Move to Jagran APP

जीवन में भोजन की तरह खेल भी जरूरी

सहरसा। रविवार को सर्व नारायण ¨सह राम कुमार ¨सह महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Nov 2018 12:42 AM (IST)Updated: Mon, 19 Nov 2018 12:42 AM (IST)
जीवन में भोजन की तरह खेल भी जरूरी
जीवन में भोजन की तरह खेल भी जरूरी

सहरसा। रविवार को सर्व नारायण ¨सह राम कुमार ¨सह महाविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स पुरुष व महिला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का उद्घाटन भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन कर एवं खिलाड़ी को जलता हुआ मशाल प्रदान कर किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जीवन में खेल जरूरी है। खेल से बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना ज्यादा ही विकसित होती है। इससे एक खेल का माहौल बनता है और खिलाड़ी को आगे जाने का अवसर मिलता है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कहा कि वे अपने-अपने कॉलेजों में वार्षिक खेलकूद का आयोजन करें। जिससे कॉलेज के अच्छे खिलाडि़यों को आगे जाने का मौका मिल सकें। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. अबुल फजल ने कहा कि जितना ¨जदगी के लिए भोजन जरूरी है उतना ही सेहत के लिए भी जरूरी है। ठीक उसी तरह अच्छी सेहत के लिए खेल में अभिरूचि रखना भी आवश्यक हो गया है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उप सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने खिलाडियों से खेल भावना की तरह खेल में अच्छे प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सफल खिलाडियों को आगामी 6-9 दिसंबर 18 को गया मगध विश्वविद्यालय में आयोजित एकलव्य प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। कॉलेज के प्राचार्य डा. अनन्त कुमार ¨सह ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए आयोजन की सार्थकता पर प्रकाश डाला। डॉ. विनोद कुमार ¨सह के संचालन में आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथियों को शॉल व माला एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह को पूर्व प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार ¨सह, प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. कमलेश कुमार ¨सह, क्रीडा अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार ¨सह, मेजर पीके ¨सह, डॉ.नरेन्द्र यादव, प्रो. मोख्तार आलम, पीटीआई कमलनाथ ठाकुर आदि ने संबोधित किया। वहीं आयोजन में चयन समिति सदस्य रेवती रमण झा, टीम मैनेजर डा अभय कुमार, चन्द्रशेखर अधिकारी, मनोरंजन कुमार ¨सह, रामकृष्ण यादव, विजय कुमार विमल, शंभू कुमार, ले. गौतम कुमार, अंशु कुमार मिश्र, रत्नेश झा, अखिलेश्वर प्रसाद ¨सह, ब्रह्मदेव कामत, देवकान्त ¨सह, दिलीप कुमार ¨सह, राजेन्द्र ¨सह, अमरेन्द्र कुमार ¨सह, कमल कुमार ठाकुर आदि ने सहयोग किया। 800 मीटर दौड़ में मधेपुरा रहा प्रथम तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन 800 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में प्रथम पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा के सूरज कुमार, द्वितीय टीपी कॉलेज मधेपुरा के अनुरंजन कुमार, तृतीय पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के अंजार आलम एवं महिला वर्ग में प्रथम मधेपुरा कालेज मधेपुरा की सुमन भारती, द्वितीय सर्व नारायण ¨सह राम कुमार ¨सह महाविद्यालय की अमृता कुमारी एवं तृतीय पायल कुमारी रही। प्रतियोगिता में बीएनएमभी कालेज, मधेपुरा, टीपी कॉलेज, मधेपुरा, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा, एमएलटी सहरसा कॉलेज, राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय, रमेश झा महिला महाविद्यालय, सर्व नारायण ¨सह राम कुमार ¨सह महाविद्यालय, एनएचएम कॉलेज सोनवर्षा, सहरसा के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। खेल का समापन 20 नवंबर को किया जाएगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.