Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहरसा-अमृतसर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू, एक क्लिक में जानिए ट्रेन का रूट और शेड्यूल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:28 PM (IST)

    सहरसा से छेहरटा के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) शुरू की गई है जो यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन सुपौल निर्मली झंझारपुर और अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी जिससे यात्रियों को आरामदायक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

    Hero Image
    छेहरटा और सहरसा के बीच 20 सितंबर से चलेगी नई ट्रेन

    संवाद सूत्र, सहरसा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सुपौल-निर्मली-झंझारपुर-सकरी-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद-अंबाला कैंट-अमृतसर के रास्ते सहरसा और छेहरटा के मध्य अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा 15 सितंबर सोमवार को 05531 सहरसा-छैहरटा उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सप्ताह में एक दिन सोमवार को सहरसा से यह ट्रेन चलेगी। यह गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है। जिममें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सफर के लिये एयर स्प्रिंग बाडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, सेफ्टी के लिये फायर डिटेक्शन, टॉक-बैक यूनिट, आधुनिक प्रकाश व्यवस्था सहित उन्नत यात्रा सुविधाएं उपलब्ध हैं।

    गाड़ी संख्या 14628/14627 छेहरटा-सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन छेहरटा से 20 सितंबर से तथा सहरसा से 22 सितंबर से प्रारंभ किया जा रहा है। यह ट्रेन छेहरटा से प्रत्येक शनिवार तथा सहरसा से प्रत्येक सोमवार परिचालित की जाएगी।

    ट्रेन की टाइमिंग-शेड्यूल और रूट

    20 सितंबर से प्रत्येक शनिवार को गाड़ी संख्या 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस छेहरटा से 10.20 बजे चलकर 10.45 बजे अमृतसर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए सोमवार को 01.50 बजे नरकटियागंज, 02.30 बजे सिकटा, 02.45 बजे रक्सौल, 04.28 बजे सीतामढ़ी, 05.35 बजे शिशो, 06.33 बजे सकरी, 07.03 बजे झंझारपुर, 07.38 बजे निर्मली, 08.00 बजे सरायगढ़ एवं 08.45 बजे सुपौल रुकते हुए 10.00 बजे सुबह सहरसा पहुंचेगी।

    वहीं, 22 सितंबर 25 से प्रत्येक सोमवार को गाड़ी संख्या 14627 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से दिन के 01.00 बजे चलकर 01.33 बजे सुपौल, 02.10 बजे सरायगढ़, 02.43 बजे निर्मली, 03.28 बजे झंझारपुर, 04.20 बजे सकरी, 05.05 बजे शिशो, 07.00 बजे सीतामढ़ी, रात 10.25 बजे रक्सौल, 11.00 बजे सिकटा, मंगलवार को मध्य रात 12.25 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 02.40 बजे अमृतसर तथा अहले सुबह 03.20 बजे छेहरटा पहुंचेगी। 

    नोट- यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है।