Move to Jagran APP

24 विभागों के कर्मियों के वेतन पर लगी रोक

सहरसा। चल-अचल संपत्ति का विवरण हेतु कर्मियों की सूची नहीं उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी शैल

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 07:20 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 07:20 PM (IST)
24 विभागों के कर्मियों के वेतन पर लगी रोक
24 विभागों के कर्मियों के वेतन पर लगी रोक

सहरसा। चल-अचल संपत्ति का विवरण हेतु कर्मियों की सूची नहीं उपलब्ध कराने पर जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने बुधवार को 24 विभागों के दर्जनों कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी। वहीं, अगले 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण के साथ कर्मियों की सूची मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक, राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के आलोक में सरकार ने 31 जनवरी तक चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। इसके बाबत जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से उक्त सूची निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा करने को कहा। किंतु जिला अंतर्गत संबंधित विभागों के अधिकारियों ने उक्त निर्देश को गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन 31 जनवरी से पूर्व कर्मियों की सूची जमा करने में कोताही की। इसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए 24 विभागों के कर्मियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया। जबकि शेष विभाग के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा विवरणी जमा करने संबंधी आइटी कोषांग से प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही कोषागार से फरवरी माह का विपत्र पारित होगा। कार्रवाई की जद में आए विभाीय अधिकारी :

loksabha election banner

डीएम ने 31 जनवरी तक कर्मियों की सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों में शामिल है।

बीईईओ महिषी, बीबीईईओ सहरसा सदर, प्रधानध्यापक चंडी हाई स्कूल विराटपुर, प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय सहसौल, उप निदेशक जनसम्पर्क कोसी डिविजन, सहायक श्रमायुक्त सहरसा, उप निदेशक भूजल सर्वेक्षण, उपनिदेशक राजभाषा विभाग कोसी डिविजन, उप निदेशक मूल्यांकन, क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी, सहायक निरीक्षक सामान्य निबंधन विभाग, सीओ सौर बाजार, चकबंदी पदाधिकारी, कहरा, चकबंदी पदाधिकारी सिमरीबख्तियारपुर, सर्किल आफिसर सिमरीबख्तियारपुर, बीडीओ नवहट्टा, बीडीओ सलखुआ, बीडीओ बनमा इटहरी, बीडीओ कोसी डिविजन, कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी कार्य प्रमंडल सिमरीबख्तियारपुर, अधीक्षक अभियंता कार्य अंचल सहरसा, जिला कल्याण पदाधिकारी, संयुक्त सचिव केआरटीए सहरसा डिविजन, अधीक्षण अभियंता कोसी तटबंध, सीडीपीओ सौरबाजार, सीडीपीओ सलखुआ,सीडीपीओ सोनवर्षा, सीडीपीओ महिषी, सीडीपीओ नवहट्टा और अधीक्षक शारीरिक शिक्षा के अधीनस्थ सभी कर्मियों का वेतन स्थगित कर दिया है। डीएम ने इन निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को अपने-अपने कार्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मियों की चल- अचल संपत्ति की विवरणी की सूची अपने स्पष्टीकरण के साथ 24 घंटे के अंदर जमा करने का निदेश दिया है। उन्होंने कोषागार पदाधिकारियों को इन कार्यालय के कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश दिया है। अन्य विभागों के कर्मियों को भी विवरणी जमा करने संबंधी आइटी मैनेजर के प्रमाणपत्र के आधार पर फरवरी माह का वेतन भुगतान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.