Move to Jagran APP

बीस बदमाश को डीएम ने किया जिला बदर

सहरसा। बख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव, 2019 के अवसर पर भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन

By JagranEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 07:40 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 07:40 PM (IST)
बीस बदमाश को डीएम ने किया जिला बदर
बीस बदमाश को डीएम ने किया जिला बदर

सहरसा। बख्तियारपुर विधानसभा उप चुनाव, 2019 के अवसर पर भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सहरसा जिले के बीस असामाजिक तत्वों को उनके आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक की अवधि के लिए एसपी राकेश कुमार के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी शैलजा शर्मा ने 20 लोगों को जिला बदर कर दिया है।

loksabha election banner

आगामी विधानसभा उप चुनाव में उपरोक्त असामाजिक तत्वों द्वारा मतदाताओं को डराने धमकाने, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान डालने की संभावनाओं के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी ने यह कार्रवाई बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के सुसंगत धाराओं के तहत किया है। इनलोगों को प्रतिदिन सुबह शाम निर्धारित थाना में हाजिरी देना होगा। डीएम के आदेशानुसार सलखुआ थानाक्षेत्र के कोपरिया निवासी रणवीर यादव खगड़िया जिले के मानसी में, सलखुआ थाना के माठा निवासी रणवीर यादव खगड़िया सदर थाना, महिषी थानाक्षेत्र के महपुरा निवासी शंभू खिरहर व झाड़ा निवासी ठीठर पासवान को दरभंगा जिले के जमालपुर, सलखुआ थानाक्षेत्र के टेंगराहा निवासी बंदर उर्फ धर्मेन्द्र यादव व गुलाब शर्मा को सुपौल सदर थाना, सलखुआ गोठ निवासी दिलीप यादव को मधेपुरा सदर थाना व कबीरपुर निवासी साजो चौधरी को मुरलीगंज थाना, सिमरीबख्तियारपुर थानाक्षेत्र के शैली टोला निवासी रामकलेश साह को खगड़िया जिले के मानसी, बलथी निवासी अजय सिंह को मुरलीगंज,शैनी टोला निवासी मुकेश यादव को खगड़िया जिले के मानसी और ऐनी निवासी छोटू सिंह को दरभंगा सदर थाना में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने सिमरीबख्तियारपुर थानाक्षेत्र के सकरौली निवासी शुक्ला यादव को आलमनगर, सलखुआ थाना क्षेत्र के चानन निवासी बिपीन यादव को बिहारीगंज, बेलाही निवासी रामानंद यादव को मानसी, सिमरीबख्तियारपुर थानाक्षेत्र के शैनी टोला निवासी पिटू भगत को कुमारखंड, आजाद नगरगंज निवासी मुरारी सिंह को आलमनगर, महिषी थानाक्षेत्र के सिरवार निवासी रंजीत पंजियार को बिहारीगंज, धनौजा निवासी काजल यादव को कुमारखंड और महपुरा निवासी राहुल सिंह को दरभंगा सदर थाना में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.