Move to Jagran APP

बंद के समर्थन में दिखी सवर्ण-पिछड़ा वर्ग की एकता

संवाद सूत्र, तिलौथू : रोहतास। आरक्षण अध्यादेश के विरोध में बृहस्पतिवार को तिलौथू स्थित पुरा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 11:07 PM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 11:07 PM (IST)
बंद के समर्थन में दिखी सवर्ण-पिछड़ा वर्ग की एकता
बंद के समर्थन में दिखी सवर्ण-पिछड़ा वर्ग की एकता

संवाद सूत्र, तिलौथू : रोहतास। आरक्षण अध्यादेश के विरोध में बृहस्पतिवार को तिलौथू स्थित पुरानी थाना चौक के समीप स्वर्णकारों ने डेहरी-तिलौथू राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच टू सी को घंटों जाम रखा। जिससे दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। चक्का जाम सुबह नौ बजे से एक बजे दिन तक रहा। इस दौरान बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। चक्का जाम में पचवन विकास मोर्चा के संयोजक चुनचुन ¨सह, कुमार दयानंद ¨सह उर्फ डब्लू ¨सह, चंदन ¨सह, विकास चौहान, संतोष शुक्ला, धीरज मिश्रा, नीरज मिश्रा, दीपक मिश्रा सहित अन्य स्वर्णकार भी शामिल थे।

prime article banner

नौहट्टा में भी बंद समर्थकों ने नौहट्टा- टीपा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर सवर्ण सेना व ओबीसी के लोगों ने यातायात ठप कर दिया। कहा कि केंद्र सरकार ने अत्यचार को बढ़ावा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के विरोध में कानून लाकर गलत फैसला किया है। एससी, एसटी काला कानून के खिलाफ लोगों ने बंदी कर सरकार विरोधी नारा लगाए। कहा कि एससी एसटी एक्ट संशोधन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। जब तक भारत सरकार अध्यादेश वापस नही लेती आगे भी लड़ाई लड़ी जाएगी। थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद ने पुलिस बल को जगह जगह तैनात किए हुए थे। मौके पर सत्येंद्र दुबे, ज्ञानेंद्र दुबे, बलराम ¨सह, दीपक चौबे, श्री राम दुबे,श्रीराम ¨सह, ददन मिश्रा, लालबंदे तिवारी, अजित मिश्रा, मनीष ¨सह, अमित मिश्रा, गुड्डू ¨सह, मुकेश मिश्रा, नंह मिश्रा, नितेश कुमार पांडेय, अमित ¨सह, आशुतोष पाठक, दिलीप तिवारी, छोटू ¨सह, चांद चौबे, नितेश कुमार ¨सह, दिलीप ¨सह, पप्पू ¨सह, उज्ज्वल कुमार दुबे, राम दुबे, नंदकुमार ¨सह, श्रीकांत कुमार, सुनील यादव, संजय दुबे, सन्नी यादव, र¨वद्र चन्द्रवंशी, सहित सैकड़ों सवर्ण व ओबीसी के लोग मौजूद थे।

वहीं अकोढ़ीगोला में स्थानीय मुख्य बाजार के गांधी आश्रम के समीप डेहरी राजपुर पथ को जाम कर दिया। कार्यकर्ता सड़क को जाम कर धरना पर बैठ गए। घंटों आवागमन को बाधित रखा। इस दौरान समर्थकों ने केंद्र सरकार व विपक्ष के नेताओं के मुर्दाबाद के नारा लगाए। बंद समर्थक केंद्र सरकार होश में आओ के नारा लगाते रहे। समर्थकों का कहना था कि एससी-एसटी एक्ट के संशोधन में सभी पार्टियां दोषी है। संसद में सभी पार्टियों ने एक स्वर से इस बिल को पास कराया था। कहना था कि इस कानून हटाया जाए नही तो अन्य समाज के लोग पार्टियों को चुनाव में सबक सिखाएंगे। बंद समर्थकों में विनय कुमार ¨सह, अर¨बद सिह, बिजय सिह, दिनेश सिह, सत्येंद्र सिह, गुंजन कुमार, सुनील सिह, भोला ¨सह, शेषनाग कुमार, बड़क सिह, अनीश सिह, पुकास कुमार, अजय ¨सह, बंटी सिह, व मनोज सिह समेत दर्जनों लोग शामिल थे। इनसेट :

सवर्णसेना ने किया राजपुर डेहरी पथ जाम :

राजपुर : रोहतास। क्षेत्र के कपसियां गांव के समीप सवर्ण सेना के लोगों ने गुरुवार को राजपुर डेहरी पथ को जाम कर भारत बंद का समर्थन किया। आंदोलनकारीयों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारत सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। आंदोलनकारीयों ने कहा की केंद्र सरकार अत्याचार को बढावा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट के विरोध में कानून ला कर गलत कानून बनाया है। जिसे सवर्ण समाज कभी बर्दाश्त नही करेगा। मौके पर ब्रजेश ¨सह, लोहा ¨सह, विकास ¨सह, अमित ¨सह, मनिष, ¨प्रस मोहन, बबलु, पवन, राकी, प्रकाश ¨सह, सुरेंद्र ¨सह, दिपक सहीत अन्य उपस्थित थे। इनसेट :

भारत बंद का रोहतास में रहा व्यापक असर

रोहतास : एससी-एसटी एक्ट व आरक्षण के विरोध में भारत बंद का रोहतास में व्यापक असर देखा गया। बन्द पूरी तरह शांति पूर्ण रहा ।बन्द के दौरान सड़कों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस गश्त तेज कर दिया गया था। रोहतास प्रखंड मुख्यालय स्थित समहुता-बकनौरा गांव में बंद समर्थकों ने डेहरी-रोहतास सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बन्द हो गया। निजी विद्यालय के संचालक स्वत: अपने अपने विद्यालय बंद कर दिए थे। बंद के दौरान बैंक डाकघर सरकारी विद्यालय खुले रहे। हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात थी। रोहतास थानाध्यक्ष राकेश कुमार सशस्त्र बल के साथ क्षेत्र में गश्त लगाते रहे। बंद कराने में अनिल ¨सह, मुकेश ¨सह, धीरेंद्र ¨सह, धन्नजंय ¨सह, ¨रकू ¨सह, जयकुमार ¨सह, इंदल ¨सह,बब्लू पांडेय, नाजिर खान, घनश्याम मिश्रा, मुकेश पांडेय श्याम ¨सह समेत अन्य मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.