Move to Jagran APP

बिहार के शिक्षा मंत्री ने सहरसा में बोले- सबरी के झूठे बेर खाकर, राम कहलाए ईश्वर, नफरत में कुछ नहीं

सहरसा पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि समाजवाद देश को महान बनाता है। श्रीउग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि नफरत में कुछ नहीं रखा है।

By Kundan SinghEdited By: Shivam BajpaiPublished: Sat, 05 Nov 2022 10:36 AM (IST)Updated: Sat, 05 Nov 2022 10:36 AM (IST)
बिहार के शिक्षा मंत्री ने सहरसा में बोले- सबरी के झूठे बेर खाकर, राम कहलाए ईश्वर, नफरत में कुछ नहीं
कार्यक्रम को संबोधित करते बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर।

संवाद सूत्र, महिषी (सहरसा): नौवें श्रीउग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के उद्घाटन के उपरांत अतिथियों ने महोत्सव के स्मारिका का विमोचन किया। स्मारिका में जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के विद्वानों से प्राप्त आलेखों का प्रकाशन किया जाता है। बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवाद ही देश को महान बनाता है। नफरत से कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भगवान राम भी सबरी के झूठे बेर खाकर ही ईश्वर कहलाए थे। इस तरह के कई उदाहरण हमारे प्राचीन पुस्तकों में देखने को मिलते हैं।

loksabha election banner

विधायक युसूफ सलाहउद्दीन ने कारू खिरहरि स्थान पर राजकीय महोत्सव के आयोजन की मांग की। उन्होंने डेंगराही घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र की बड़ी आबादी जलजमाव से त्रस्त रहती है। विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि मंडन मिश्र के काल में यह क्षेत्र दुनिया के गिने चुने शिक्षा केंद्र के रूप में जाना जाता था ।कालातंर में कोसी के थपड़ों ने इसमें काफी कमी ला दी है। इसे फिर से उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए जाना जाए ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। कोसी तटबंध निर्माण के दौरान कोसी के दोनों तटबंधों के बीच की दूरी जो 16 किमी थी वो घटाकर आठ किमी कर दिया गया। आज भी लोग जलजमाव की बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। जिसका निदान किया जाना आवश्यक है।

  • श्रीउग्रतारा महोत्सव में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य ने स्मारिका का किया विमोचन
  • तेजस्वी ने की बिहार को एजुकेशनल हब बनाने की बात  

यह भी पढ़ें: बिहार के सहरसा में आनंद मोहन की रिहाई और तेजस्वी यादव का आगमन, बना रहा चर्चा में

महोत्सव में आए सभी अतिथियों का जिलाधिकारी आनंद शर्मा द्वारा स्वागत किया। मौके पर विधायक सोनवर्षा रत्नेश सादा, विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अशोक सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष किरण देवी, डीआइजी शिवदीप लांडे, एसपी लिपि सिंह, विनय यादव, राजद जिलाध्यक्ष डा. ताहिर सहित अन्य मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.