Move to Jagran APP

आयुष्मान भारत से महज तीन हजार लोगों का हुआ इलाज

अमरेंद्र कांत सहरसा एक अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Dec 2021 06:08 PM (IST)Updated: Fri, 24 Dec 2021 06:08 PM (IST)
आयुष्मान भारत से महज तीन हजार लोगों का हुआ इलाज
आयुष्मान भारत से महज तीन हजार लोगों का हुआ इलाज

अमरेंद्र कांत, सहरसा

loksabha election banner

एक अप्रैल 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत की गई। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाना है, परंतु जिले में योजना गति नहीं पकड़ सकी है। अबतक नौ लाख 26 हजार लोगों को कार्ड नहीं मिल पाया है। जबकि इस कार्ड से महज तीन हजार 64 लोगों का इलाज हो सका है।

----

योजना की स्थिति

---

इस योजना के तहत जिले के 11 लाख 33 हजार 566 लोगों को आच्छादित किया जाना था। अबतक दो लाख सात हजार 242 लोगों को कार्ड उपलब्ध हो सका है। जबकि नौ लाख 26 हजार 324 लोग कार्ड से वंचित हैं। जबकि इस योजना के तहत आच्छादित होने वाले लोग अगर बीमार होंगे तो उनके अस्पताल ही नहीं आने जाने का खर्च भी सरकार वहन करेगी।

----

इलाज के अभाव में परेशान हैं लोग

----

बलवा की गीता देवी का नाम कार्ड की सूची में है। लेकिन कार्ड नहीं बन सका है। उन्होंने बताया कि पुत्र को चिकित्सक ने आपरेशन की सलाह दी है। पैसे के अभाव में इलाज नहीं हो पा रहा है। कार्ड बन जाने से इलाज कराने में आसानी होती। कहरा के विपिन कुमार ने बताया कि उनका भी कार्ड नहीं बन पाया है। जबकि उनका नाम शामिल था। कई बार कार्ड बनाने गये लेकिन विभिन्न कागजात की मांग किये जाने के कारण कार्ड नहीं बन सका। पत्नी को इलाज कराना है। पैसे की कमी है। कार्ड बनने से इलाज संभव हो पाता।

----

जिले की स्थिति

----

प्रखंड- कुल लाभार्थी- कितने को मिला कार्ड- कार्ड से वंचित- कितने का हुआ इलाज

बनमा ईटहरी- 73455- 10789-62666- 209

कहरा- 85907- 21192- 64715- 393

महिषी- 151096-28584- 122512-307

नवहट्टा- 110497- 20473- 90024- 305

पतरघट- 85583- 13785- 71798- 208

सलखुआ- 97880- 12966- 84914-148

सत्तरकटैया- 83861- 20839- 63022- 417

सिमरीबख्तियारपुर- 172571- 30378-142193-250

सोनवर्षा- 165686- 22095- 143591- 428

सौरबाजार- 107030- 26141- 80889- 399

-----

चार अस्पताल हैं चयनित

----

इस योजना के तहत जिला मुख्यालय स्थित चार अस्पताल चयनित हैं। इनमें सूर्या हास्पिटल, लार्ड बुद्धा मेडिकल कालेज, श्री नारायणा मेडिकल कालेज व प्रांजल श्री नर्सिंग होम शामिल हैं। इसके अलावा अभी तक अन्य नर्सिंग होम या अस्पताल का चयन नहीं किया गया है।

----

मजदूरों का भी बनेगा कार्ड

----

भवन निर्माण या किसी निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों का भी आयुष्मान भारत योजना से कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान योजना की डीआइटीएम सबा प्रवीण ने बताया कि सरकार ने मजदूरों को कार्ड बनाने की स्वीकृति दी है। जिसके लिए मजदूरों का सर्वे किया जाएगा और उन्हें भी इस योजना से आच्छादित किया जाएगा।

---

ई कार्ड निर्माण व वितरण के लिए लगातार जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाया जा रहा है। जिनका नाम शामिल हैं वो किसी भी केंद्र से अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

हेनरी टर्नर, डीपीसी, आयुष्मान भारत योजना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.