम पाली में समस्तीपुर अनुमंडल में 18,860 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इसमें 18,478 उपस्थित व 382 अनुपस्थित रहे। दलसिंहसराय अनुमंडल के परीक्षा केंद्रों में 651 में 642 उपस्थित व नौ अनुपस्थित रहे। पटोरी अनुमंडल के परीक्षा केंद्र पर 1618 में 1596 उपस्थित व 22 अनुपस्थित रहे। रोसड़ा अनुमंडल के परीक्षा केंद्र पर 1723 में 1692 उपस्थित एवं 31 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में समस्तीपुर अनुमंडल में 25,036 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इसमें 24,517 उपस्थित व 519 अनुपस्थित रहे। दलसिंहसराय अनुमंडल में 1028 में 1009 उपस्थित एवं 19 अनुपस्थित रहे। पटोरी अनुमंडल के परीक्षा केंद्र पर 2177 में 2146 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 31 अनुपस्थित रहे। रोसड़ा अनुमंडल के परीक्षा केंद्र पर 2422 में 2377 उपस्थित एवं 45 अनुपस्थित रहे। पूरी जांच के बाद मिला केंद्र में प्रवेश

loksabha election banner

कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए परीक्षार्थियों की पूरी जांच की गई। परीक्षार्थियों को तीन लेयर जांच से गुजरना पड़ा। इस दौरान बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल के नेतृत्व में जूता पहन कर आए परीक्षार्थियों को जूता-मोजा खुलवाकर जांच किया गया। जबकि कक्ष में पहुंचने से पूर्व केंद्राधीक्षक द्वारा जांच पड़ताल से संतुष्ट होने के बाद परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति दी गई। वहीं परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका देने से पूर्व जांच करते हुए चीट पूर्जा नहीं रखने और कदाचार न करने की हिदायत दी गई। भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने की मशक्कत

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों और अभिभावकों को जमावड़ा होने पर पुलिस को भीड़ नियंत्रण के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रथम पाली की परीक्षा समाप्ति के साथ ही परीक्षार्थियों के निकलने पर काशीपुर चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसको लेकर पुलिस टीम ने मशक्कत के उपरांत भीड़ को नियंत्रण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.