Move to Jagran APP

शरद यादव को नीतीश कुमार ने दिया धोखा: कुशवाहा

सहरसा: जिला परिषद स्थित रेनबो रिसोर्ट में सोमवार को युवा लोकतांत्रिक जनता दल का कार्यकत्र्ता

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 06:58 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 06:58 PM (IST)
शरद यादव को नीतीश कुमार ने दिया धोखा: कुशवाहा
शरद यादव को नीतीश कुमार ने दिया धोखा: कुशवाहा

सहरसा: जिला परिषद स्थित रेनबो रिसोर्ट में सोमवार को युवा लोकतांत्रिक जनता दल का कार्यकत्र्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन युवा लोजद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित कर किया। युवाध्यक्ष सह जिला पार्षद धीरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा लोजद के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एके 47 की आवाज गूंज रही है। राज्य की हालात बिगड़ गई है, प्रशासन बेलगाम हो गया। पटना में डेंगू के कारण महिला पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जब पुलिसकर्मियों ने आंदोलन किया, तो 172 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शरद यादव को नीतीश कुमार ने धोखा देने का काम किया है। उसका हिसाब कोसी की जनता जरूर लेगी। कहा कि चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी ने जो दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था उनका क्या हुआ, विदेश से कालाधन वापस आया, लोगों के खाते में 15 लाख रुपए गया इस सवाल का जबाव जनता जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि ये पूंजीपतियों की सरकार है। देश के किसान जब आंदोलन करते है तो उनपर गोली चलाई जाती है। कहा कि भाजपा के लोग देश में उन्माद फैलाने की साजिश कर रही है। हिन्दू मुस्लिम को आपस मे लड़ाकर सत्ता हथियाने का संयंत्र रचा जा रहा है। कार्यकत्र्ताओं से कहा कि 2019 का चुनाव नजदीक है संगठन को मजबूत बनाएं। अगला चुनाव कट्टरबाद बनाम उदारवाद के बीच होगा। कहा कि जिस लव-कुश के समीकरण से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 बरसों से बिहार में सरकार चला रहें है, वे कुशवाहा समाज को नीच कह रहे हैं। हम कुशवाहा समाज से आग्रह और अपील करेंगे की नीतीश कुमार के असली चेहरा को पहचानिये और जनादेश का अपमान करने वाले को पलटू जी को सत्ता से बेदखल करने का संकल्प लीजिए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए लोजद जिलाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनिक लाल मुखिया ने कहा की लोजद सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में सांसद शरद यादव हमेशा शोषित पीड़ित दलित महादलित पिछड़ों को समाज के मुख्यधारा में शामिल करने एवं उन्हें विकास और पहचान दिलाने का काम किया है। उनकी अगुवाई में दल सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है । उन्होंने कहा की सहरसा जिला हमेशा से समाजवादियों की धरती रही है। यहां से निकला संदेश ना केवल जिला और राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर दवे कुचले की आवाज बनी है। कहा कि सुशासन के सरकार में अपराध चरम पर है और सरकार के उप मुख्यमंत्री अपराधी से अपराध नहीं करने का विनती कर रहे हैं। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। सम्मेलन को पार्टी के प्रदेश महासचिव रितेश रंजन, प्रदेश महासचिव उमर हयात गुड्डू, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पटेल, धीरज गोस्वामी, रणविजय यादव, मिडिया प्रभारी राजीव पटेल, शेर अफगान मिर्जा, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल सादा, छात्र जिलाध्यक्ष शहनवाज आलम आदि ने संबोधित किया। मौके पर, कहरा अध्यक्ष आलोक कुमार यादव सत्तरकटैया अध्यक्ष शुभंकर शर्मा, नवीन राम, मानवेन्द्र ठाकुर खोखा, विकाश कुमार यादव, संजय गोप, बबन यादव, मो जाबीर, अर्जुन यादव, हसन यादव, ¨पटू यादव, छोटू कुमार, जफर आलम, तनवीर आलम, मंतोष कुमार यादव आदि ने भाग लिया। सम्मेलन से पूर्व कार्यकत्र्ताओं ने युवाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों के साथ रिफ्यूजी कॉलोनी से जुलूस निकलकर महावीर चौक, शंकर चौक, डीबी रोड होते हुए जिला परिषद पहुंचा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.