Move to Jagran APP

सासाराम के दो प्रखंडों के 2084 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, डेढ़ लाख मतदाता डालेंगे वोट

चौथे चरण के लिए सासाराम और तिलौथू के 21 पंचायतों में बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिग होगी। इस दौरान छ पदों जिला परिषद के सदस्य पंचायत समिति सदस्य ग्राम पंचायत के मुखिया ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम कचहरी के सरपंच तथा ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए मतदान होगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Oct 2021 09:37 PM (IST)Updated: Tue, 19 Oct 2021 09:37 PM (IST)
सासाराम के दो प्रखंडों के 2084 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, डेढ़ लाख मतदाता डालेंगे वोट
सासाराम के दो प्रखंडों के 2084 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज, डेढ़ लाख मतदाता डालेंगे वोट

जागरण संवाददाता ,सासाराम : रोहतास। चौथे चरण के लिए सासाराम और तिलौथू के 21 पंचायतों में बुधवार सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिग होगी। इस दौरान छ: पदों जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच तथा ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए मतदान होगा। इसके लिए दोनों प्रखंडों में 238 बूथों पर एक लाख 56 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे 2084 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 21 पंचायतों के 238 बूथों पर होगी वोटिग : सासाराम के दस पंचायतों के 135 बूथों पर 294 पदों के लिए वोटिग होगी तथा तिलौथू प्रखंड के 11 पंचायतों के 148 बूथों पर कुल 319 पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। एक लाख 56 हजार मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला : वोटिग के दिन दोनों प्रखंडों में एक लाख 56 हजार 146 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सासाराम प्रखंड में 40365 पुरुष तथा 36342 महिला मतदाता तथा तिलौथू प्रखंड में 41467 पुरुष और 37967 महिला मतदाता वोट देकर अपने पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे। 2034 मतदान कर्मी तैनात : मतदान कार्य के लिए 2034 कर्मी लगाए गए हैं। सासाराम प्रखंड में 894 पोलिग पर्सनल तथा 77 पीसीसीपी की ड्यूटी लगाई गई है। तिलौथू प्रखंड में मतदान के लिए 978 पोलिग पर्सनल तथा 85 पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

loksabha election banner

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एक नजर में : प्रखंड -सासाराम पद नाम संख्या चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी जिला परिषद 02 13

बीडीसी 12 62

मुखिया 10 91

सरपंच 10 63

वार्ड सदस्य 10 550

पंच 130 193

पंचायत : 10

कुल पद : 294

बूथ : 135

कुल मतदाता : 76708

पुरुष मतदाता : 40365

महिला मतदाता : 36342

प्रखंड -तिलौथू पद नाम संख्या चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी जिला परिषद 01 08 बीडीसी 14 91 मुखिया 11 84 सरपंच 11 60 वार्ड सदस्य 141 654 पंच 141 215 पंचायत : 11 कुल पद : 319 बूथ : 148 कुल मतदाता : 79438 पुरुष मतदाता : 41467 महिला मतदाता : 37967

मतदान : 20 अक्टूबर मतगणना : 22 अक्टूबर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.