Move to Jagran APP

मन की तरंगों का लय हो जाना है योग

सहरसा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न संस्थाओं अलग- अलग योगासन, संगोष्ठी आदि कार्यक्र

By Edited By: Published: Tue, 21 Jun 2016 06:57 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jun 2016 06:57 PM (IST)
मन की तरंगों का लय हो जाना है योग

सहरसा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभिन्न संस्थाओं अलग- अलग योगासन, संगोष्ठी आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योग के महत्व से परिचय कराया। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय, गायत्री शक्तिपीठ, एमएलटी कॉलेज, सर्वनारायण ¨सह कॉलेज एवं निरंजनानंद योग समिति द्वारा अगल- अलग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

loksabha election banner

गायत्री शक्तिपीठ में देव संस्कृति विवि शांतिकुंज के आये योग गुरु रोशन कुमार ने प्रज्ञा योग के 16 स्टेप को स्वयं दर्शाते हुए उपस्थित लोगों को योग कराया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मन की तरंगों का लय हो जाना योग है। मौके पर केदारनाथ टेकरीवाल, ललन कुमार ¨सह, हरेकृष्ण साह, दिनेश दिनकर, श्यामानंद लाल दास आदि मौजूद रहे। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय में योग का जीवन में महत्व विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। विख्यात शल्य चिकित्सक डा. गोपाल शरण ¨सह ने मुख्य अतिथि के रुप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। संबोधित करते हुए श्री ¨सह ने कहा कि योग के द्वारा संयमित जीवन जीते हुए बहुत प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। रमेश झा महिला कॉलेज के प्राध्यापक डा. अखिलेश ठाकुर ने कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरुरी है। आज के भागमभाग भरे जिदंगी में दबाव से मुक्ति के लिए योग आवश्यक है। योग विशेषज्ञ डा. एससी झा समेत अन्य वक्ताओं ने भी योग के महत्व पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय निदेशक शंभुशरण ¨सह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राजनीति, जाति एवं धर्म के चश्मे से योग को नहीं देखा जा सकता। योग एक जीवन पद्धति है। सहायक क्षेत्रीय निदेशक डा. मो. सफदरे आजम ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एमएलटी कॉलेज में 17 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एमएलटी कॉलेज, सर्वनारायण ¨सह कॉलेज, आरएम कॉलेज, बीएसएस कॉलेज सुपौल, सोनवर्षा कॉलेज, मनोहर उच्च विद्यालय, कलावती उच्च विद्यालय बनगांव, विलियम हाईस्कूल के लगभग नौ सौ कैडेट व स्थानीय शिक्षक- कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का उदघाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. केपी यादव ने किया और योग के महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर आरएम कॉलेज के प्राचार्य डा. पीसी खां, सर्वनारायण ¨सह कॉलेज की लालपरी देवी, राधेश्वर झा, मेजर पीके ¨सह, मदन मोहन ¨सह, चीफ आफिसर डा. केबीझा, मनोरंजन ¨सह आदि मौजूद रहे। निरंजनानंद योग समिति गौतमनगर में रामसुन्दर साहा व द्विजेन्द्र नारायण ¨सह व अर्जुन चौधरी के संयोकत्व में, आरपीएफ पोस्ट में सब इंसपेक्टर रमेश कुमार के संयोजन में रेड क्रास में भारत विकास परिषद द्वारा डा. पी भास्कर व सूर्यनारायण स्वामी के संयोकत्व योग शिविर आयोजित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.